11:18 PM गाजियाबाद: सदरपुर में फाइनेंस ऑफिस में बदमाशों ने की फायरिंग, युवक की मौत
10:54 PM पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में कपड़े के शोरूम में लगी आग
10:37 PM शिमला: ढाबा मालिक की गोली मारकर हत्या, 2 घायल
10:15 PM UP: कानपुर जेल से 2 कैदी भागे
09:55 PM फरीदाबाद: सेक्टर-24 स्थित लखानी फुटवेयर कंपनी की फैक्ट्री में लगी आग
09:41 PM बागपत: युवक को गोलियों से भूना, पुलिस मौके पर पहुंची
09:31 PM महाराष्ट्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान घायल
09:18 PM बिहार: मोतिहारी रेप मामले में एक और गिरफ्तारी
09:11 PM वाराणसी: STF ने कुख्यात अपराधी डब्बू तिवारी उर्फ अरुण तिवारी को गिरफ्तार किया
09:00 PM दिल्लीः बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली
न्यू अशोक नगर इलाके में सिगरेट और तंबाकू के थोक व्यापारी से दो बाइक सवार 5 बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया. बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारने की कोशिश की लेकिन वो बाल-बाल बच गए.
08:38 PM शिमलाः पेपर दे रहे 9 फर्जी कैंडिडेट गिरफ्तार
Shimla: 9 people arrested for giving clerical cadre exam at Bells institute Mehli in place of original candidates pic.twitter.com/KW6eBmjAme
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
08:15 PM लखनऊ: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा का पर्चा लीक
08:05 PM ये सच है हमें अच्छे पड़ोसी नहीं मिले, लेकिन हम आतंकवाद पर विजय पाएंगे: राजनाथ
It’s true that neighbours are not co-operative but I assure people that we will win over terrorism, no one can stop us: HM Rajnath Singh
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
07:40 PM बस्तर: नक्सलियों का थाने पर हमला, एक आरक्षक घायल
07:25 PM किर्गिस्तान में 6.7 तीव्रता का भूकंप
किर्गिस्तान में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता का भूकंप आया. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने यह जानकारी दी है. भूकंप का केंद्र 39.43 डिग्री उत्तरी अक्षांश, और 73.40 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई में पाया गया है.
07:00 PM हम पहले फायरिंग नहीं करेंगे, PAK ने फायरिंग की तो हम अपनी गोलियां नहीं गिनेंगे: राजनाथ
पंपोर हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को धमकी देते हुए कहा कि हम पहले फायरिंग नहीं करेंगे. लेकिन अगर पाकिस्तान फायरिंग करता है तो हम जवाब में अपनी गोलियां नहीं गिनेंगे.
We won't fire first but if Pakistan fires then we won't keep an account of our bullets: HM on Pampore attack pic.twitter.com/gBikuCIejz
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
06:55 PM श्रीगंगानगर: BSF ने 5 लोगों को जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
06:50 PM बिहार टॉपर्स स्कैम: रूबी राय को 8 जुलाई तक न्यायिक हिरासत
06:33 PM दादरी कांडः कोर्ट के फैसले के बाद गांववाले लेंगे फैसला
बिसाहड़ा गांव के लोगों ने अखलाक के परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट का रुख किया है. रविवार को पंचायत में फैसला किया गया कि 6 जुलाई को कोर्ट का फैसले का सम्मान किया जाएगा.
06:30 PM बिहार में 12वीं की आर्ट्स टॉपर घोषित हुई कृति भारती
बिहार में टॉपर्स घोटाले का सच सामने आने के बाद कृति भारती को 12वीं का आर्ट्स टॉपर घोषित किया गया है.
06:24 PM बिहार टॉपर्स स्कैमः रूबी राय को लाया गया सीजेएम के घर
05:59 PM मुंबईः समुद्र में उठ रही हैं 4.24 मीटर ऊंची लहरें
High Tide hits Mumbai, Maharashtra; measuring 4.24 metres and it continues to rain pic.twitter.com/mvfYyhwOb6
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
05:27 PM AAP विधायक दिनेश मोहनिया के घर पर BJP महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
महिला और बुजुर्ग के साथ बदसलूकी मामले आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया के घर पर बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और मोहनिया को जल्द बर्खास्त करने की मांग की है.
05:20 PM चीन में टूरिस्ट बस जलकर खाक, 35 जिंदा जिले
चीन के हुनान प्रांत में रविवार सुबह एक टूर बस में आग लगने से 35 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. यिझांग काउंटी की सरकार की ओर से कहा गया कि बस में 55 लोग सवार थे.
04:53 PM हताशा की वजह से हुआ है पंपोर हमलाः पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पंपोर हमला हताशा की वजह से हुआ है. ऐसा करने वालों के बारे में हम सघन छानबीन कर रहे हैं. हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा.
04:43 PM यूपीः पंपोर हमले में शहीद CRPF जवान के पिता ने मांगा सुरक्षित भविष्य
पंपोर हमले में शहीद CRPF जवान के पिता ने मांगा सुरक्षित भविष्य. यूपी के एक गांव में दुखी पिता ने कहा कि उनकी बहू के लिए सरकारी नौकरी और पोते-पोतियों की पढ़ाई का इंतजाम किया जाए.
04:10 PM अगले दो घंटे में दिल्ली के आसपास होगी बारिश: मौसम विभाग
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो घंटे में दक्षिण, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मानेसर, सोहना, गुडगांव, पलवल व आसपास के क्षेत्रों में गरज और तेज हवाओं के साथ वर्षा होगी.
03:50 PM NSG के लिए भारत को PAK की तरह याचक बनने की जरूरत नहीं: कांग्रेस
03:45 PM अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर घुसपैठ पिछले कुछ सालों में घटी: किरन रिजिजू
03:10 PM दिल्ली की जनता के लिए काम करना, विधायकों का अपराध: संजय सिंह
थाने में दिल्ली के विधायक इनका अपराध,दिल्ली की जनता के लिये काम करना चाहते हैं,मोदी जी कह रहे काम किया तो जेल देंगे pic.twitter.com/Aqgapqefjm
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 26, 2016
02:42 PM रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल की संख्या 100 के पार
02:13 PM NSG पर चीन से लगातार चर्चा करेगा भारत: MEA
02:09 PM आशा कुमारी को पंजाब कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया
02:07 PM NSG का विशेष पूर्ण सत्र साल के आखिरी तक बुलाया जा सकता है
01:49 PM दिल्ली: हिरासत में लिए गए 52 AAP विधायकों को छोड़ा गया
Delhi: 52 AAP MLAs who were detained earlier today, have been released by Police.
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
01:40 PM भारत कल मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (MTCR) में शामिल होगा
FLASH: India to fomally join Missile Technology Control Regime (MTCR) tomorrow
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
01:37 PM ओडिशा: सरबनी नंदा ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
Sprinter Srabani Nanda from Odisha qualifies for Rio Olympics in Women's 200 metre event
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
01:32 PM मुंबई में आज भी हाईटाइड का अलर्ट
Mumbai: High tide expected at 4:28 pm today measuring 4.24 metres, says Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC)
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
01:15 PM ओडिशा: बिजली गिरने से तीन की मौत
01:12 PM वेस्ट इंडीज जाने से पहले बंगलुरु में टीम इंडिया का अभ्यास शिविर
नेशनल क्रिकेट एकेडमी में टीम इंडिया 29 जून से 4 जुलाई तक अभ्यास शिविर में भाग लेगी.
12:52 PM लॉन्ग जंपर अंकित शर्मा ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
12:39 PM AAP विधायक दिनेश मोहनिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे: पुलिस
दिल्ली पुलिस ने कहा दिनेश मोहनिया को कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है.
12:26 PM सिसोदिया के खिलाफ कानूनी मामला नहीं बनता: पुलिस
पुलिस ने कहा कि धारा 144 लागू होने की वजह से हिरासत में लिया.
12:18 PM NSG की सदस्यता मिलना लाभदायक नहीं: यशवंत सिन्हा
If today we get the NSG membership, we will be the 'loser'. It will be a loss for us, no benefit: Yashwant Sinha,BJP pic.twitter.com/g6vSILcYPz
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
12:01 PM हमारी सरकार की पाकिस्तान नीति पूरी तरह विफल रही: यशवंत सिन्हा
11:57 AM मारे गए आतंकी पाकिस्तानी तो यह एक युद्ध जैसी स्थिति: यशवंत सिन्हा
यशवंत सिन्हा ने कहा कि अगर कल मारे गए दो आतंकी अगर पाकिस्तानी हैं तो ये साफ है कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं.
11:51 AM AAP के 52 MLA हिरासत में: एमके मीणा, ज्वॉइंट सीपी
11:33 AM जल की एक-एक बूंद बचाने के लिए कुछ-न-कुछ प्रयास करें: PM
11:30 AM बारिश का मजा लें, लेकिन एक-एक बूंद बचाएं: PM
11:23 AM 30 सितंबर तक अघोषित आय का खुलासा करें: PM मोदी
पीएम अघोषित आय को लेकर योजना जारी की. कहा- 30 सितंबर तक अघोषित आय का खुलासा करें. 30 सितंबर के बाद कड़ी कार्रवाई होगी.
11:21 AM 25-26 जून 1975 की रात लोकतंत्र की काली रात थी: PM मोदी
Democracy has given us strength, but the night of 25-26th June 1975 was the darkest night for democracy: PM Modi #MannKiBaat
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
11:18 AM लोकतंत्र का मतलब सिर्फ वोट करना नहीं: PM मोदी
11:15 AM 'मन की बात' की आलोचना की जाती है: PM मोदी
'मन की बात' की आलोचना की जाती है, यह संभव है क्योंकि हमारा लोकतंत्र में विश्वास है.
11:14 AM टीवी चैनल भी योग के लिए योगदान दे रहे हैं: PM मोदी
11:10 AM हमें योग से जुड़ने की जरूरत: PM मोदी
हमारे देश में 1 लाख से अधिक स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.
11:07 AM बेटियों ने हमें गौरव दिलाया: PM मोदी
18 जून को वायुसेना में 3 महिला लड़ाकू पायलट शामिल हुईं.
11:03 AM किसानों की तरह वैज्ञानिक भी कठिन परिश्रम कर रहे हैं: PM मोदी
Like our farmers our scientists are working very hard and making our nation very proud: PM @narendramodi #MannKiBaat https://t.co/ORSt201yKG
— PMO India (@PMOIndia) June 26, 2016
10:52 AM गाजियाबाद हिंदू युवा वाहिनी के नेता सुधीर सिंह हिरासत में
गाजियाबाद हिंदू युवा वाहिनी के नेता सुधीर सिंह को पुलिस ने यूपी गेट से हिरासत में लिया. कार्यकर्ताओ के साथ जा रहे थे कैराना. दिल्ली से आते वक्त लिया हिरासत में.
10:37 AM दिल्ली: मनीष सिसोदिया और AAP विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
7 आरसीआर जा रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और AAP विधायकों को तुगलक रोड के पास पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
10:33 AM दिल्ली: मनीष सिसोदिया और विधायकों को तुगलक रोड के पास पुलिस ने रोका
Delhi Deputy CM Manish Sisodia & AAP MLAs stopped by police near Tughlaq Road, on their way to 7 RCR pic.twitter.com/u71Yd929Hb
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
10:28 AM तुगलक रोड थाने के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
10:23 AM दिल्ली: 7 आरसीआर के बाहर धारा 144 लगाई गई
Section 144 imposed at 7 RCR as Deputy CM Manish Sisodia &AAP MLAs head towards PM's residence to surrender,Race Course metro station closed
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
10:18 AM श्रीनगर: शहीद जवानों को CM महबूबा मुफ्ती ने दी श्रद्धांजलि
Srinagar: J&K CM Mehbooba Mufti pays homage to CRPF jawans who lost their lives in Pampore terror attack yesterday pic.twitter.com/QOjuM43HxH
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
10:08 AM दिल्ली: रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन बंद किया गया
आम आदमी पार्टी के विरोध-प्रदर्शन के चलते रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया.
09:54 AM AAP विधायकों के साथ 7 RCR के लिए रवाना मनीष सिसोदिया
09:51 AM टॉपर्स घोटाला: केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- रूबी की गिरफ्तारी अनुचित
बिहार टॉपर्स मामले में गिरफ्तार हुई छात्रा रूबी राय पर केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रूबी की गिरफ्तारी अनुचित.
09:30 AM हिमाचल प्रदेश: शिमला में सड़क हादसे में 2 की मौत, 2 घायल
हिमाचल प्रदेश के शिमला के ठियोग इलाके में सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए.
09:19 AM कपिल मिश्रा, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन केजरीवाल के आवास पहुंचे
09:17 AM मोदी जी हमें गिरफ्तार कर लो पर दिल्ली के काम मत रोको: सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि मोदी जी! आपकी हमसे दुश्मनी है, हमें गिरफ्तार कर लो पर दिल्ली के काम मत रोको. हम सब आपके समक्ष सरेंडर करने आ रहे हैं.
09:11 AM लखनऊ में आज बीजेपी की बैठक, केशव मौर्य और ओम माथुर लेंगे हिस्सा
महेश शर्मा, मुख्तार अब्बास नकवी समेत कई नेता होंगे शामिल. विधानसभा चुनावों को लेकर बैठक.
09:02 AM उत्तराखंड: राज्य कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने शाह हल्द्वानी पहुंचे
Uttarakhand: BJP President Amit Shah arrives in Haldwani to attend party’s state council and state executive meeting pic.twitter.com/lmsfOEEFuf
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
08:37 AM हिमाचल प्रदेश: शिमला में ड्रग्स के खिलाफ हाफ मैराथन
Himachal DGP Sanjay Kumar flags of Half-Marathon against drug-abuse in Shimla. pic.twitter.com/KOu9KRP0Ji
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
08:12 AM दिल्ली महिला आयोग ने 12 साल की बच्ची को छुड़ाया
बुरारी इलाके से छुड़ाई गई बच्ची का मालिक यौन शोषण करता था.
07:57 AM दिल्ली: सभी AAP विधायक आज दिल्ली पुलिस के विरोध में 7RCR जाएंगे
07:52 AM वेस्ट वर्जीनिया में बाढ़ से अब तक 24 लोगों की मौत
अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में आई बाढ़ से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई.
07:15 AM J-K: पंपोर आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों का पोस्टमार्टम हुआ
06:30 AM पीएम मोदी के सामने आज सरेंडर करेंगे मनीष सिसोदिया: अरविंद केजरीवाल
Complaint filed against Manish Sisodia yesterday. Manish will go to 7, RCR today to surrender himself before PM pic.twitter.com/M6hbzksWDO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 26, 2016
05:50 AM बाजीराव मस्तानी के लिए संजय लीला भंसाली को मिला IIFA 2016 बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड
05:45 AM बाजीराव मस्तानी के लिए रणवीर सिंह को मिला IIFA 2016 बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
04:50 AM ब्रिटेन : जोनाथन हिल का यूरोपीय वित्त आयुक्त पद से इस्तीफा
ब्रिटेन के कंजरवेटिव पार्टी के नेता जोनाथन हिल ने ब्रिटेन में यूरोपीय संघ से निकलने के पक्ष में हुए जनमत संग्रह के बाद शनिवार को यूरोपीय संघ के वित्तीय स्थिरता, वित्तीय सेवा और पूंजी बाजार के आयुक्त पद से इस्तीफा दे दिया.
03:59 AM अखिल भारतीय हिंदू महासभा की टीम आज करेगी कैराना का दौरा
03:15 AM सोनिया गांधी ने 2011 में इमरजेंसी लगाने की कोशिश की थी: सुब्रमण्यम स्वामी
02:10 AM स्पेन: IIFA2016 के लिए अनुपम खेर, लारा दत्ता, रितेश देशमुख मैड्रिड पहुंचे
Riteish Deshmukh at the #IIFA2016 green carpet in Madrid (Spain) #IIFARocks pic.twitter.com/AS6uVkVNw6
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
Lara Dutta with her husband Mahesh Bhupathi at the #IIFA2016 green carpet in Madrid (Spain) pic.twitter.com/W8qa14lwZL
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
01:01 AM सोमाली: होटल पर दो बंदूकधारियों का हमला, 14 मरे
UPDATE: At least 14 killed, including two gunmen, after attack on hotel in Somali capital, say officials (Source: AP)
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
12:07 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 21वीं बार करेंगे 'मन की बात'
12:05 AM दिल्ली: CM केजरीवाल ने आज 10 बजे विधायकों की बैठक बुलाई
12:01 AM UP: रूटीन चेकअप के लिए PGI गए थे सपा सुप्रीमो मुलायम, अस्पताल से लौटे