11:46 PM ईरान ने 2015 में 350 लोगों को फांसी पर लटकाया
ड्रग चार्जेस में भी ईरान में दी गई फांसी. साल 2015 में कुल 350 लोगों को दी गई फांसी.
11:00 PM 50 से 60 लाख कर्मचारियों की छंटनी करेगा चीन
अगले 2 से 3 सालों में चीन 50 से 60 लाख कर्मचारियों की करेगा छंटनी.
10:25 PM दिल्ली: शाहरुख खान के ससुर का निधन
शाहरुख खान के ससुर रमेश छिब्बा का निधन हो गया. वे दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में 10 दिनों से भर्ती थे.
10:22 PM एशिया कप: भारत पांच विकेट से जीता
India beat Sri Lanka (142/5 for 19.2 overs) by five wickets in #AsiaCupT20 match #INDvsSL
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
10:15 PM एशिया कप: भारत को पांचवां झटका, हार्दिक 2 रन पर आउट
एशिया कप: भारत को पांचवां झटका, हार्दिक 2 रन पर आउट.
10:11 PM एशिया कप: भारत का चौथा विकेट गिरा, युवराज आउट
भारत का चौथा विकेट गिरा, युवराज 35 रन बना कर आउट.
10:06 PM लोकल स्टाफ ने लिया अंडरवियर में एग्जाम लेने का फैसला: सेना
बिहार के मुजफ्फरपुर में क्लर्क भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए उम्मीदवारों को अंडरवियर में एग्जाम पर सेना ने सफाई देते हुए कहा कि यह फैसला लोकल स्टाफ का था.
09:40 PM एशिया कप: भारत का तीसरा विकेट गिरा, रैना आउट
भारत का तीसरा विकेट गिरा, 25 रन बना कर रैना आउट.
09:05 PM एशिया कप: भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट
09:02 PM यूपी चुनाव: राहुल गांधी लेंगे प्रशांत किशोर की मदद, कल होगी बैठक
कल प्रशांत किशोर के साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष समेत कांग्रेस के कई नेताओं की बैठक होगी, राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.
08:56 PM एशिया कप: भारत को पहला झटका, शिखर धवन 1 रन पर आउट
#AsiaCupT20 India lose first wicket as S Dhawan departs for 1 run #INDvsSL
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
08:40 PM एशिया कप: 9 विकेट खोकर श्रीलंका ने बनाए 138 रन
#AsiaCupT20 Sri Lanka ends 138/9 after 20 overs. India needs 139 runs to win.
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
08:26 PM एशिया कप: श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा, थिसारा परेरा आउट
श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा, थिसारा परेरा आउट.
08:16 PM एशिया कप: श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा, कप्पुगेदरा आउट
श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा, कप्पुगेदरा आउट.
08:12 PM दिल्ली: वजीरपुर इलाके की फैक्ट्री में आग, दो की मौत
दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक इलाके में एक एल्युमिनियम स्क्रेब की फैक्ट्री में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग जख्मी हो गए.
08:03 PM मुंबई: PMLA कोर्ट ने दी ललित मोदी के प्रत्यर्पण की मंजूरी
आईपीएल विवाद में मुंबई में PMLA कोर्ट ने ललित मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है.
07:53 PM एशिया कप: श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, एंजेलो मैथ्यूज आउट
श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, हार्दिक की गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज 18 रन बना कर आउट.
07:51 PM PAK टीम के लिए विशेष सुरक्षा की मांग, PCB ने ICC से किया संपर्क
07:46 PM नेपाली कांग्रेस के 13वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार काठमांडू में होने वाले नेपाली कांग्रेस के 13वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
07:32 PM एशिया कप: श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, दिलशान 18 रन पर आउट
हार्दिक पंड्या ने 18 रनों पर श्रीलंका के दिलशान को वापस पवेलियन भेज दिया.
07:22 PM बजट 2016: असम के सीएम का बयान, राज्य के लोगों के साथ अन्याय
Its disappointing, injustice has been done to the people and state of Assam-Tarun Gogoi, Assam CM on #Budget2016 pic.twitter.com/GzJ9a7bmM9
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
07:19 PM एशिया कप: श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, जयसूर्या आउट
श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, जयसूर्या 3 रन पर आउट.
07:11 PM श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, दिनेश चांदी आउट
श्रीलंका के दिनेश चांदी 4 बनाकर आउट हो गए.
