तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावशाली वापसी करने के इनाम के तौर पर बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होने वाली ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय श्रृंखला की टीम में भी शामिल किया गया.
तेज गेंदबाजी के अगुआ जहीर खान और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को दो ट्वेंटी-20 मैचों के लिये विश्राम दिया गया है. बंगाल के अशोक डिंडा और तमिलनाडु के आलराउंडर आर अश्विन टीम में दो नये चेहरे होंगे. दिल्ली के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा दोनों टीम में जगह बनाने में सफल रही.
चयन समिति की बैठक के बार बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने टीम घोषित की. वन डे टीम में जहीर, प्रवीण कुमार, नेहरा, श्रीसंत और त्यागी विशेषज्ञ गेंदबाज हैं. सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को दोनों टीम में रखा गया है. वह अपनी बहन की शादी के कारण श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं.
पूर्व कप्तान के श्रीकांत की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है. इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डिंडा बंगाल के लिये रणजी ट्राफी मैचों में लगातार अच्छा खेलते आये हैं. अश्विन प्रतिभाशाली ऑफ स्पिनर और निचले क्रम का उपयोगी बल्लेबाज है. उसके हरफनमौला खेल से टीम में विविधता आयेगी.
टीम:
टी-20: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, यूसुफ पठान, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, आशीष नेहरा, एस श्रीसंत, अशोक डिंडा, सुदीप त्यागी, प्रज्ञान ओझा और रोहित शर्मा.
पहले दो वनडे के लिये टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा, हरभजन सिंह, जहीर खान, प्रवीण कुमार, आशीष नेहरा, एस श्रीसंत, प्रज्ञान ओझा, सुदीप त्यागी और विराट कोहली.