scorecardresearch
 

मुंबई के पब ने प्रेमी जोड़े से कहा- इंडियंस नॉट अलाउड

हमने कहानियों में सुना और किताबों में पढ़ा कि अंग्रेजों ने कभी अपने दरवाजे पर तख्ती लटकाई थी- डॉग एंड इंडियंस नॉट अलाउड. भारत को आजाद हुए 67 साल हो गए हैं, लेकिन कल्पना कीजिए कैसा लगेगा जब कोई यह कहे कि तुम भारत के हो इसलिए अंदर नहीं आ सकते. खासकर तब जब यह सब हिंदुस्तान की सरजमीन पर कहा जाए.

Advertisement
X
सोनू मलिक और उनकी गर्लफ्रेंड जेनी चौहान
सोनू मलिक और उनकी गर्लफ्रेंड जेनी चौहान

हमने कहानियों में सुना और किताबों में पढ़ा कि अंग्रेजों ने कभी अपने दरवाजे पर तख्ती लटकाई थी- डॉग एंड इंडियंस नॉट अलाउड. भारत को आजाद हुए 67 साल हो गए हैं, लेकिन कल्पना कीजिए कैसा लगेगा जब कोई यह कहे कि तुम भारत के हो इसलिए अंदर नहीं आ सकते. खासकर तब जब यह सब हिंदुस्तान की सरजमीन पर कहा जाए.

यकीनन यह एक चौंकाने वाली बात होगी, लेकिन मुंबई के टिल्लोजी पब में शनिवार रात एक प्रेमी जोड़े को यही कहकर अंदर दाखि‍ल होने से मना कर दिया कि इंडियंस आर नॉट अलाउड. जाहिर तौर पर ऐसा होने के बाद पब में हंगामे की नौबत आ गई. उस जोड़े ने पुलिस को फोन करके पब तो बुला लिया, लेकिन दिलचस्प यह कि पब को तत्काल बंद करने के अलावा पुलिस और कुछ नहीं कर पाई. यानी न तो मामले में इवेंट का आयोजन करने वाले की गिरफ्तारी हुई और न ही उन शब्दों का इस्तेमाल करने वाले पर कोई कार्रवाई.

बाद में प्रेमी जोड़े ने इस घटना की शिकायत सांताक्रुज पुलिस थाने में की, जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर फिलहाल जांच में जुटी बताई जा रही है.

क्या हुआ, कैसा हुआ
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात सोनू मलिक अपनी गर्लफ्रेंड जेनी चौहान के साथ टिल्लोजी पब में अपना जन्मदिन मनाने पहुंचे, लेकिन उनको यह कहकर अंदर जाने से मना कर दिया गया कि पब में भारतीय की एंट्री पर पाबंदी है. इस तरह के शब्दों को सुनकर जहां दोनों चौंक गए, वहीं जेनी ने पुलिस को फोन करके बुला लिया. पुलिस ने जेनी और सोनू की शिकायत पर टिल्लोजी पब पर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट एक्ट 1955 कानून के सेक्शन 4 की आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पब के मैनेजर और इवेंट ऑर्गनाइजर के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि अभी तक मामले में किसी की गिफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

पहले भी हुए हैं विवाद
टिल्लोजी पब सांताक्रुज स्थि‍त फाइव स्टार होटल सी प्रिंसेस में चलता है. बताया जाता है कि इस पब में पहले भी विवाद होते रहे हैं. हाल ही अभिनेता आदित्य पंचोली ने भी पब में हिंदी गाने को लेकर हंगामा किया था. पंचोली पब में हिंदी गाना बजाए जाने की मांग कर रहे थे, लकिन उनकी मांग को अनसुना किया गया था, जिसके बाद उन्होंने हंगामा और मारपीट की थी.

Advertisement
Advertisement