06:57 AM यूपी और बिहार में पत्रकारों पर हुए सबसे ज्यादा हमले: सरकार
गृहराज्य मंत्री हरिभाई पटेल ने बताया कि साल 2014 के दौरान पत्रकारों पर हुए सबसे ज्यादा हमले यूपी और बिहार में किए गए.
06:32 PM एशिया कप: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
06:09 PM मुरथल गैंगरेप: जांच कर रही टीम को अभी तक नहीं मिला कोई सबूत
मुरथल गैंगरेप की जांच कर रही तीन सदस्यों वाली कमेटी को अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे साबित हो सके कि वहां ऐसा कुछ हुआ था.
05:45 PM एशिया कप: भारत-श्रीलंका मैच से पहले स्टेडियम के बाहर जुटे दर्शक
Fans outside Dhaka Stadium before India's match against Sri Lanka #INDvsSL #AsiaCupT20 pic.twitter.com/U2ZGnQ5h5V
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
05:25 PM इंफाल: इरोम शर्मिला ने फिर शुरू की भूख हड़ताल
एक्टिविस्ट इरोम शर्मिला न्यायिक हिरासत से छूटने के बाद फिर से भूख हड़ताल पर बैठ गई हैं.
Imphal: Activist Irom Sharmila resumes hunger strike after she was released from judicial custody, yesterday. pic.twitter.com/EmbwQKU8p2
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
05:12 PM आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर बने राहुल द्रविड़
पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स का मेंटर नियुक्त किया गया है. द्रविड़ ने नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जाहिर की है.
Rahul Dravid to mentor #IPL team Delhi Daredevils
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
Its great to be a part of Delhi Daredevils, looking forward to work with TA Sekhar and Paddy Upton: Rahul Dravid pic.twitter.com/WYMmegZVBC
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
04:43 PM आर्मी एग्जाम में कपड़े उतरवाने पर रक्षा मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई आर्मी भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को सिर्फ अंडरवियर में परीक्षा देने पर मजबूर किए जाने पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आर्मी से रिपोर्ट मांगी है.
04:27 PM बजट में जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ नहीं है: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें राज्य के लिए कुछ नहीं है. उमर ने कहा, '2016 के बजट में हमें जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ नहीं दिख रहा. हमें इसमें राज्य के लिए कुछ ना कुछ होने की उम्मीद थी.'
We didn't see anything for J&K in the #Budget2016, we were hoping to see something for
04:09 PM यौन शोषण मामले में आरके पचौरी के खिलाफ साकेत कोर्ट में चार्जशीट दायर
Delhi Police files chargesheet in Saket court against RK Pachauri in sexual harassment case #TERI
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
03:52 PM हंगामे के बाद राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
03:34 PM जेएनयू केस: उमर खालिद और अनिर्बान को 14 दिनों की जेल
जेएनयू कैंपस में देश विरोधी नारेबाजी के मामले में गिरफ्तार छात्र उमर खालिद और अनिर्बान को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
03:30 PM कोलकाता: हिट एंड रन केस में मो. सोहराब ने HC में मांगी अग्रिम जमानत
Md Sohrab moves HC seeking anticipatory bail in hit-and-run case(IAF officer mowed down by speeding car),earlier rejected by Bankshall Court
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
03:09 PM जाट आंदोलन: DGP और राज्य सरकार को HC ने भेजा अवमानना नोटिस
जाट आंदोलन के मामले में हरियाणा के DGP और राज्य सरकार को हाईकोर्ट ने अवमानना नोटिस भेजा.
02:50 PM विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा कल तक के लिए स्थगित
विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा कल तक के लिए स्थगित.
02:47 PM मुरथल गैंगरेप मामले की न्यायिक जांच हो: कुमारी शैलजा
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने राज्यसभा में मुरथल गैंगरेप का मामला उठाया और न्यायिक जांच की मांग की.
02:43 PM त्रिशूर: नाबालिग लड़की के उत्पीड़न पर पादरी को 40 साल की जेल
त्रिशूर में नाबालिग लड़की के उत्पीड़न पर पादरी को 40 साल की जेल की सजा हुई है.
02:40 PM कॉल ड्रॉप के मामले में पॉलिसी सुधार पर काम जारी: रविशंकर प्रसाद
We have taken all policy initiatives that were to be taken by us: Ravi Shankar Prasad, Communications & IT Minister, on call drops
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
02:37 PM शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 738 के पार
शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 750 के पार.
