scorecardresearch
 

मुंबई के होटल में मिली महिला की लाश

मुंबई के एक होटल में गुरुवार रात एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश सांताक्रूज इलाके में स्थित मिलन इंटरनेशनल होटल के कमरे से मिली.

Advertisement
X
रशिदा सुरतवाला
रशिदा सुरतवाला

मुंबई के एक होटल में गुरुवार रात एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश सांताक्रूज इलाके में स्थित मिलन इंटरनेशनल होटल के कमरे से मिली.

लड़की का नाम रशिदा सुरतवाला और उसकी उम्र 21 साल के आसपास बताई जा रही है.

गुरुवार की दोपहर मृतका रशिदा सुरतवाला अपनी देवरानी के साथ होटल इंटरनेशनल में आई थी. कुछ देर बाद ही देवरानी के जाने के बाद रशिदा ने अपने एक दोस्त को कमरे में बुलाया. दोनों ने होटल के रिसेप्शन पर पैनकार्ड जमा करवाया था. लेकिन होटल के रजिस्टर में एंट्री नहीं की थी.

कुछ समय तक होटल की लॉबी में बात करने के बाद दोनों कमरा नंबर 205 में चले गए. शाम को जब रशिदा की देवरानी कमरे में आई तो उसने रशिदा की लाश देखी.

पुलिस ने देवरानी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. जबकि पैनकार्ड और होटल के सीसीटीवी कैमरे की मदद से रशिदा के दोस्त की तलाश जारी है.

Advertisement
Advertisement