scorecardresearch
 

राजधानी दिल्ली में वर्षा से तापमान में गिरावट

राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार रातभर हुई वर्षा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई लेकिन आर्द्रता का स्तर अभी भी अधिक बना हुआ है.

Advertisement
X

राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार रातभर हुई वर्षा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई लेकिन आर्द्रता का स्तर अभी भी अधिक बना हुआ है. राजधानी में मंगलवार से 13.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि आर्द्रता का अधिकतम स्तर 89 प्रतिशत बना हुआ है.

अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है. हालांकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य है दो डिग्री अधिक है. राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान 13.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई और आर्द्रता का अधिकतम स्तर 89 प्रतिशत रहा.

दिल्ली में रविवार से सोमवार के बीच 47.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि सोमवार से मंगलवार के बीच 188 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

मौसम विभाग ने चार सितम्बर से 10 सितम्बर के अपने साप्ताहिक पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में सप्ताह के शुरुआती दिनों में काफी बारिश होने की संभावना है. हालांकि बाद के दिनों में इसमें कमी आने की संभावना है. विभाग ने कहा कि आमतौर पर एक सितम्बर तक शुरू होने वाली मानसून की वापसी इस बार सितम्बर के मध्य तक होने की संभावना नहीं है.

Advertisement
Advertisement