scorecardresearch
 

विंबलडन के फाइनल में सेरेना ने वीनस विलियम्‍स को हराया

सेरेना विलियम्स ने अपनी बहन वीनस को 7-6, 6-2 से हराकर तीसरा विम्बलडन और अपने कैरियर का 11वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया.

Advertisement
X
वीनस-सेरेना
वीनस-सेरेना

सेरेना विलियम्स ने अपनी बहन वीनस को 7-6, 6-2 से हराकर तीसरा विम्बलडन और अपने कैरियर का 11वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया.

विंबलडन में चौथी बार दोनों बहनों में भिड़ंत
इससे पहले वह ऑल इंग्लैंड क्लब पर 2002 और 2003 में खिताब जीत चुकी है. सेरेना की इस जीत के साथ ही वीनस का यहां लगातार तीसरा खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. विम्बलडन में चौथी बार और ग्रैंडस्लैम में कुल आठवीं बार खिताबी मुकाबला दोनों बहनों के बीच था. दोनों के मुकाबलों में सेरेना का रिकार्ड 11-10 का हो गया है.

वीनस पर लगातार बनाती रहीं दबाव
पहले सेट के आठवें गेम में सेरेना ने 2 ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए बढत बना ली. उसने 3 सेट प्वाइंट बचाकर वीनस पर दबाव बनाया. वीनस ने पहला सेट प्वाइंट बचाया लेकिन सेरेना के शाट्स का माकूल जवाब नहीं दे सकी . उसने 2007 के बाद पहली बार विम्बलडन में कोई सेट गंवाया. अब तक वह लगातार 34 सेट जीत चुकी थीं.

फीकी रही वीनस की चमक
एलेना देमेंतीवा के खिलाफ मैराथन सेमीफाइनल मुकाबला जीतने वाली सेरेना ने वीनस के डबलफॉल्ट का फायदा उठाकर 4-2 से बढत बनाई और पिछले साल के फाइनल की हार का बदला चुकता करने की दिशा में कदम रख दिया. दूसरी वरीयता प्राप्त सेरेना ने 12वां ऐस लगाकर बढत 5-2 की कर ली. उसने आठवें गेम में 3 मैच प्वाइंट गंवाये लेकिन फोरहैंड पर वीनस के कमजोर शाट ने उसे जीत दिला दी.

Advertisement
Advertisement