खोजी पत्रकारिता और वारदात की खबरों में पैठ बना चुके आज तक के जाने माने चेहरे और दिल्ली आज तक के प्रमुख शम्स ताहिर खान को मानवाधिकार श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्टोरी के लिए मुंबई प्रेस क्लब के रेड इंक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
कार्यकारी संपादक शम्स को गुरुवार को मुंबई के जमशेद बाबा थियेटर में एक समारोह के दौरान ‘मानवाधिकार’ श्रेणी के तहत यह सम्मान प्रदान किया गया. गौरतलब है कि शम्स को टेलीविजन सीरीज ‘कोई लौटा दे मेरे’ के लिए यह सम्मान हासिल हुआ है.
इसके अलावा शम्स के सहयोगी रजत सिंह को भी इस दौरान ‘पर्यावरण’ श्रेणी के तहत रेड लिंक अवार्ड-2015 से सम्मानित किया गया है. रजत को उनकी स्टोरी ‘अरावली का अलर्ट’ के लिए पुरस्कार मिला.
जेल में सजायाफ्ता लोगों पर आधारित ‘कोई लौटा दे मेरे’ सीरीज के पांच एपिसोड ने भारतीय प्रशासन की लचर प्रणाली पर ध्यान आकर्षित किया और इसके प्रसारण के कुछ समय बाद ही इन निर्दोषों को रिहा करने का आदेश भी जारी हो गया.
‘कोई लौटा दे मेरे’ को इससे पहले ENBA (Exchange4media News Broadcasting Awards)- 2014 अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.