बुधवार को पूरी दुनिया की नजरें भारत के बजट पर लगीं है. देशभर की जनता भी वित्त मंत्री अरुण जेटली से कई उम्मीदें लगाए हुए है. वहीं टैक्स देने वालों को उम्मीद है कि नोटबंदी की मार के बाद सरकार आम आदमी को सहायता देने के लिए इनकम टैक्स में छूट कर सकती है.
दुनिया के कई देशों में कई तरह के टैक्स लगाए जाते हैं. देखिये दुनिया भर में किस प्रकार के टैक्स लगते हैं -
सोल टैक्स
इंग्लैंड के हैनरी VIII, उनकी बेटी एलिजाबेथ I और रूस के पीटर द ग्रेट ने दाढ़ी पर टैक्स लगा दिया था, यह टैक्स उन लोगों पर लगाया गया था जो कि इंग्लैंड के लिए लड़ने के लिए तैयार नहीं थे. वहीं पीटर द ग्रेट ने सोल टैक्स भी लगाया था, यह टैक्स उन लोगों पर लगाया गया था जो कि यह यकीन रखते थे कि आत्मा जैसी कोई चीज नहीं है.
सेक्स टैक्स
जर्मनी में 2004 आये टैक्स कानून के तहत हर प्रॉस्टिट्यूट को अपने शहर में 150 यूरो हर महीने देना पड़ता है. वहीं पार्ट टाइमर को अपने हर दिन के काम के 6 यूरो चुकाने पड़ते है. हालांकि जर्मनी में प्रॉस्टिट्यूशन को कानूनी मान्यता प्राप्त है.
बैचलर टैक्स
इंग्लैंड में 1695 में जूलियस सीजर ने बैचलर टैक्स को लागू किया था. वहीं 1702 में पीटर द ग्रेट ने भी बैचलर टैक्स को लागू करवाया था. मुसोलिनी ने 1924 में 21 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की अविवाहित आयु के बीच अविवाहित पुरुषों पर बैचलर टैक्स लगाया था.
यूरिन टैक्स
रोम के राजा वेस्पेशन ने लोगों पर यूरिन टैक्स लगाने का ऐलान किया था. उन्होंने उद्योग में उपयोग किए जाने वाले यूरिन पर टैक्स लगाया था.
टैटू टैक्स
ऑरकैंसस में अगर भी व्यक्कि कोई टैटू करवाता है तो उसे राज्य को सेल्स टैक्स के तौर पर 6 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है.