scorecardresearch
 

सत्यम कंप्यूटर मामला: राजू, नौ अन्य को मिली जमानत, सजा रद्द

मेट्रोपोलिटिन सेशंस कोर्ट ने करोड़ों रुपये के सत्यम कंप्यूटर एकाउंटिंग घोटाले के केस में कंपनी के फाउंडर बी. रामलिंग राजू समेत 10 लोगों को जमानत दे दी और उनकी सात साल की सश्रम कारावास की सजा भी निलंबित कर दी.

Advertisement
X
Ramlinga Raju
Ramlinga Raju

मेट्रोपोलिटिन सेशंस कोर्ट ने करोड़ों रुपये के सत्यम कंप्यूटर एकाउंटिंग घोटाले के केस में कंपनी के फाउंडर बी. रामलिंग राजू समेत 10 लोगों को जमानत दे दी और उनकी सात साल की सश्रम कारावास की सजा भी निलंबित कर दी.

गौरतलब है कि निचली अदालत ने महीने भर पहले इन सभी को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी . इसके बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

हैदराबाद के विशेष न्यायाधीश (आर्थिक अपराध) एम. लक्ष्मण ने सोमवार को अपने फैसले में कहा कि राजू व उनके भाई और सत्यम के तत्कालीन एमडी बी रामा राजू की सजा के अमल को निलंबित किया जाता है. उन्हें एक एक लाख रुपये का निजी मुचलका और इतनी ही राशि की दो जमानत देने को कहा गया.

अदालत ने अपने आदेश में आरोपियों से जुर्माना राशि का दसवां हिस्सा रिहाई या जमानत की तारीख से चार हफ्ते के अंदर सुनवाई अदालत में जमा कराने को कहा है.

आठ अन्य आरोपियों के मामले में अदालत ने उनकी सजा भी निलंबित कर दी है और उन्हें 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानतों पर जमानत दी है. इन्हें भी अपने जुर्माने की राशि का दसवां हिस्सा चार हफ्ते में दाखिल करवाने को कहा गया है.

Advertisement

(इनपुट: IANS)

Advertisement
Advertisement