मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज राजधानी में एक विशालकाय बस डिपो का उद्घाटन किया, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा बस डिपो होने का दावा किया जा रहा है.
60 एकड़ के भूखंड में 61 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये बस डिपो में करीब एक हजार लो फ्लोर बसों के लिए जगह है. इसके अलावा यहां पांच कार्यशाला.स्केनिंग केंद्र, दो सीएनजी स्टेशन समेत अन्य सुविधाएं भी हैं.
डिपो को राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान इस्तेमाल में लाई जाने वाली बसों को खड़ी करने के लिए बनाया गया है.
दीक्षित ने एक साल के भीतर परियोजना को पूरी करने पर लोक निर्माण विभाग की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘यह लो फ्लोर बसों के बेड़े को उचित तरह से खड़ा करने में मददगार होगा.’ दिल्ली के परिवहन मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि सबसे बड़े सार्वजनिक परिवहन बस डिपो के खुलने से शहर में लोगों को परिहवन की बेहतर सुविधा मिलेगी. उन्होंने दावा किया, ‘‘यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा बस डिपो है.’