scorecardresearch
 

24 सितंबर 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड जगत में बुधवार 24 सितंबर 2014 को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

11:46PM महाराष्ट्र चुनावः कांग्रेस ने 118 सीटों की लिस्ट जारी की
महाराष्ट्र चुनावः कांग्रेस ने 118 सीटों की लिस्ट जारी की. इन 118 सीटों से अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित किया. दक्षिण कराड से पृथ्वीराज चव्हाण होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार.

11:06PM महाराष्ट्र चुनावः ओम माथुर से मिलकर आखिरी फैसला लेगी शिवसेना
महाराष्ट्र चुनाव में सीटों को लेकर बीजेपी-शिवसेना में फिलहाल समझौता नहीं. शिवसेना नेता ओम माथुर से मिल रहे हैं. सीटों को लेकर जल्द हो सकता है अंतिम फैसला. महाराष्ट्र चुनावः ओम माथुर से मिलकर आखिरी फैसला लेगी शिवसेना.

10:23PM दिल्लीः जेटली से मिलने साकेत के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने दिल्ली के साकेत मैक्स अस्पताल में पहुंचे.

9:45PM 151 सीटों से कम पर नहीं मानेगी शिवसेना: संजय राउत
संजय राउत ने कहा है कि 151 सीटों से कम पर नहीं मानेगी शिवसेना.

Advertisement

09:13PM छोटा दल समझ कर ना बहलानाः राजू शेट्टी
स्वाभिमानी श्वेतकारी संगठन के नेता राजू शेट्टी ने कहा कि शिवसेना को 13 सीटों पर फैसला लेना है. छोटा दल समझ कर हमें ना बहलाएं.

09:00PM महाराष्ट्र चुनावः सीटों को लेकर अड़ी शिवसेना, बीजेपी 2 सीट कम करने को तैयार
दिनभर की माथपच्ची के बाद महाराष्ट्र एनडीए गठबंधन पर सामने आया नया फॉर्मूला, छोटे सहयोगी दल 18 की जगह 13 सीट लेने पर राजी. बीजेपी अपने खाते से 2 सीट कम करने को तैयार, लेकिन शिवसेना नहीं हो रही है टस से मस.

08:41PM महाराष्ट्र चुनावः बीजेपी दो सीटें छोड़ने को तैयार
महाराष्ट्र चुनावः सूत्रों के मुताबिक छोटे सहायक दल 15 सीटों पर मानने के लिए तैयार. बीजेपी दो सीटें छोड़ने को तैयार. शिवसेना अपने फॉर्मूले पर कायम.

08:33PM कैबिनेट ने गैस की कीमतों पर फैसला 15 नवंबर तक टाला
कैबिनेट ने गैस की कीमतों पर फैसला 15 नवंबर तक टाला. कैबिनेट ने अमेरिका से 6 समझौतों को मंजूरी दी.

08:30PM कांग्रेस विधायक पर खुदकुशी के लिये उकसाने का मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में एक व्यापारी को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में कांग्रेस विधायक शैलारानी रावत सहित 10 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रूद्रप्रयाग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गत 20 सितंबर को कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी करने वाले व्यापारी ओम प्रकाश उनियाल की विधवा रीना देवी की शिकायत के आधार पर गुप्तकाशी पुलिस चौकी में केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत और नौ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

08:26PM त्योहारों के मद्देनजर 3 जोड़ी जन साधारण ट्रेनें चलाई जाएंगी
आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़-भाड़ के मद्देनजर उत्तर-रेलवे पूर्वी क्षेत्रों के लिए 3 जोड़ी जनसाधारण (पूरी तरह अनारक्षित) विशेष रेलगाड़ियां चलाएगी. इस तैयारी के अंतर्गत त्योहारों के दौरान रेलवे ने देश के पूर्वी क्षेत्रों अर्थात उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए तीन जोड़ी जन साधारण स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. जिनमें 05101/05102 छपरा-दिल्ली जन साधारण, 04428/04427 दिल्ली-पटना जन साधारण स्पेशल और 04914/04913 अम्बाला-सहरसा जन साधारण स्पेशल ट्रेन हैं.

08:12PM आतंकी संगठन आईएस को खत्म करना होगाः ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि आतंकी संगठन आईएस को खत्म करना होगा. आईएस ने हमें मजबूर किया है.

08:04PM बड़े देश छोटे देशों को नहीं दबा सकतेः बराक ओबामा
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा बड़े देश छोटे देशों को नहीं दबा सकते. हम विकास के एजेंडे पर प्रतिबद्ध हैं. अमेरिका डर के ऊपर आशा को चुनता है. अमेरिका महाशक्ति है और रहेगा. हम विकासशील देशों की मदद करते रहेंगे.

07:56PM कोई भी देश किसी और देश की जमीन को हथिया नहीं सकताः ओबामा
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि हम निराशावादी नहीं हैं. हम भविष्य को गढ़ सकते हैं. कोई भी देश अपने पड़ोसी देश की जमीन पर घुसपैठ करके उसे अपना नहीं कह सकता है. बड़े देश छोटे देशों को परेशान नहीं कर सकते हैं. अमेरिका यूक्रेन के विकास में उसकी मदद करेगा. हम अग्रेशन का जवाब अग्रेशन से देंगे.

Advertisement

07:50PM जयपुरः देहव्यापार के मामले में दम्पति समेत पांच गिरफ्तार
जयपुर के जालुपुरा थाना पुलिस ने दम्पति सहित पांच लोगों को आज कथित रूप से देहव्यापार के मामले में गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खाटू श्याम मन्दिर, जालूपुरा में मारे गये छापे में दंपति राजेन्द्र अग्रवाल और पूजा अग्रवाल समेत पांच लोगों को वेश्यावृति करवाने के लिए गिरफ्तार किया गया.

07:11PM कोयले के कुएं में करप्शन के बहुत कंकाल दबे हैं: नकवी
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कोल आवंटन पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद ट्वीट किया-

 

06:18PM बिंद्रा फिर चुने गए आईएसएसएफ एथलीट आयोग के सदस्य
भारत के एकमात्र ओलंपिक व्यक्तिगत स्पर्धा के गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) की सात सदस्यीय एथलीट आयोग में दोबारा चुन लिया गया है. स्पेन के ग्रेनाडा में हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद बिंद्रा को दोबारा चुना गया.

06:12PM चीन ने भारत के मंगलयान अभियान की तारीफ की
चीन ने भारत के मंगलयान अभियान की तारीफ की. चीन ने कहा कि ये भारत और एशिया के लिए गर्व की बात है.

06:06PM दिल्लीः अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों मंगलयान के लिए भारत को दी बधाई
दिल्लीः अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों ने भारत को मंगलयान के सफल अभियान के लिए बधाई दी. और ट्वीट किया-

Advertisement

 

06:01PM 'मंगलयान' ISRO और भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धिः जयललिता
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने ISRO वैज्ञानिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये उपलब्धि भारत और ISRO दोनों के लिए ऐतिहासिक है. गौरतलब है कि आज ही मंगलयान मंगल ग्रह की कक्षा में स्थापित हो गया है.

माइक्रोसॉफ्ट 10 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित करेगी
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने बुधवार को 'प्रौद्योगिकी में महिलाएं' अभियान शुरू किया, जिसके तहत वह अगले 12 महीनों में 10 लाख युवतियों और महिलाओं को प्रशिक्षित करेगी. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष भास्कर प्रमाणी ने एक बयान में कहा, 'आज देश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में करीब 10 लाख महिलाएं काम करती हैं. इस अभियान का मकसद अगले कुछ सालों में इस संख्या को दोगुना करने का है. पहले साल में हम और हमारे साझेदार 10 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगे और उन्हें आईटी क्षेत्र में नौकरी हासिल करने में मदद करेंगे.'

05:57PM फोक्सवैगन ने वेंटो की नई किस्म उतारी
वाहन निर्माता कंपनी फोक्सवैगन ने बुधवार को सेडान वेंटो की नई किस्म बाजार में उतारी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.44 लाख रुपये से 10.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है. फोक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया के फोक्सवैगन पैसेंजर कार के निदेशक माइकेल मेयर ने कहा, 'नई वेंटो 1.5 टीडीआई से यह स्पष्ट होता है कि अपनी श्रेणी में फोक्सवैगन कारें सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी के साथ अग्रणी है. यह कार हमारे 7-स्पीड डुअल-क्लच डीएसजी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.'

Advertisement

05:53PM शारदा घोटाला: तृणमूल सांसद सुवेंदु अधिकारी से पूछताछ
पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के शारदा चिट फंड घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा सांसद सुवेंदु अधिकारी से पूछताछ की.पश्चिमी मिदनापुर जिले के तुमलुक निर्वाचन क्षेत्र से सांसद अधिकारी ने कहा, 'एक गवाह के रूप में मुझसे पूछताछ हुई है. मैं जो भी जानता था, सीबीआई को उससे अवगत कराया.'

05:50PM पंचायत का रेप पीड़िता के लिए फरमान, 2 लाख लो गर्भपात कराओ
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की शिकार एक 13 वर्षीय लड़की को स्थानीय पंचायत ने दो लाख रुपये लेकर गर्भपात कराने के लिए कहा है. दुष्कर्म के कारण पीड़िता गर्भवती हो गई जिससे यह मामला प्रकाश में आया. पुलिस के मुताबिक शुभंकरपुर गांव में 13 वर्षीय पीड़िता 25 मई को दुकान में कुछ सामान लेने गई थी. इसी दौरान अरुण भगत नामक एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर किसी को यह बताई तो वह पूरे परिवार को तबाह कर देगा. करीब एक सप्ताह पूर्व जब पीड़िता के पेट में दर्द हुआ तब उसने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद इस मामले को लेकर गांव के कुछ लोगों ने पंचायत बैठाई जिसमें दो लाख रुपये लेकर गर्भपात कराने और पूरे मामले को रफा-दफा करने का फरमान सुनाया. इस फरमान के बाद पीड़िता के परिजन सकते में आ गए. पीड़िता के परिजन अरुण भगत पर कारवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

05:38PM मैंने SC से कहा था कि कोल आवंटनों पर विचार किया जाएः जयसवाल
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 214 कोल आवंटन रद्द किए जाने पर पूर्व कोयला मंत्री पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने कहा है कि मैंने भी सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि केवल 2004 से 2009 के बीच के आवंटन पर ही विचार न किया जाए बल्कि सभी हुए आवंटनों पर विचार किया जाए. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वोपरि है , मेरे संतुष्ट होने से कोई फर्क नहीं पड़ता.

05:25PM मुंबईः बीजेपी, शिवसेना और सहयोगी दलों के बीच बैठक जारी
मुंबईः बीजेपी, शिवसेना और सहयोगी दलों के बीच बैठक जारी. मुंबई के पांच सितारा होटल में चल रही है बैठक. मातोश्री में शिवसेना की बैठक खत्म, बैठक के बाद शिवसेना नहीं दी कोई प्रतिक्रिया.

05:23PM रांचीः CM के घर का घेराव करने पहुंचे ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प
रांची में मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले ABVP कार्यकर्ताओं ने आज जमकर हंगामा मचाया. झारखंड में शिक्षा की बिगड़ती हालत के खिलाफ ABVP ने आज मुख्यमंत्री आवास के घेराव का आह्वान किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई,  हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पहले  पानी की बौछार की और फिर आंसू गैस के गोले छोड़े. लेकिन इसके बाद भी ABVP कार्यकर्ता नहीं थमे तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसकी वजह से कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए.

05:17PM शेख हसीना को खुफिया जानकारी से अवगत कराएंगे मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना को संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर होने वाली मुलाकात के दौरान उन्हें आने वाले खतरे से आगाह करेंगे. भारत की खुफिया एजेंसी का कहना है कि उसके पास इस बात की गुप्त जानकारी है कि पश्चिमी खुफिया एजेंसी सेना का इस्तेमाल कर निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करेगी.

05:06PM मेघालय में बाढ़ से अब तक 55 लोगों की मौतः CM मुकुल संगमा
मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने राज्य में बाढ़ हालात पर कहा कि अभी तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है. ज्यादातर लोग लैंडस्लाइड में मारे गए. शिलांग में सात लोगों की मौत हुई. सड़कें और पुल बह गए हैं. आर्मी एयरफोर्स से हम मदद मांग रहे हैं.

04:48PM छोटे दलों को संतुष्ट किए बगैर आगे नहीं बढ़ेंगेः रूडी
बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि छोटे दलों को संतुष्ट किए बगैर आगे नहीं बढ़ेंगे. छोटे सहयोगी दलों का साथ नहीं छोड़ेंगे.

03:55PM मातोश्री में शिवसेना और सहयोगी दलों की बैठक जारी

03:50PM J&K में खेलों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए खेल मंत्रालय ने 200 करोड़ दिए
जम्मू और कश्मीर में खेलों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए राज्य सरकार को खेल मंत्रालय ने 200 करोड़ का विशेष पैकेज दिया

03:46PM कोल ब्लॉक मामले में बीजेपी के दामन पर भी धब्बेः सपा
समाजवादी पार्टी के गौरव भाटिया ने कोल ब्लॉक आवंटन रद्द करने के मामले में कहा कि बीजेपी को यह नहीं भूलना चाहिए 1999-04 के बीच अवैध रूप से कोल ब्लॉक का आवंटन उसकी सरकार के कार्यकाल में ही हुआ. जिसे सुप्रीम कोर्ट रद्द किया है. सबको सबक लेना चाहिए.

03:41PM कोल ब्लॉक आवंटन मामलाः 4.15 बजे कांग्रेस की विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस
कोल ब्लॉक आवंटन मामलाः 4.15 बजे कांग्रेस की विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस

03:26PM सुप्रीम कोर्ट का निर्णय कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर करता हैः बीजेपी
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हम स्वागत करते हैं. कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष को स्पष्ट करता है. हमने इसके लिए सड़क पर लड़ाई लड़ी, यह दिखाता है कि कांग्रेस गर्दन तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

03:16PM हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने सोनिया से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की, हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में फिर हुआ बवाल, नाराज अशोक तंवर स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग बीच में छोड़कर निकले, उम्मीदवारों के चयन में सिर्फ सीएम की चलने से तंवर नाराज

03:08PM कोलगेट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से स्पष्टता आईः बीजेपी
कोलगेट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बीजेपी ने किया स्वागत. बीजेपी के सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा- इस फैसले से स्पष्टता आई.

02:21PM हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में वीरभद्र सिंह के इनकम टैक्स मामले में बहस पूरी, फैसला सुरक्षित
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में वीरभद्र सिंह के इनकम टैक्स मामले में बहस पूरी, फैसला सुरक्षित, इनकम टैक्स कमिश्नर कर रहा है मामले की सुनवाई चंडीगढ़ में किये जाने की मांग!, लेकिन वीरभद्र सिंह के वकीलों की दलील हिमाचल हाईकोर्ट में ही हो मामले की सुनवाई!, वीरभद्र सिंह इनकम टैक्स मामले में मशहूर वकील प्रशांत भूषण की याचिका पर है दोनों मामले!, दिल्ली हाईकोर्ट में इसी मामले में अब अगली सुनवाई 16 अक्तूबर को

02:17PM SC ने 4 कोल ब्लॉक छोड़कर सभी आवंटन रद्द किए
SC ने 4 कोल ब्लॉक छोड़कर सभी  आवंटन रद्द किए, 1993 के बाद से 4 कोल ब्लॉक छोड़कर सभी आवंटन रद्द, निजी कंपनियों के सभी आवंटन रद्द,  46 कोल ब्लॉक्स की दोबारा नीलामी होगी, नीलामी के लिए 6 महीने का वक्त

02:02PM 2 अक्टूबर को रेलवे में छुट्टी नहीं
2 अक्टूबर को रेलवे में छुट्टी नहीं, स्वच्छता अभियान की वजह से छुट्टी रद्द, इसी दिन प्रधानमंत्री शुरू करेंगे स्वच्छता अभियान, 13 लाख कर्मचारियों को छुट्टी नहीं. 

01:55PM यदि राज्य सहयोग करें तो साफ हो सकती है गंगाः केंद्र सरकार
गंगा की सफाई पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि यदि राज्य और जनता सहयोग करें तो गंगा की सफाई हो सकती है. कोर्ट ने सरकार से कंक्रीट प्लान मांगा है. कोर्ट ने कहा कि मामला राज्यों के मत्थे ना मढ़ा जाए. हालांकि कोर्ट ने राज्यों से सहयोग करने की बात कही.

01:52PM आपदा प्रबंधन में सोशल मीडिया के उपयोग पर कानून मंत्री से मिलेंगे राजनाथ सिंह
आपदा प्रबंधन में सोशल मीडिया का उपयोग कैसे किया जाए. इस मसले पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से 3.30 बजे मिलेंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह

01:33PM रांची: पुलिस और AJSU कार्यकर्ताओं के बीच टकराव
रांची में राज भवन घेरान के दौरान पुलिस और AJSU कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

01:28PM मंगलयान की सफलता पर एमएस धोनी ने दी वैज्ञानिकों को बधाई
भारत के मंगलयान की कामयाबी पर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ट्वीट कर वैज्ञानिकों को बधाई दी है. धोनी ने लिखा.वैज्ञानिकों और मिशन में शामिल सभी लोगों को मंगल मिशन की कामयाबी पर बधाई. पहले प्रयास में ही कामयाबी हासिल करना पूरे भारत के लिए यह गौरव का क्षण है. धोनी का ट्वीट...

 

01:21PM चुमार में तनातनी पर बोले गृह राज्य मंत्री, 'हमारी सरकार मजबूती से काम कर रही है'
चुमार में चीन के साथ जारी तनाव पर गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, 'अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हम लोग मजबूत हैं. हम सरेंडर नहीं कर रहे हैं. हम मजबूती से काम कर रहे हैं. कांग्रेस की तरह नहीं है हम. पहली बार हमारी सरकार आई, प्रधानमंत्री ने इतनी मजबूती से बात रखी. एलएसी का मुद्दा उठाया, सही तो किया. पुराने समय में अगर सीमा नहीं खींची गई, तो हमारी गलती नहीं है. लाइन बनाना चाहिए था. हम अपना काम कर रहे हैं. मीडिया बात को घुमा रही है. हमारी कमजोरी की बात कहां से आई. इस मुद्दे को ज्यादा उछालना ठीक नहीं, लेकिन अरूणाचल में घुसपैठ कांग्रेस के समय में ही हुई ना.'

01:12PM दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की

01:09PM इलुरु-विजयवाड़ा हाइवे पर शूटआउट, तीन की मौत
आंध्र प्रदेश के इलुरु-विजयवाड़ा हाइवे पर शूटआउट में तीन की मौत, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. चारों व्यक्ति ट्वेरा में सवार थे, 2 अज्ञात हमलावरों ने कार पर किया हमला. चारों व्यक्ति होटल मालिक दुर्गा राव के हत्या मामले में आरोपी थे. संपत्ति विवाद में दुर्गा राव की इसी साल अप्रैल में हत्या कर दी गई थी.

12:56PM PM मोदी का नवरात्रि व्रत कोई मसला नहीं: व्हाइट हाउस

12:47PM बिलासपुर बस हादसा: अब तक 22 शव निकाले गए जबकि 14 लोगों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया
 बिलासपुर बस हादसा: अब तक 22 शव निकाले गए जबकि 14 लोगों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया

12:42PM असम और मेघालय में राहत कार्य में जुट जाएं कार्यकर्ता: अमित शाह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने असम और मेघालय के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया. बीजेपी अध्यक्ष ने बाढ़ से हुए जानमाल के नुकसान पर चिंता जताते हुए बाढ़ और भूस्खलन में लोगों की मृत्य पर शोक संवेदना प्रकट की.

12:35PM महाराष्ट्र: महायुति के सहयोगी दलों की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस
महाराष्ट्र: महायुति के सहयोगी दलों की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी-शिवसेना के सीट बंटवारे से सहयोगी दल नाखुश, RSP, SSS आज शाम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

12:32PM गुमशुदा बच्चों का मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से मांगा जवाब
गुमशुदा बच्चों का मामला: बचपन बचाओ आंदोलन की ओर से दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों से जवाब मांगा. राज्य सरकारों को यह स्पष्ट करना होगा कि वे कोर्ट के पिछले आदेश के 10 बिंदुओं का पालन कर रहे हैं या नहीं. पिछले आदेश का पालन नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने कई राज्यों को आड़े हाथों लिया

12:26PM 12 तुगलक रोड बंगले की चाबी सरकार को सौंपेगे चौधरी अजित सिंह
12 तुगलक रोड बंगले की चाबी सरकार को सौंपेगे चौधरी अजित सिंह, 25 सितंबर तक बंगला खाली करने की है डेडलाइन, तुगलक रोड पर सुरक्षा बंदोबस्त जारी

12:23PM हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए आज लिस्ट जारी कर सकती है कांग्रेस
हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए आज शाम तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है कांग्रेस

12:20PM मुंबई में ओम माथुर के आवास पर बीजेपी की बैठक
मुंबई में ओम माथुर के आवास पर बीजेपी की बैठक, राजीव प्रताप रुडी, विनोद तावड़े, पंकज मुंडे और कई वरिष्ठ नेता मौजूद

12:08PM राज्य मजबूत होंगे, तो देश मजबूत होगाः प्रधानमंत्री
कर्नाटक में फूड पार्क का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य मजबूत होंगे, तो देश मजबूत होगा.