02:34 PM कॉल ड्रॉप में काफी सुधार हुआ है, कुछ काम अभी भी बाकी: रविशंकर प्रसाद
A lot has improved but some improvement is still needed: RS Prasad, Communications & IT Minister on call drops pic.twitter.com/BbR1LEDQdo
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
02:32 PM त्रिशूर: IG के नाबालिग बेटे ने चलाई सरकारी गाड़ी, वीडियो वायरल
त्रिशूर के आईजी सुरेश पुरोहित के नाबालिग बेटे ने सरकारी गाड़ी चलाई जिसका वीडियो सामने आने पर विवाद खड़ा हो गया.
02:26 PM बीजेपी सांसद महेश गिरि ने ईस्ट दिल्ली में हेलीपैड बनाने की मांग की
बीजेपी सांसद महेश गिरि ने संसद में चर्चा के दौरान ईस्ट दिल्ली में हेलीपैड बनाने की मांग उठाई.
02:24 PM सेंसेक्स 738 अंक चढ़कर 23740.03 पर पहुंचा
सेंसेक्स 738 अंक चढ़कर 23740.03 पहुंचा.
02:18 PM राज्यसभा दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित
Rajya Sabha adjourned till 3PM after uproar by AIADMK members.
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
AIADMK continues to protest in well in RS. Congress's Ghulam Nabi Azad says this is being organized by ruling party pic.twitter.com/bwMcTAM9xD
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
02:17 PM मैं सदन स्थगित नहीं करूंगा, देश सब-कुछ देखे: राज्यसभा उपसभापति
राज्यसभा के उपसभापति ने विपक्ष के हंगामे पर कहा कि वह सदन स्थगित नहीं करेंगे. देश सांसदों के काम को देखे.
02:13 PM स्मृति ईरानी के बयान पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा
स्मृति ईरानी के बयान पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है.
02:06 PM मैंने किसी समुदाय के खिलाफ कुछ भी अपमानजनक नहीं कहा: रामशंकर कठेरिया
रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि उन्होंने किसी समुदाय के खिलाफ कुछ भी अपमानजनक नहीं कहा.
01:55 PM सेंसेक्स 671.10 अंक चढ़कर 23,673.10 पर
01:35 PM अंडरवियर में सेना भर्ती परीक्षा दिलाने के मामले में आर्मी चीफ से जवाब तलब
केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अंडरवियर में सेना भर्ती परीक्षा दिलाने के मामले में आर्मी चीफ से जवाब तलब किया है.
01:34 PM नोएडाः सेक्टर 27 में दुकानों से करोड़ों का माल चोरी
अट्टा की फूल सिंह मार्केट में दो दुकानों शटर तोड़कर 1 करोड़ सेे ज्यादा का सामान चोरी. मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर के यहां हुई चोरी. HTC और OPO मोबाइल के डिस्ट्रीब्यूटर का गोदाम था.
01:15 PM ज्यादा पैसा देकर कम खर्च करने में भरोसा नहीं करती सरकार: जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ज्यादा पैसा देकर कम खर्च करने में भरोसा नहीं करती सरकार.
01:12 PM राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कल लोकसभा में जवाब देंगे PM मोदी
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कल लोकसभा में जवाब देंगे PM मोदी.
01:00 PM हरियाणा में जंगलराज है, लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो चुका है: कुमारी शैलजा
राज्यसभा में सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जंगलराज है, लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो चुका है.
12:51 PM शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 600 के पार
12:50 PM हरियाणा: पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 9 IPS का ट्रांसफर
हरियाणा सरकार ने जारी किया 9 आईपीएस और 1 एचपीएस अधिकारी के तबादले का आदेश. झज्जर, रेवाड़ी, कैथल और यमुनानगर के SSP का हुआ तबादला. गुडगांव के डीसीपी वेस्ट कुलविंदर सिंह का भी हुआ तबादला. अंबाला के डीसीपी जेएस रंधावा का भी ट्रांसफर.
12:48 PM श्रीश्री रविशंकर के वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल के खिलाफ शिकायत पर NGT में सुनवाई कल
Complaint against Sri Sri Ravi Shankar’s World Culture Festival in Delhi: NGT defers hearing for tomorrow
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
12:43 PM मेरी चिट्ठी में किसी भी छात्र का नाम नहीं था: बंडारू दत्तात्रेय
I never mentioned Rohith's name(in his letter to HRD Ministry).Never mentioned any student's name-Bandaru Dattatreya pic.twitter.com/fNYBTrI9Nw
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
12:39 PM हरियाणा में जाट रिजर्वेशन पर कल से जांच शुरू करेगी कमेटी: प्रकाश सिंह
I propose to start the enquiry tomorrow. Two officers of Haryana Govt will assist me: Prakash Singh #JatReservation pic.twitter.com/q3I8OGd7eO
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
12:30 AM पटना: रेप के आरोपी निलंबित RJD विधायक राजबल्लभ के घर पहुंची पुलिस
Police arrives at the residence of suspended RJD MLA Rajballabh Yadav in Patna, who is accused of raping a minor
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
12:28 PM गुजरात: DSP एम.ए. वाला ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली
Gujarat: Deputy SP MA Vala shoots himself with service revolver in Chhota Udaipur,rushed to hospital
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
12:25 PM करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद आशुतोष स्पेशल सेल के ऑफिस से JNU रवाना
करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद आशुतोष स्पेशल सेल के ऑफिस से JNU के लिए रवाना.
12:15 PM हंगामे की वजह से लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
Lok Sabha adjourned till 2 pm after protest by AIADMK members against Karti Chidambaram
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
12:05 PM राज्यसभा में AIADMK सदस्यों का प्रदर्शन जारी
AIADMK members continue protest against Karti Chidambaram in Rajya Sabha #BudgetSession
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
12:04 PM तिरुवनंतपुरम: पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल
Thiruvananthapuram: Petrol pump owners in Kerala go on indefinite strike demanding renewal of their licences. pic.twitter.com/JmUQ8xmnzC
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
12:01 PM ज्योतिरादित्य के खिलाफ बंडारू दत्तात्रेय ने दिया विशेषाधिकार नोटिस
रोहित वेमुला मामले में बीजेपी सांसद बंडारू दत्तात्रेय ने ज्योतिरादित्य सिंघिया के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस.
11:53 AM जेएनयू विवाद: एक और आरोपी छात्र आशुतोष से पूछताछ जारी
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे आशुतोष स्पेशल सेल के ऑफिस पहुंचा. आशुतोष से पूछताछ जारी. स्पेशल सेल बेर सराय में फोटो स्टेट शॉप में काम करने वाले जीशाल से भी पूछताछ.
11:43 AM PAK ने पठानकोट में SIT भेजने की कोई जानकारी नहीं दी: किरन रिजिजू
Pak decided to send a team to Pathankot, but they haven't yet given details such as date or size of team.We're waiting for details-K Rijiju
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
11:40 AM लोकसभा और राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
Lok Sabha adjourned till 12 noon
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
Rajya Sabha adjourned till 12 noon
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
11:37 AM 15000 तक की सैलरी वालों को EPF टैक्स में छूट: हसमुख अधिया, वित्त सचिव
वित्त सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि EFP निकासी पर टैक्स नहीं देना होगा.
11:32 AM EPF निकासी पर नहीं लगेगा टैक्स, सरकार ने वापस लिया फैसला
EPF निकासी पर नहीं लगेगा टैक्स, सरकार ने वापस लिया फैसला
11:30 AM भारत-PAK मैच को लेकर राजनीति न हो तो बेहतर: अनुराग ठाकुर
बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्ल्ड कप के वेन्यू एक साल पहले तय होते हैं. ऐन मौके पर सुरक्षा का मुद्दा उठाना गलत है. भारत-PAK मैच को लेकर राजनीति न हो तो बेहतर.
11:27 AM हत्या करने वालों से बदला नहीं लेंगे तो क्या आरती उतारेंगे: बाबूलाल
Badla nahi lengey toh kya aarti utaarengey aise logon ki?-BJP MP Babulal (was also present on same dias as Katheria) pic.twitter.com/JnK8Rrdof3
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
11:26 AM सारे आम हिंदू समाज की गोली से हत्या की जा रही है: बाबूलाल, बीजेपी
Jab sarey aam Hindu samaaj ke upar goli se hatya kii ja rhi hai, toh samaj ikhatta nhi hoga toh kahan jayga?-Babulal pic.twitter.com/WFN9634fQQ
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
11:16 AM जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए नीतीश ने PM मोदी को कहा शुक्रिया
Thank you @narendramodi ji for your call & warm birthday wishes.Our government and the people of Bihar look forward to your visit on March12
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 1, 2016
11:14 AM AIADMK के हंगामे की वजह से स्थगित हुई लोकसभा
AIADMK के सदस्य पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे.
