कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस, बीजेपी नेताओं और नौकरशाहों के बीच ट्विटर वार छिड़ गया. इस ट्विटर वार की शुरुआत पूर्व नौकरशाह के. सी. सिंह के एक ट्वीट से हुई. पूर्व डिप्लोमैट के. सी. सिंह ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर एक ट्वीट किया और कहा कि क्या हम बोर्ड परीक्षा फेल होने वाले छात्र जन्मदिन जश्न मनाते हैं? उन्होंने ट्वीट किया, "क्या हम उस बच्चे का जन्मदिन मनाते हैं जो बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाता है, लगता है कांग्रेस नेताओं पर ये लागू नहीं होता है, क्योंकि सभी पार्टी के नेता राहुल को जन्मदिन मुबारक हो कहने दौड़े जा रहे हैं, बेचारे वो किस बात को लेकर खुशी महसूस कर रहे होंगे."
के सी सिंह के इस ट्वीट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उनकी प्रतिक्रिया निहायत ही गैर जरूरी है.
इस बहस में दखल देते हुए उमर अब्दुल्ला ने के सी सिंह को जवाब देते हुए कहा, "क्या आप अपने बच्चे का जन्मदिन नहीं मनाएंगे अगर वो परीक्षा में फेल हो जाता है, मुझे नहीं लगता है कि मेरा बच्चा कुछ भी ऐसा करेगा तो मुझे उसका जन्मदिन मनाने से रोकेगा."
Would you really not celebrate your kid’s/grand kid’s birthday if they failed an exam? I don’t think there is anything my kids could do that would stop me from celebrating their birthdays. https://t.co/n15uuTsxfg
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 19, 2019
इसके बाद एक एनसीपी नेता ने इस बहस में अपनी राय रखी, संजय तटकरे नाम के एक नेता ने केसी सिंह से सवाल पूछा, "सर आपने अपने मित्र हरदीप पुरी की सफलता का जश्न मनाया था जो अमृतसर में बोर्ड एग्जाम में फेल हो गए थे? आप इसमें कौन सी खुशी देख रहे थे."

बता दें कि हरदीप पुरी इस बार अमृतसर से लोकसभा का चुनाव हार गए थे, बावजूद इसके उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है.
संजय तटकरे का जवाब देते हुए के. सी. सिंह ने कहा, "हकीकत में हरदीप पुरी परीक्षा पास कर गए थे, वे राज्यसभा सदस्य और मंत्री थे, उन्हें एक और परीक्षा देने को कहा गया था. ये तुलना ठीक नहीं है. राहुल गांधी ने रणनीति बनाई उसे लागू किया और फेल रहे. उन्होंने इस्तीफा दिया फिर वापस लिया. वे यहां हैं न वहां हैं.
के सी सिंह का जवाब देते हुए संजय तटकरे ने कहा कि हरदीप पुरी उस एडिशनल एग्जाम में सुपरवाइजर्स और एग्जामिनर्स की मदद की बावजूद फेल हुए. वे ऐसे पद के लायक नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बुधवार को जन्मदिन था. 19 जून 1970 को जन्मे राहुल गांधी 49 साल के हो गये हैं. इस मौके पर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.