scorecardresearch
 

25 अक्टूबर 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

11:12PM पूरा विश्वास है चुनाव में दिल्ली की जनता का आशीर्वाद मिलेगा: अरविंदर सिंह लवली

10:55PM कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है: मुकेश शर्मा

10:12PM मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण में आएंगे ये राजनेता
मनोहर लाल खट्टर रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, आनंदीबेन पटेल, प्रकाश सिंह बादल और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिर्रकर पहुंचेंगे.

09:07PM त्रिलोक पुरी झड़प मामले में 10 गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बताया कि त्रिलोक पुरी झड़प मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि वहां 13 पुलिसकर्मियों सहित कुल 14 लोग घायल हुए हैं.

08:22PM AAP चुनाव के लिए तैयार है और जल्द उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी: आशुतोष
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि चुनावों से बीजेपी डर रही है और इसलिए तैयार नहीं है, लेकिन 'आप' चुनाव के लिए तैयार और जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.

Advertisement

07:37PM नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर युवक की मौत
नई दिल्ली स्टेशन पर बेकाबू भीड़ से निपटने में सरकार नाकाम. ट्रेन से गिरकर एक पैसेंजर की मौत, छठ पर्व के लिए प्लेटफॉर्म पर हजारों पैसेंजर.

07:16PM नरेंद्र मोदी ने थरूर की स्वच्छ भारत अभियान में भागीदारी की सराहना की

 

 

07:01PM BJP झारखंड और जम्मू-कश्मीर के चुनाव के लिए तैयार है: मुख्तार अब्बास नकवी

05:46PM दूर-दराज के गांवों को चिकित्सा से जोड़ा जाए: नरेंद्र मोदी

05:44PM तकनीक के माध्यम से मेडिकल की सुविधाएं बेहतर हुईं: नरेंद्र मोदी

05:43PM रोगों की रोकथाम में लोगों की रुचि कम: नरेंद्र मोदी

05:41PM देश में मेडिकल उपकरणों को बढ़ावा मिले: नरेंद्र मोदी

05:39PM जन्म के साथ मरने वाले बच्चों की संख्या चिंताजनक: नरेंद्र मोदी

05:36PM रिलायंस फाउंडेशन को बधाई देता हूं: नरेंद्र मोदी

05:34PM मुंबई: मोदी ने रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल का उद्घाटन किया

05:10PM रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के उद्घाटन समारोह में फिल्म, उद्योग जगत की हस्त‍ियां मौजूद

05:07PM मुंबई: रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के उद्घाटन समारोह में नहीं पहुंचे उद्धव ठाकरे

05:01PM मुंबई: रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

04:42PM दिल्ली असेंबली भंग हुई तो उपचुनाव नहीं होंगे
दिल्ली में फिर से चुनाव के लिए 'आप' की अर्जी पर 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस दौरान दिल्ली के एलजी नजीब जंग अपना पक्ष रखेंगे. अगर विधानसभा को भंग किया जाता है तो दिल्ली की तीन सीटों पर उपचुनाव नहीं होंगे.

Advertisement

04:39PM ह‍म जम्मू-कश्मीर में चुनावों के लिए तैयार हैं: बीजेपी

04:26PM 25 नवंबर को दिल्ली की तीनों सीटों पर मतदान

04:23PM जम्मू-कश्मीर और झारखंड में 20 दिसंबर को 5वें चरण का मतदान

04:22PM जम्मू-कश्मीर और झारखंड में 5 चरणों में होगा मतदान

04:21PM जम्मू-कश्मीर और झारखंड में 14 दिसंबर में चौथे चरण का मतदान

04:20PM जम्मू-कश्मीर और झारखंड में 9 दिसंबर में तीसरे चरण का मतदान

04:19PM जम्मू-कश्मीर और झारखंड में 2 दिसंबर को चुनाव का दूसरा चरण

04:19PM 23 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और झारखंड में मतगणना

