scorecardresearch
 

10 सितंबर 2013: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड जगत में मंगलवार 10 सितंबर 2013 को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड जगत में मंगलवार 10 सितंबर 2013 को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

7.14 PM: बीजेपी के पीएम प्रत्याशी के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा 13 सितंबर को संभव. सूत्रों के हवाले से खबर. 13 सितंबर को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक है.
6.45 PM: मुलायम सिंह यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बन पाएंगे
6.28 PM: मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैं पीएम पद का उम्मीदवार नहीं
6.25 PM: मुजफ्फरनगर हिंसा पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि दंगे नहीं, ये जातीय हिंसा थी.
5.55 PM: सीरिया रासायनिक हथियार सौंपने को तैयार
5.05 PM: कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना. मुजफ्फरनगर दंगों पर मांगा इस्तीफा. उन्होंने कहा कि दंगों में सपा और बीजेपी का हाथ.
4.05 PM: 700 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स. निफ्टी में 200 से ज्यादा अंकों की बढ़ोतरी.
3.55 PM: आईआईटी रुड़की के 150 छात्र अस्पताल में भर्ती. विषाक्त भोजन खाने का शक. सुबह का नाश्ता खाने के बाद बीमार हुए छात्र.
3.20 PM: मुजफ्फरनगर: 3 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील, 3.45 से 5.30 तक की ढील.
3.00 PM: सेंसेक्‍स में भारी उछाल, सेंसेक्‍स 20 हजार के करीब, BSE में 700 और निफ्टी में 200 अंकों की बढ़त.
2.41 PM:
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर अभी बहुत कुछ करना बाकी. उम्मीद है कि गैंगरेप के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.
2.40 PM: कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली गैंगरेप के सभी दोषियों को इंडिया गेट पर फांसी दी जाए.
2.33 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में लहर है, लोग कांग्रेस को हराना चाहते हैं.
2.30 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए युवा सिर्फ वोटर हैं पर हमारे लिए देश की शक्ति.
2.20 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार से छुटकारा पाना है तो कांग्रेस मुक्त भारत बनाना होगा
2.18 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की छवि बचाने के बजाय सरकार बचाने में जुटी कांग्रेस
2.16 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भी देश अटल जी और आडवाणी जी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को याद करता है.
2.15 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र में बिना नेता, नैतिकता, नीयत और नीति की सरकार.
2.12 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार में नेतृत्व और फैसले लेने की कमी
2.10 PM: नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि पीएम ने जी20 में क्या मुद्दा उठाया, यह नहीं पता. पर जब वे वापस लौटे तो उन्होंने बताया कि वे किसके अंदर काम करना चाहते हैं.
2.09 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जो देश का हाल है, हमें सोचना होगा कि ऐसा क्यों हुआ?
2.08 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से भारत भक्ति में डूबी हुई है. हम देश की 125 करोड़ जनता के लिए काम करते हैं.
2.07 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की कांग्रेस और 1947 की कांग्रेस से बिल्कुल अलग है. आजादी के बाद से यह पार्टी सिर्फ एक परिवार की भक्ति करती है.
2.06 PM: ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बीजेपी में शामिल हुए. नरेंद्र मोदी ने दी बधाई.
2.02 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने मुझसे कहा कि पांच साल पहले चुनावों में की गई गलती को इस साल सुधारेंगे.
2.00 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोग वसुंधरा राजे की रैली को लेकर उत्साहित हैं.
1.55 PM: सुराज संकल्प रैली में नरेंद्र मोदी ने वसुंधरा राजे की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वसुंधरा जी राजस्थान के लोगों के लिए जीती हैं.
1.54 PM: सुराज संकल्प रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा कि हवा का रुख साफ है, राजस्थान में बदलाव की लहर चलेगी.
1.53 PM: सुराज संकल्प रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सौभाग्य है कि इतनी बड़ी रैली का हिस्सा बना.
1.52 PM: मुजफ्फरनगर हिंसा पर अखिलेश सरकार के मंत्री चितंजन स्वरुप ने कहा कि प्रशासनिक खामियों की वजह से हालात बिगड़े. पर इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार नहीं. महापंचायत होने से रोका जाना चाहिए था.
1.36 PM: राहुल गांधी ने कहा कि फूड बिल का विपक्ष ने विरोध किया. पर इससे बड़ा काम कोई नहीं हो सकता. कोई भी भूखा नहीं रहेगा ये अधिकार है.
1.31 PM: वसुंधरा राजे ने कहा कि मनमोहन सिंह को गुजरात और छत्तीसगढ़ से शासन करना सीखना होगा.
1.30 PM: जयपुर में बीजेपी की सुराज संकल्प रैली में वसुंधरा राजे ने घोटालों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, पड़ोसी गुजरात और मध्य प्रदेश आगे जा रहा है पर राजस्थान जा रहा है गड्ढे में.
1.26 PM: बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि दिल्ली गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा मिले
1.24 PM: राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस राज्य में बदलाव ला रही है.
1.22 PM: राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 15 सालों में दिल्ली के सभी क्षेत्रों का विकास हुआ है.
1.20 PM: शीला दीक्षित ने राहुल गांधी को भविष्य का पीएम बताया. उन्होंने कहा कि जब राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे तो दिल्ली की समस्या सुलझाएंगे.
1.12 PM: जयपुरः बीजेपी की सुराज संकल्प रैली में हिस्सा लेने पहुंचे नरेंद्र मोदी. मंच पर राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे भी मौजूद.
1.05 PM: बचाव के पक्ष के वकील ने कहा कि फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे
1.04 PM: पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि यह अपने किस्म की सबसे घिनौनी वारदात थी. दोषियों को सबसे बड़ी सजा मिले.
12.52 PM: दिल्ली गैंगरेप के चारों आरोपी धारा 302, 307, 365, 396, 376 (2g), 394, 201, 377, 120B, 395 के तहत दोषी करार.
12.40 PM: दिल्ली गैंगरेप के चारों आरोपी मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय ठाकुर और पवन गुप्ता दोषी करार. फार्स्ट ट्रैक कोर्ट के जज योगेश खन्ना ने कहा कि सभी आरोपियों पर दोष साबित.
12.38 PM: दिल्ली गैंगरेप केस में फैसला आया. सभी आरोपियों को दोषी करार दिया गया. सजा पर सुनवाई कल सुबह होगी.
12.30 PM: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का काफिला कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रोका. पार्टी के अंदर की गुटबाजी खत्म करने की मांग कर रहे थे कार्यकर्ता. सीएम एक दिन के नागपुर दौरे पर हैं.
12.27 PM: दिल्ली गैंगरेपः थोड़ी देर में आएगा फैसला. साकेत कोर्ट के बाहर गहमागहमी बढ़ी
12.09 PM: आतंकी यासीन भटकल को सात दिन की NIA हिरासत. पटियाला हाउस कोर्ट ने कस्टडी में भेजा.
11.52 AM: राहुल गांधी की रैली के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन. काली पट्टी बांधकर राहुल का कर रहे हैं विरोध.
11.50 AM: आरएलडी सुप्रीमो अजित सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर हिंसा के लिए यूपी सरकार जिम्मेदार है. जानकारी होने के बावजूद सपा सरकार ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की.
11.40 AM: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन. पुंछ के मेंढर और गंभीर सेक्टर में की गोलीबारी. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की.
11.20 AM: मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा को लेकर यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा- लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, प्रदेश में जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
11.00 AM:  दिल्‍ली में 9 साल की बच्‍ची से छेड़छाड़, बच्‍ची के शरीर पर चोट के निशान.
10.50 AM: RSS नेता राम माधव ने कहा- आरएसएस ने मोदी पर अपनी इच्‍छा बीजेपी को बताई.
10.40 AM: बीजेपी नेता नितिन गडकरी का दावा- अन्‍य राजनीतिक पार्टियों के कई नेता बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं. गडकरी ने कहा- ये तो ट्रेलर है, फिल्‍म अभी बाकी है.
10.30 AM: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक रामवीर सिंह विधूड़ी बीजेपी के दफ्तर पहुंचे. आज बीजेपी में शामिल होंगे रामवीर सिंह.
10.15 AM: दिल्‍ली गैंगरेप में साढ़े 12 बजे आएगा फैसला.
10.00 AM: दिल्ली गैंगरेप के सारे आरोपियों को साकेत कोर्ट लाया गया.
09.20 AM: दिग्विजय सिंह ने साधा बीजेपी पर निशाना. उन्होंने ट्वीट किया, बीजेपी चाहती है कि मोदी की रैली में मुस्लिम बुरका और टोपी पहनकर आएं. ये ड्रेस कोड है या फिर वोटबैंक की राजनीति? क्या मीडिया बीजेपी से इसपर जवाब मांगेगी?
06.20 AM: आज जयपुर में नरेंद्र मोदी जुटाएंगे बुर्का-टोपी की भीड़, अमरूदों का बाग मैदान से रेगिस्तान में कमल खिलाने की कोशिश करेंगे मोदी.
06.09 AM: दिल्ली गैंगरेप में आज सबसे बड़ा दिन. चार बालिग आरोपियों पर आज फैसला आएगा, पीड़ित के पिता ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है.
06.05 AM: दिल्ली को चौथी बार जीतने की जुगत में लगी कांग्रेस, अवैध कॉलोनियों को राहुल खुद बांटेंगे सर्टिफिकेट, आज दिल्‍ली में रैली.
05.57 AM: यौन शोषण के केस में फंसे आसाराम की बीमारी पर आज कोर्ट में सुनवाई, मेडिकल बोर्ड पेश करेगा रिपोर्ट.
05.45 AM: नोएडा के महामाया फ्लाइओवर पर भीषण सडक हादसा. एक टाटा 407, एक टैम्‍पो व एक कार आपस में टकरा गए. इस हादसे में पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल सीधे इनसे जा टकराई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. तीन अन्‍य लोग घायल हैं. घायलों का यहां के एक प्राइवेट अस्‍पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
Advertisement