11:07 AM हंगामे के बाद राज्यसभा भी स्थगित
हंगामे के बाद राज्यसभा 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है.
Rajya Sabha adjourned till 11:16AM
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
11:04 AM संसद की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा, लोकसभा स्थगित
संसद की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा. 11:15 बजे तक के लिए लोकसभा स्थगित.
10:56 AM बसपा ने स्मृति के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया
BSP gives privilege motion against HRD minister Smriti Irani in Rajya Sabha #RohithVemula
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
10:51 AM संसद में एनडीए की बैठक खत्म
इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, लालकृष्ण आडवाणी और रामविलास पासवान समेत एनडीए के बड़े नेता शामिल हुए थे.
10:47 AM कठेरिया के बयान पर आनंद शर्मा ने राज्यसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस
Congress leader Anand Sharma has given adjournment motion in Rajya Sabha over MoS HRD Katheria's remarks
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
10:45 AM कठेरिया के बयान पर कांग्रेस का लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस की तरफ से विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थगन प्रस्ताव दिया है.
10:40 AM लोकसभा में लगभग 3 बजे बोलेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया के विवादित बयान के मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव लाएगी.
10:38 AM रामशंकर कठेरिया के बयान पर गृह मंत्री से जवाब मांगेंगे: खड़गे
We will raise this (MoS HRD Katheria's statment) issue in parliament, will ask for Home Minister's reply on this: Mallikarjun Kharge
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
10:34 AM दिल्ली में 8 मार्च तक पानी की समस्या रहेगी: कपिल मिश्रा
दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन कपिल मिश्रा ने कहा कि 8 मार्च तक मुनक नहर का काम खत्म होगा, तब तक पानी की समस्या बनी रहेगी.
10:30 AM NDA के नेताओं के साथ बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक जारी
BJP Parliamentary Party Meeting along with NDA leaders begins in Parliament pic.twitter.com/KysaSgSkwI
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
10:23 AM जम्मू-कश्मीर: घर में आग लगने से एक परिवार के 4 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक घर में आग लगने से एक परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. आग रात में लगी थी.
10:13 AM छत्तीसगढ़: पुलिस से मुठभेड़ में 8 माओवादी मारे गए
तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में आठ माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
10:10 AM आगरा में सांसद के बयान को लेकर संसद में JDU ने की चर्चा की मांग
आगरा में सांसद के बयान को लेकर संसद में JDU ने की चर्चा की मांग
09:57 AM डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत हुआ रुपया
डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत हुआ रुपया.
09:55 AM नॉर्थ कोरिया को लेकर आज UN सिक्योरिटी काउंसिल में वोटिंग
नॉर्थ कोरिया को लेकर आज UN सिक्योरिटी काउंसिल में वोटिंग होगी. यह वोटिंग हाल ही में वहां हुए न्यूक्लियर परीक्षण के मद्देनजर हो रही है.
09:49 AM सुकमाः जॉइंट ऑपरेशन में 5 माओवादी ढेर
आंध्र प्रदेश की स्पेशल फोर्स और छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुकमा जिले में जॉइन्ट ऑपरेशन के तहत 5 माओवादियों को मार गिराया है.
09:45 AM NDA की बैठक शुरू, पीएम मोदी और अमित शाह पहुंचे
09:38 AM सेंसेक्स 426.04 अंक ऊपर चढ़ा, निफ्टी 7,117.25 पर
09:18 AM 151.32 अंकों की बढ़त के साथ खुला बाजार
सेंसेक्स 151.32 अंकों की बढ़त के साथ 23,153 पर खुला, निफ्टी 7,038 पर.
08:38 AM आज सुबह 9.30 बजे संसदीय दल की बैठक
आज संसद में सुबह 9.30 बजे संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें एनडीए के सांसद मौजूद रहेंगे.
08:00 AM मुजफ्फरपुरः सेना भर्ती परीक्षा मामले पर पटना हाईकोर्ट का संज्ञान
मुजफ्फरपुर में सेना की भर्ती के लिए परीक्षा देने आए उम्मीदवारों को अंडरवियर में बिठाने की खबर सामने आने के बाद पटना हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. PIL पर आज सुनवाई होगी.
07:41 AM पीएम मोदी ने नीतीश को दी जन्मदिन की बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
Birthday wishes to Bihar CM @NitishKumar ji. May he be blessed with a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2016
07:05 AM मुंबई के वडाला में सड़क हादसा, 2 की हालत गंभीर
मुंबई के वडाला में एक स्विफ्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार ड्राइवर युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Accident in Mumbai's Wadala late last night, two car-borne persons critically injured as they lost balance pic.twitter.com/YLZVSJZlVe
— ANI (@ANI_news) March 1, 2016
06:45 AM जेटली जी कुछ सस्ता मत करो, भाषण पर टैक्स लगा दो: दिग्विजय सिंह
जेटली जी!! चाहे कुछ सस्ता मत करो लेकिन please भाषण पे टैक्स लगा दो..देश सुखी हो जाएगा, आप को दुआएँ देगा -Dharam
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 1, 2016
06:35 AM महाराष्ट्र डांस बार मामले पर आज SC में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज महाराष्ट्र डांस बार मामले पर सुनवाई होगी.
06:20 AM जेएनयू विवाद: कल होगा कन्हैया की जमानत पर फैसला
देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के जमानत पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई. इस पर 2 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा.
06:05 AM एशिया कप: भारत और श्रीलंका के बीच मैच आज
भारत एशिया कप टी -20 में आज श्रीलंका और भारत के बीच मैच खेला जाएगा.
05:10 AM दिल्ली: शरद पवार एनसीपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे
एनसीपी नेता शरद पवार दोपहर 3:30 बजे एनसीपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
04:30 AM पटना: जीतन राम मांझी आज जनसभा को संबोधित करेंगे
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज पटना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
04:00 AM मुजफ्फरनगर: झड़प में 1 छात्र की मौत, 2 घायल
उत्तर प्रदेश के शामली में दो छात्र समूहों के बीच सोमवार शाम हुई झड़प में एक कॉलेज छात्र की मौत को गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं.
03:40 AM JNU और किसानों के मुद्दे पर आज लोकसभा में सरकार को घेरेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज लोकसभा में जेएनयू और किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरेंगे. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में चर्चा के दौरान राहुल अपनी बात रखेंगे.
03:00 AM PM मोदी की अध्यक्षता में आज BJP और NDA के सांसदों की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बीजेपी और एनडीए के सांसदों की बैठक होगी. इस बैठक में जेएनयू और रोहित वेमुला के मुद्दे पर बातचीत हो सकती है.
02:15 AM आज से शुरू CBSE की परीक्षाएं, पहला पेपर अंग्रेजी का
आज से शुरू हो रही सीबीएसई की परीक्षाओं में पहला पेपर अंग्रेजी का है. इस बार की परीक्षा के लिए 10,67,900 छात्रों का रजिस्ट्रेशन है.
01:45 AM पाकिस्तान की सम्प्रभुता चुरा रहे हैं आतंकवादी संगठन: जॉन कैरी
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने सोमवार को चेताया कि लश्कर-ए-तैयबा और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकवादी समूह पाकिस्तान की सम्प्रभुता चुरा रहे हैं.
पेट्रोल 3.02 रुपये हुआ सस्ता, डीजल की कीमत में 1.47 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
01:00 AM दिल्ली के कई इलाकों में आज नहीं आएगा पानी
वॉटर लाइन डैमेज के चलते दिल्ली के कई इलाकों में 1 और 2 मार्च को पानी नहीं आएगा.
12:25 AM आज से जापानी नागरिकों को मिलेगा वीजा ऑन अराइवल
एक मार्च से भारत यात्रा पर आने वाले जापानी नागरिकों को मिलेगा वीजा ऑन अराइवल. इन्हें यह सुविधा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलुरु और हैदराबाद एयरपोर्ट पर मिलेगी.
12:10 AM एशिया कप से बाहर हुए चोटिल बांग्लादेशी बॉलर मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तमीम इकबाल को टीम में शामिल किया गया है.
12:05 AM धर्मशाला में नहीं होना चाहिए भारत-पाक मैच: वीरभद्र सिंह
हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला में होने वाले भारत-पाक टी20 के आयोजन से नाखुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में धर्मशाला में भारत-पाक मैच नहीं होना चाहिए.
12:00 AM हमें खेलने की परमीशन मिली है, सुरक्षा भारत की जिम्मेदारी: शहरयार
पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के सवाल पर कहा कि उनकी सरकार ने खेलने की अनुमति दे दी है और अब सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत की है.