त्रिपुरा में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए. मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं.
पुलिस ने संवाददाताओं को बताया कि उत्तरी त्रिपुरा के लोंगथराई घाटी में बुधवार रात एक वाहन के पलट जाने की घटना में एक युवक और दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हो गए.
इसके अलावा, अंबास्सा शहर में बुधवार शाम दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में 15 लोग घायल हुए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायलों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.