scorecardresearch
 

लिएंडर पेस मिक्सड डबल्स के फाइनल में

एक बार फिर विंबलडन में भारत का परचम लहरा सकता है क्योंकि भारत के लिएंडर पेस मिक्सड डबल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं.

Advertisement
X

एक बार फिर विंबलडन में भारत का परचम लहरा सकता है क्योंकि भारत के लिएंडर पेस मिक्सड डबल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं.
पेस ने अपने साथी जिमबाब्वे की कारा ब्लैक के साथ मिलकर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और स्पेन की जोड़ी स्टीफन हूस और विर्जिनिया पैसुएल को सीधे सेटों में 6 - 4 , 6 - 4 से हराया.

लिएंडर पेस ने ब्लैक के साथ मिलकर पिछले साल यूएस ओपन का मिक्सड डबल्स भी जीता था. लिएंडर पिछले कुछ दिनों से शानदार फार्म में हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो यूएस ओपन की तरह यहां भी खिताब पर कब्जा जमाने में सफल हो जाएंगे.

दूसरी ओर विंबलडन में पुरुषों का फ़ाइनल रोजर फ़ेडरर और एंडी रॉडिक के बीच खेला जाएगा. फेडरर सेमीफ़ाइनल में टॉमी हास को सीधे सेटों में हरा कर पहुंचे हैं. तो एंडी रोडिक ब्रिटेन के एंडी मरे को काफी संघर्ष वाले मुकाबले में हरा कर आए हैं. फेडरर और रॉडिक के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. फेडरर सातवीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे हैं और जीत के साथ वो इतिहास रचना चाहेंगे. वे ग्रैंड स्लैम के फाइनल में 20वीं बार जगह बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

Advertisement
Advertisement