12:05PM देश एक होता है, कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा: नरेंद्र मोदी
कर्नाटक में फूड पार्क का उद्घाटन करने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि PM और CM किसी भी पार्टी के हो सकते हैं, लेकिन देश एक होता है. हमें कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा

11:54AM सहयोगी दलों को पांच सीटें और दे शिवसेनाः बीजेपी
बीजेपी ने शिवसेना से चार सहयोगी दलों को 5 सीटें और देने को कहा है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो बीजेपी सहयोगी दलों से अलग से बात करेगी.

11:49AM बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का मुंबई दौरा रद्द: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का मुंबई दौरा रद्द हो गया है.

11:42AM गुजरातः ईमाम मेहंदी हसन को एक शख्स ने थप्पड़ जड़ा
गुजरात: मोदी को टोपी पहनाने की कोशिश करने वाले ईमाम मेहंदी हसन को बुधवार को ठासरा कोर्ट में पेश किया गया, पेशी के वक्त पब्लिक में खड़े राजेश नाम के शख्स ने हसन को थप्पड़ जड़ा. पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले शख्स को हिरासत में लिया. पिछली रात पुलिस ने हसन को  नवरात्रि पर टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया था.

11:36AM MCI आधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई का छापा

11:27AM नोएडा सेक्टर-70 के सरफाबाद गांव में फायरिंग, 1 की मौत

11:22AM हम गौरवान्वित है कि हमारी सरकार को मंगलयान प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का मौका मिला: मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलयान की सफलता पर कहा, 'हम गौरवान्वित है कि हमारी सरकार को मंगलयान प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का मौका मिला'

11:12AM गोंडा-फैजाबाद हाइवे पर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

11:09AM बुधवार शाम मुंबई जाएंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को मुंबई जाएंगे. यहां वह बीजेपी नेताओं से मिलेंगे और चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. शाह गोरखपुर से सीधे मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे.

11:02AM द्वारका सेक्टर 17 में OPG स्कूल की पहली क्लास की स्टूडेंट की मौत
द्वारका सेक्टर 17 में OPG स्कूल की पहली क्लास की स्टूडेंट की मौत, MCD के डंपर ने बच्ची को कुचला, बच्ची दादा के साथ स्कूटी स्कूल जा रही थी. डंपर ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर

10:55AM हिमाचल: गोविंदसागर झील में गिरी बस, 15 की मौत
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में गोविंदसागर झील में गिरी बस, कुल 40 लोग बस में सवार थे. अब तक 15 शव निकाले गए, कई स्कूली बच्चों के मरने की आशंका

10:06AM अजीत पवार के बंगले पर एनसीपी की बैठक शुरू
अजीत पवार के बंगले पर एनसीपी की बैठक शुरू, अजीत पवार, सुनील टटकरे, भुजबल, आरआर पाटिल, प्रफुल्ल पटेल बैठक में मौजूद 

09:14AM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वैज्ञानिकों को बधाई दी
मंगल की कक्षा में मंगलयान के सफलता पूर्वक स्थापित होने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वैज्ञानिकों को बधाई दी है.

08:42AM मुझे मंगल मिशन की कामयाबी पर भरोसा था: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे मंगल मिशन की कामयाबी पर भरोसा था.'

08:31AM क्रिकेट टीम की सफलता से हजार गुना बड़ी है वैज्ञानिकों की कामयाबीः PM
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक क्रिकेट टूर्नामेंट में हमारी टीम को मिली कामयाबी पर पूरा देश झूम उठता है, लेकिन वक्त आ गया है कि हम वैज्ञानिकों की इस कामयाबी पर जश्न मनाएं. स्कूलों में वैज्ञानिकों को याद करें. हमारे वैज्ञानिकों की सफलता क्रिकेट की कामयाबी से हजारों गुना बड़ी है.

