यहां देश में ठंड की ठिठुरन से जान जा रही है और वहां जन के नेता सात सितारा सफर पर हैं. इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि जिस वक्त मुजफ्फरनगर दंगा पीडि़त कैम्प में बदहाली के कारण मौत हो रही है, यूपी के विधायक सात समंदर पार सफर पर निकले हैं.