04:16PM जम्मू-कश्मीर और झारखंड में पहले चरण का चुनाव 25 नवंबर को

04:16PM आज से ही दोनों राज्यों में आचार संहिता लागू

04:15PM जम्मू-कश्मीर में 87 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे

04:13PM झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे

04:08PM झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होगा

04:06PM झारखंड में जनवरी में होंगे विधानसभा चुनाव

04:00PM महाराष्ट्र में अल्पमत सरकार बनाएगी बीजेपीः सूत्र
महाराष्ट्र में अल्पमत सरकार बनाएगी बीजेपी. सूत्रों के हवाले से खबर. शिवसेना नहीं मानी तो अल्पमत सरकार. शिवसेना को मनचाहे मंत्रालय नहीं देगी बीजेपी.

03:22PM नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर युवक की मौत
उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के नीचे आने से युवक की हुई मौत. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 पर हुआ हादसा.

Advertisement

03:05PM महाराष्ट्र: एकनाथ खड़से ने CM बनने की इच्छा जताई
एकनाथ खड़से ने कहा कि लोगों की इच्छा है कि मैं CM बनूं. खड़से को उत्तर महाराष्ट्र के बीजेपी विधायकों का समर्थन.

02:50PM कटक को पहले एकदिवसीय की मेजबानी
कटक के बाराबाती स्टेडियम को भारत तथा श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मुकाबले के मेजबानी दी गई है. 

02:12PM मुंबई में आज अस्पताल का उद्घाटन करेंगे PM
मुंबई में आज अस्पताल का उद्घाटन करेंगे PM.

01:25 PM झारखंड, जम्मू-कश्मीर में चुनाव का हो सकता है एलान
शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस. झारखंड, जम्मू-कश्मीर में चुनाव का हो सकता है एलान.

01:21 PM राजनीतिक विषय पर कोई बातचीत नहीं: गडकरी
गडकरी ने कहा की वो मोहन भगवत को दीपावली की शुभकामना देने आये थे और राजनीति के विषय पर कोई बातचीत नही हुई.

01:05 PM कांग्रेस नेता शशि‍ थरूर ने स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया
स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े कांग्रेस सांसद शशि थरुर. केरल के तिरुअनंतपुरम में लगाई झाड़ू

12:55 PM अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर अंधेरी में कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती
अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर अंधेरी में कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया. वह गंभीर फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित है. स्थिति गंभीर.

12:48 PM गाजियाबाद: 2 टिकट दलाल गिरफ्तार
दो टिकट दलालों की नोएडा से हुई गिरफ्तार, 30 हजार से ज्यादा रकम के 12 टिकिट बरामद

Advertisement

12:38 PM अाज शाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक
BJP संसदीय बोर्ड की आज शाम बैठक.  बैठक में महाराष्ट्र के सीएम के नाम पर चर्चा.

12:20PM मीडिया ने अपनी कलम को झाड़ू बना दिया: नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मीडिया से पुराने नाते को फिर से बनाने की कोशिश कर रहा हूं. समाज के विकास में आपका अहम योगदान. स्वच्छ भारत अभियान पर मीडिया अच्छा काम कर रहा है. आपने अपनी कलम को झाड़ू बना दिया. ज्यादातर लेख ऐसे हैं जो हमें आगे बढ़ने की दिशा सुझाते हैं.'

12:08PM कभी मीडिया के इंतजार में कुर्सियां लगाता थाः मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरे आप से पुराना रिश्ता रहा है. कभी दिवाली मिलन समारोह में आप मीडिया वालों के लिए कुर्सियां लगाते थे. वो दिन भी कुछ और थे, आपसे खुल कर बातें होती थीं.'

12:01PM केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही हैः अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है.

11:41 AM दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी पत्रकारों की चाय पार्टी में पहुंचे
बीजेपी दफ्तर में पत्रकारों के लिए आयोजित चाय पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. मंच पर सुषमा स्वराज, अमित शाह, प्रकाश जावड़ेकर, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा मौजूद.

11:20 AM '5 महीने में ही दोगुनी हुई रेलमंत्री सदानंद गौड़ा की संपत्ति'
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल 5 महीने में ही केंद्रीय रेल मंत्री सदानंद गौड़ा की संपत्ति दोगुनी हो गई है.

Advertisement

10:50 AM गाजियाबाद: 8 साल की लड़की की गला काटकर हत्या
गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट के नंदग्राम में 8 साल की लड़की की गला काटकर ह्त्या. पड़ोस में रहने वाले सुबोध के कमरे में मिला शव. रेप के बाद हत्या की आशंका. आरोपी फरार पुलिस जांच में जुटी.

10:20 AM नागपुर: RSS प्रमुख से मिलने पहुंचे नितिन गडकरी
RSS प्रमुख से मिलने पहुंचे नितिन गडकरी. नागपुर में हो रही है दोनों की मुलाकात.

09:45 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाईदूज पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाईदूज पर ट्वीट करके दी बधाई.

 

09:35 AM नागपुर: RSS प्रमुख से मिलेंगे नितिन गडकरी
आरएसएस प्रमुख से मिलेंगे नितिन गडकरी. थोड़ी देर में होगी दोनों की मुलाकात. कल रात भागवत से मिलें थे देवेंद्र फड़नवीस

09:00 AM केजरीवाल का आरोप, फर्जी वोटर कार्ड बनवा रही है बीजेपी
केजरीवाल का आरोप, फर्जी वोटर कार्ड बनवा रही है बीजेपी.

 

08:17AM दिल्ली: आज पत्रकारों से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज 550 पत्रकारों को प्रधानमंत्री ने चाय पर बुलाया है.

07:07 AM 2015 के आखि‍र तक इबोला के लाखों टीके उपलब्ध होंगे: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि 2015 के अंत तक पश्चिम अफ्रीका में इबोला के उपचार के लाखों टीके उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

Advertisement

06:22 AM दिल्ली: कनॉट प्लेस में कार हादसा, ड्राइवर की मौत
आउटर सर्किल की घटना, सड़क पार कर रहे दो लोगों को बचाने के चक्कर में पलटी कार. ड्राइवर की मौत, दो घायल.

05:41 AM उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की मंशा पर खड़े किए सवाल
'आज तक' से मुलाकात में बोले सीएम- सैलाब का फायदा उठाने की फिराक में बीजेपी, नहीं चलेगा मिशन कश्मीर.

04:44 AM पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले श्रीलंकाई नागरिक के खिलाफ चार्जशीट
NIA ने साकिर हुसैन और दो अन्य के खि‍लाफ दायर किया आरोपपत्र.

03:51 AM पंकज आडवाणी ने वर्ल्ड बिलियड्र्स चैंपियनशिप में पीटर गिलक्रिस्ट को हराया
29 साल के आडवाणी ने पूर्व चैम्पियन को हराकर 11वां विश्व खिताब अपने नाम किया.

02:42 AM वॉशिंगटन गोलीबारी में हमलावर छात्र समेत दो की मौत

01:42 AM वॉशिंगटन के स्कूल में छात्र ने गोली चलाई: रिपोर्ट
हमले में कई घायल, छात्र ने खुद को भी गोली मारी

12:31AM नोएडा के सेक्टर 10 में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग
दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर, कोई हताहत नहीं.

12:11AM आज पत्रकारों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संपादकों और वरिष्ठ पत्रकारों से करेंगे मुलाकात, सुबह 11 बजे से 12 बजे तक मुलाकात का वक्त तय.

12:02AM आज मुंबई दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुंबई दौरा आज, एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे. समारोह में उद्धव के आने की भी अटकलें.

12:00AM बर्धवान ब्लास्ट बांग्लादेशी आतंकियों का काम: NIA
बर्धवान ब्लास्ट में एनआईए का अहम खुलासा, बांग्लादेश के आतंकी संगठन जेएमडी का ब्लास्ट में हाथ, दो महिलाएं समेत 4 लोग गिरफ्तार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोबाल सोमवार को जा सकते हैं बर्धवान.

Advertisement
Advertisement