08:28AM भारत का मंगलयान मंगल की कक्षा में स्थापित हुआ
भारत का मंगलयान मंगल की कक्षा में स्थापित हुआ

08:24AM कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वैज्ञानिकों को बधाई दी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलयान की कामयाबी पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी.

 

08:21AM असंभव को संभव बनाना हमारे वैज्ञानिकों की आदतः PM

08:19AM अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसरो को बधाई दी
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसरो को बधाई दी

08:18AM हमारे देश के वैज्ञानिक तारीफ के काबिलः प्रधानमंत्री
हमारे देश के वैज्ञानिक तारीफ के काबिलः प्रधानमंत्री

08:17AM मंगल अभियान पर भारत ने चीन को पीछे छोड़ा
मंगल अभियान पर भारत ने चीन को पीछे छोड़ा

08:14AM मंगल पर पहुंचने वाला एशिया का पहला देश बना भारत
मंगल पर पहुंचने वाला एशिया का पहला देश बना भारत

08:11AM भारत का मंगल मिशन कामयाब, इसरो चेयरमैन के. राधाकृष्णन ने की पुष्टि
भारत का मंगल मिशन कामयाब, इसरो चेयरमैन के. राधाकृष्णन ने की पुष्टि

08:10AM MOM का मंगल से मिलन हो गयाः प्रधानमंत्री

07:34 AM मंगलयान का लिक्वि‍ड इंजन स्टार्ट हुआ

07:24 AM मंगलयान का लिक्वि‍ड इंजन स्टार्ट हुआ होगा, जल्द होगी पुष्टि‍
मंगलयान का लिक्वि‍ड इंजन स्टार्ट हुआ होगा, जल्द होगी पुष्टि‍

 

07:12 AM बेंगलुरु के ISRO सेंटर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

06:50 AM दिल्ली: सरिता विहार इलाके में 11वीं के छात्र की चाकू गोदकर हत्या
दिल्ली: सरिता विहार इलाके में 11वीं के छात्र की चाकू गोदकर हत्या. मंगलवार रात 11 बजे घर लौटते वक्त अज्ञात लोगों ने किया हमला.

06:00 AM आज मंगल की कक्षा में प्रवेश करेगा मंगलयान, PM बेंगलुरु में
आज मंगल की कक्षा में प्रवेश करेगा मंगलयान. PM बेंगलुरु में, ऐतिहासिक पल का बनेंगे गवाह. सुबह 7:17 में चालू होगा लिक्वि‍ड इंजन. इंजन स्टार्ट होने के बाद के 24 मिनट अहम.

00:30 AM महाराष्ट्र चुनाव के लिए 140 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
 महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 15 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के लिए अब तक 140 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है.

00:25 AM जम्मू कश्मीर बाढ़ : मृतकों की संख्या 284 हुई
श्रीनगर के विभिन्न इलाके में मंगलवार को चार और शव मिलने के साथ ही जम्मू-कश्मीर में बाढ़ में मरने वालों की संख्या 284 हो गयी है.

00:20 AM स्कूलों में लाइव दिखाया जाए मंगल मिशन: CBSE
एक ओर देश जहां भारतीय मंगल कक्षा मिशन की सफलता का इंतजार कर रहा है, वहीं सीबीएसई ने स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से बुधवार सुबह उनके स्कूलों में छात्रों को मिशन लाइव दिखाने के लिए आवश्यक इंतजाम करने को कहा है.

00:15 AM भारत ने कतर में मछुआरे की हत्या का मामला उठाया
भारत ने कतर की जलसीमा में मछली पकड़ने के दौरान एक भारतीय मछुआरे की हत्या और तीन अन्य को हिरासत में लिये जाने का मामला उस देश के सामने उठाया है.

00:10 AM उत्तर प्रदेश: फतेहगढ़ में 34 राकेट लॉन्चर, 800 कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में मुलेपुर गांव में मंगलवार को एक नहर के पास से 34 रॉकेट लॉन्चर और लाइट मशीनगन के 800 कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए.

00:05 AM दिल्ली: ससुराल में 21 साल की महिला का शव मिला
दक्षिण पूर्व दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में ससुराल में 21 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया.

00:01 AM भारत-अमेरिका के बीच प्रस्तावित MoU पर बुधवार को कैबिनेट बैठक
बुधवार शाम 5:45 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित MoU पर चर्चा होगी. साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर में एफडीआई को भी मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन में विनिवेश पर फैसला लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement