scorecardresearch
 

फोन पर पिता से इटली बात करते-करते बेटे ने दी जान

सुसाइड करने की कई घटनाओं के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक युवक ने सुसाइड किया साथ में सुसाइड नोट भी लिखा. सुसाइड के लिए उसने अपने पिता और चाचा को जिम्मेदार बताया.

Advertisement
X
फांसी का फंदा
फांसी का फंदा

सुसाइड करने की कई घटनाओं के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक युवक ने सुसाइड किया साथ में सुसाइड नोट भी लिखा. सुसाइड के लिए उसने अपने पिता और चाचा को जिम्मेदार बताया. मृतक युवक अपने पिता की बेरुखी से इस कदर परेशान हो गया कि इटली में रह रहे पिता से फोन पर बात करते-करते उसने फांसी का फंदा गले में लगा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

महज 23 साल के मयूर पूरी की दूसरे युवकों की तरह बहुत सारी हसरतें थी. उसके परिवार में साधन भी था, बस नहीं था तो अपने पिता का प्यार, हालांकि उसके पिता इटली में रहते हैं. लेकिन मयूर के पापा और मम्मी में ऐसा क्या हुआ कि शादी के कुछ साल बाद ही वे इटली चले गए. इस बीच वे अपने परिवार का कोई ख्‍याल नहीं रखते थे, बस इसी बात से मयूर और उसकी मां बेहद परेशान रहते थे. तन्हाई इस कदर बढ़ी कि पहले मयूर की मां ने जान दे दी और फिर मयूर ने.

मयूर के रिश्तेदारों का आरोप है कि वो बेहद परेशान हो गया, तो इटली जाने के लिए पिता से पचास हजार रुपये मांग रहा था. लेकिन पिता नहीं दे रहे थे. पिता के साथ-साथ उसने हरियाणा में रह रहे अपने चाचा से भी मदद मांगी, लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात वो फोन पर अपने पिता से बात कर रहा था, लेकिन सुबह उसकी लाश पंखे से लटकी मिली. कान में लीड लगी थी लैपटॉप ऑन था. साथ ही उसने कागज पर और दीवार पर सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें अपनी रोती हुई तस्वीर के साथ सुसाइड के लिए अपने पिता संजीव कुमार और चाचा राजीव कुमार को जिम्मेदार ठहराया है. सुसाइड नोट में इंसाफ की मांग की है, साथ ही अपनी बूढी़ नानी से माफी भी मांगी है.

Advertisement

मृतक के रिश्‍तेदार सुरेंदर शर्मा ने बताया कि उसके पिता बहुत पहले ही इटली चले गए थे. उसकी मां पैसे-पैसे के लिए मोहताज थी, मां-बेटे दोनों बहुत परेशान थे. पहले मां मर गयी अब इसने आत्‍महत्‍या कर ली. सुसाइड नोट में अपनी रोती तस्वीर बनायीं है.

फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है और उसका कहना है कि वो मृतक के पिता को इटली फोन कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ से फोन उठाकर काट दिया जाता है, पुलिस मृतक के चाचा को भी तलाश रही है. मयूर की बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है, मृतक के परिजनों का पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का भी आरोप है. क्योंकि सुसाइड की जानकारी के बाद पुलिस की ढिलाई इस बात से पता चलती है कि उसे दिवार पर लिखा सुसाइड नोट भी नजर नहीं आया और न ही उस कमरे की ठीक से छानबीन की, जिसमें सुसाइड नोट मिला. बाद में परिजनों ने ये नोट पुलिस को दिया, हालांकि पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप भी अपने कब्जे में ले लिया है.

Advertisement
Advertisement