scorecardresearch
 

PM नरेंद्र मोदी दे रहे थे भाषण, स्टैंड से नीचे गिर गया कैमरामैन फिर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. यहां पर पीएम दांडी यात्रा की याद में बनाए गए दांडी स्मारक का लोकार्पण करेंगे. दांडी जाने से पहले प्रधानमंत्री ने सूरत में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की नींव रखी. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी जिस वक्त भाषण दे रहे थे उस दौरान एक हादसा भी हो गया. पीएम मोदी को कवर कर रहा एक कैमरामेन स्टैंड से नीचे गिरे गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
X
पीएम मोदी (फोटो- Twitter)
पीएम मोदी (फोटो- Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. यहां पर पीएम दांडी यात्रा की याद में बनाए गए दांडी स्मारक का लोकार्पण करेंगे. दांडी जाने से पहले प्रधानमंत्री ने सूरत में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की नींव रखी. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी जिस वक्त भाषण दे रहे थे उस दौरान एक हादसा भी हो गया. पीएम मोदी को कवर कर रहा एक कैमरामेन स्टैंड से नीचे गिरे गया. कैमरामैन को गिरता देख उनकी मदद के लिए कुछ लोग उनकी तरफ दौड़े. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है.

कैमरामैन जिस वक्त गिरे उस दौरान पीएम मोदी ने अपना भाषण भी रोक दिया. घटना के वक्त पीएम मोदी ने अपनी सुरक्षा में खड़े जवान को कुछ निर्देश दिया. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब पत्रकारों से संवाद कर रहे थे तो एक पत्रकार अचानक सीढ़ियों से नीचे गिर गया जिसके बाद खुद राहुल गांधी ने उसकी मदद की थी. दरअसल राहुल गांधी मीडिया से संवाद कर रहे थे, जब वह पैदल चलते हुए आ रहे थे तो पत्रकार उनको आगे से कवर कर रहे थे. तभी राहुल पर ध्यान होने की वजह से एक पत्रकार सीढ़ी से नीचे गिर गया. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष दौड़कर उसके पास पहुंचे और हाथ पकड़कर उसे जमीन से उठाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Advertisement

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ 25 लाख मकान बनाए, लेकिन हमारी सरकार ने काफी कम समय में 1 करोड़ से अधिक घर बनवाए हैं. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि मेरे जितना काम करने में पिछली सरकार को 25 साल लग जाते.

पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार कड़े फैसले भी ले सकती है और बड़े फैसले भी ले सकती है. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार जवाबदेह होती है.

पीएम मोदी ने कहा कि अगर पूर्ण बहुमत नहीं होता तो मोदी जवाब में कह देता कि मिलीजुली सरकार है. आज पूर्ण बहुमत की सरकार है इसलिए देश का नाम विश्व में आगे बढ़ रहा है.

मोदी गुजरात के नवसारी जिले में स्थित दांडी का दौरा करेंगे. जहां पर राष्ट्रीय साल्ट सत्याग्रह मेमोरियल बनाया गया है. इस स्मारक में महात्मा गांधी और उनके साथ आंदोलन करने वाले 80 अन्य सत्यग्राहियों का स्टैच्यू भी बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement