बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स नौ महीनों बाद बुधवार को 15 हजार अंक के स्तर को पार कर गया. हालांकि बाजार बंद होने के बाद सेंसेक्स 4.01 अंक गिरकर 140870.90 पर बंद हुआ.
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में दोपहर बाद मुनाफावसूली देखी गई, जिसके बाद सेंसेक्स 4.01 गिरकर और निफ्टी 5.45 अंक चढ़कर बंद हुआ. बंद होने के बाद सेंसेक्स 14870.90 पर वहीं निफ्टी 4530.70 पर बंद हुआ.
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज दोपहर को 168.30 अंक बढ़कर 15043.21 अंक पर पहुंच गया था. सितंबर 2008 के बाद सेंसेक्स का यह उच्चतम स्तर है. इससे पहले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 1285 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.50 अंक बढ़कर 4572. 75 अंक पर पहुंच गया था.
गौरतलब है कि शेयर बाजारों में मंगलवार को दिन भर चले उतार-चढ़ाव के बाद कारोबार का आखिरकार फ्लैट एंड हुआ था. निफ्टी करीब 5 अंक नीचे 4525 पर बंद हुआ था, जबकि सेंसेक्स 34 अंक ऊपर 14875 पर पहुंच गया था.