देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
12.00AM: राहुल के पीएम उम्मीदवार होने की उम्मीद कम: सूत्र
10.21PM: AAP
नेता कुमार विश्वास के खिलाफ यूपी के बरेली में केस दर्ज. नदीम शम्सी ने
दर्ज कराया मामला. भाषणों में धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप.
10.18PM: लोकसभा चुनाव में बीजेपी-AAP की विचारधारा में टक्कर होगी: केजरीवाल
09.34PM: ऑडिट करो, गांधी में भी चार-पांच निकल आएगा: बीएसईएस राजधानी के वाइस प्रेसिंडेट (ऑपरेसंस) अजय कुमार.
09.25PM: बिजली सप्लाई में धांधली हुई है, केजरीवाल का फैसला सही: पूर्व पावर सेक्रेटरी.
09.14PM: हम क्या बिजली कंपनी के डायरेक्टर हैं, जो हमें फंसा देंगे. जांच करा लें केजरीवाल: लवली
09.07PM: तेज मीटर का मामला हमारी सरकार ने उठाया था: लवली.
09.02PM: केजरीवाल का काम करने का तरीका सही नहीं: हारून.
08.59PM: बिजली के CAG ऑडिट का आदेश हमारी सरकार ने दिया था: लवली
08.52PM: बिजली की गड़बड़ी के मामले में हम पीआईएल भी डलवा सकते हैं: लवली
08.47PM: बिजली पर सब्सिडी घूस देने जैसा: लवली
08.46PM: चाहें तो सीबीआई जांच करा लें केजरीवाल: लवली
08.45PM: आज तक ने किया दिल्ली कांग्रेस के दो बड़े नेताओं अरविंदर सिंह लवली और हारून यूसुफ का स्टिंग
08.42 PM: केजरीवाल की कथनी-करनी में फर्क: लवली.
08.35 PM: ऑपरेशन 440 वोल्ट: बिजली माफी किसी घूस से कम नहींः लवली
08.25 PM: ऑपरेशन 440 वोल्ट: केजरीवाल पर हो सकता है भ्रष्टाचार का केसः लवली
08.15 PM: दिल्ली में बिजली कंपनियों के ऑडिट पर बड़ा खुलासा.
08.15 PM: सरकारी पैसे में गड़बड़ कर रहे हैं केजरीवाल: लवली
08.12 PM: दिल्ली में बिजली बिल पर सब्सिडी गैरकानूनी: लवली
08.10 PM: सब्सिडी पर झूठ बोल रहे हैं अरविंद केजरीवाल: लवली.
08.08 PM: बिजली कंपनियों पर आजतक का बड़ा खुलासा.
06.44 PM: फिरोजाबादः महिलाओं पर लाठीचार्ज केस में 3 कॉन्स्टेबलों को सस्पेंड किया गया.
06.33 PM: अजय माकन ने ट्वीट किया- 'राहुल जी के 9 हथियार, दूर करेंगे भ्रष्टाचार.'
06.31 PM: महाराष्ट्रः औरंगाबाद में AAP के दफ्तर में तोड़फोड़. तोड़फोड़ करने वाले 20 से 25 हजार रुपये कैश भी लूट कर ले गए.
06.06 PM: शीत लहर के चलते लखनऊ के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे.
05.50 PM: सलमान खान के बयान को गंभीरता से न लें: तारिक अनवर.
05.28 PM: सीपीएम केरल सेक्रेटरी पिनारायी विजयन ने कहा राहुल गांधी जोकर नहीं हैं लेकिन जोकर की तरह हरकतें करते हैं.
05.09 PM: सोमनाथ भारती को इस्तीफा दे देना चाहिएः अरविंदर सिंह लवली.
05.03 PM:
कोल इंडिया ने प्रति शेयर 29 रुपये की दर से करीब 18,300 करोड़ रुपये के
लाभांश की घोषणा की. केंद्र सरकार को कोल इंडिया से विशेष लाभांश के रूप
में 16,485 करोड़ रुपये मिलेंगे.
04.45 PM: औरंगाबाद में आम आदमी पार्टी के दफ्तर में तोड़फोड़.
04.40 PM: मैं सलमान से सहमत हूं, सर्वोत्तम व्यक्ति ही पीएम बने: खुर्शीद
04.13 PM:
कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि सलमान खान जिसे चाहें वोट कर
सकते हैं लेकिन अगर अहमदाबाद में वो दंगा पीड़ित क्षेत्रों जाते हैं तो वो
ज्यादा अच्छे से इस बात का फैसला कर पाएंगे.
03.22 PM: मोदी साहब से मिलकर अच्छा लगाः सलमान खान.
03.20 PM: जो मोदी जी की तकदीर में हो, वो उनको मिलेः सलमान खान.
03.14 PM: बेस्ट मैन को बनना चाहिए देश का पीएमः सलमान खान.
03.11 PM:
मकर संक्रांति के मौके पर सलमान खान ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र
मोदी के साथ लंच किया और पतंग भी उड़ाई. इसके बाद मोदी ने कहा- सलमान खान
के आने से गुजरात टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा.
02.27 PM: बठिंडाः 1992 में हुए फेक एनकाउंटर के लिए 2 डीएसपी समेत 8 पुलिसवालों को उम्रकैद की सजा.
02.13 PM: मैंने कोई अपराध नहीं कियाः सोमनाथ भारती.
02.12 PM: मैं अपने पक्ष में सबूत जुटा रहा हूं: सोमनाथ भारती.
02.11 PM: मेरे ऊपर लगे आरोप गलत हैं: सोमनाथ भारती.
01.45 PM: सोमनाथ भारती के मामले में कोर्ट की राय गलतः केजरीवाल.
01.29 PM: विजय गोयल ने सोमनाथ भारती का इस्तीफा मांगा.
01.16 PM:
कुमार विश्वास ने कहा- मैं नहीं जानता कि मल्लिका साराभाई कौन हैं और ये
भी नहीं जानता कि ये कब आई हैं. एक करोड़ लोगों को हमें पार्टी में लाना
है. कॉल आई होगी, उसमें से वो भी एक होंगी. उनका स्वागत है.
01.11 PM: ग्रेटर नोएडाः गौतम बुद्ध नगर कोर्ट में फायरिंग. कुछ अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, एक व्यक्ति को लगी गोली.
01.08 PM:
नरेंद्र मोदी के साथ लंच करेंगे सलमान खान. मोदी ने की ट्वीट- 'अहमदाबाद
में उत्तरायण का लुत्फ उठा रहा हूं. सलमान मुझे लंच पर मिलेंगे.'
12.59 PM:
ईदगाह के एक कार्यक्रम में गले मिले कपिल सिब्बल केजरीवाल. सिब्बल ने ली
चुटकी, कहा- 'त्योहार के मौके पर मुस्कुरा दीजिए. अब आप मुख्यमंत्री बन
चुके हैं जनता से किए गए वादों की इतनी टेंशन मत लीजिए.'
12.46 PM:
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी की तुलना औरंगजेब से की, जिस पर मनीष तिवारी
ने कहा, 'सब जानते हैं कि मोदी सांप्रदायिक राजनीति करते हैं. राहुल ने जो
उदाहरण दिया वो बिल्कुल सटीक था.'
12.31 PM: अंबिका सोनी ने कहा
कि राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा कि वो PM बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि
जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे वो निभाएंगे.
12.29 PM: कोई भी सरकार बोलने के अधिकार पर रोक नहीं लगा सकतीः मनीष तिवारी.
11.49 AM:
पानी की दिक्कत हरियाणा से है. हुड्डा जी को खत लिखा है, मिलने के लिए अभी
तक कोई जवाब नहीं आया. सोमनाथ भारती ने कोई अपराध नहीं किया. उन्होंने
स्टिंग किया है और वो मीडिया को देंगे सभी लोग देखेंगे.
11.46 AM:
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पुरानी सरकार के कई ऐसे
प्रोजेक्ट हैं जिसकी कोई जरूरत नहीं है. हम उन्हें बंद करेंगे. दिल्ली में
पानी और सीवर की पाइपलाइन की जरूरत है.
11.38 AM: अगर सोमनाथ भारती दोषी साबित होते हैं, तो उन्हें सजा मिलेः शकील अहमद.
11.29 AM:
दिल्लीः आर के पुरम में बीजेपी और आरएसएस की बैठक. बैठक में बीजेपी की ओर
से मौजूद हैं मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा, प्रकाश जावड़ेकर, मुरलीधर
राव, जबकि संघ की ओर से सुरेश सोनी बैठक में शामिल हैं. आम आदमी पार्टी के
बढ़ते कदम, पार्टी का मेनीफेस्टो और आर्थिक मुद्दों पर होगी चर्चा.
11.12 AM:
गाजियाबाद के कौशांबी में बाइक सवार की संधिग्द हालत में मौत. कौशांबी के
पैसिफिक मॉल से पास सड़क पर बाइक और शव मिले. पुलिस का मानना है कि मौत
दुर्घटना से हुई, लेकिन शरीर पर चोट के निशान से मौत की गुत्थी गहराई.
फिलहाल जांच में जुटी है पुलिस.
10.59 AM: सीएनजी के दाम 8 से 9 रुपये तक बढ़ सकते हैं.
10.09 AM: राहुल
का पीएम बनने से इनकार नहीं, एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बोले राहुल-
पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाने को तैयार. देशहित में कांग्रेस का
सत्ता में आना जरूरी, पार्टी की जिम्मेदारी निष्ठा से निभाउंगा.
10.06 AM: मिशन
2014 के लिए कांग्रेस का प्लान, पार्टी के अंदर ही बनेगा एक चुनाव आयोग.
टिकट के लिए बाकायदा चुनाव होगा, जो जीतेगा उसे ही टिकट मिलेगा. हर लोकसभा
क्षेत्र में पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर 1200-1500 लोग चुने जाएंगे.
रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी. इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के
रूप में शुरू किया जाएगा. राहुल के सामने इसका प्रेजेंटेशन बाकी है, फरवरी
से इसकी शुरुआत करने की तैयारी है.
09.49 AM: उत्तराखंड में
राजनीतिक संकट संभव, हरीश रावत को सीएम बनाने का विरोध, कांग्रेस के 22
विधायकों ने सोनिया को लिखा पत्र, समर्थन दे रहे 7 विधायकों ने भी लिखा
पत्र. विजय बहुगुणा को सीएम बनाए रखे जाने की मांग.
09.06 AM: यूपी
के फिरोजाबाद में पुलिस ने महिलाओं पर बरसाई लाठियां, सड़क हादसे के बाद
लोगों ने लगाया था जाम. ट्रैक्टर से कुचलकर दो लोगों की मौत के हांगामा.
08.46 AM: गाजियाबाद: केजरीवाल के घर के बाहर जुटे लोग, जनता दरबार नहीं लगने से लोगों में मायूसी.
08.15 AM: दिल्लीः
आज से नहीं शुरू होगी नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया. फिलहाल लगी रहेगी रोक. 15
जनवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई. प्राइवेट स्कूलों की याचिका पर होगी सुनवाई.
06.07 AM: आज देशभर में मनाया जा रहा है मकर संक्रांति का
पर्व. गंगा सागर में हजारों-लाखों श्रद्धालु लगा रहे हैं डुबकी. दक्षिण में
मनाया जा रहा है पोंगल. कल मनाई गई लोहड़ी.
06.05 AM: आज से
दिल्ली के कई इलाकों में हो सकती है पानी की भारी किल्लत. यमुना में
अमोनिया की मात्रा बढ़ने से वजीराबाद और चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
आंशिक रूप से बंद. उत्तर पूर्वी और नई दिल्ली में ज्यादा असर.
06.03 AM: स्टेज पर झूम उठे गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह, कुशीनगर के डिग्री कॉलेज के एक समारोह में करने गए थे शिरकत.
06.01 AM: कुमार
विश्वास पर AAP के भीतर से ही उठा सवाल, मल्लिका साराभाई ने बताया
अपरिपक्व, कहा- महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर आपत्तिजनक है उनका नजरिया.