पश्चिम बंगाल सरकार ने टाटा मोटर्स को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वह अपनी बहुचर्चित नैनो कार परियोजना का काम सिंगूर में शुरू कर सकती है.सरकार ने कहा कि वह सिंगूर में आवंटित की गई जमीन टाटा से वापस नहीं लेगी.
राज्य के वाणिज्य मंत्री निरुपम सेन ने कहा कि हम टाटा को दोबारा आश्वस्त करना चाहते हैं कि सिंगूर में आवंटित की गई जमीन उनसे नहीं ली जाएगी. साथ ही राज्य सरकार चाहती है कि नैनो कार सिंगूर से ही बनकर निकले.
पत्रकारों द्वारा किए गए एक सवाल के जवाब में सेन ने कहा कि राजभवन में हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान राज्य सरकार ने विपक्षी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मांगों को नहीं माना है. उन्होंने कहा कि हम किसानों को दूसरी जगह जमीन दिए जाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं.