scorecardresearch
 

भारत में मोटरस्पोर्ट्स सुपरपावर बनने का माद्दा: करूण चंडोक

फार्मूला वन रेस के पदार्पण को भारतीय मोटर स्पोर्ट के लिये ऐतिहासिक कदम करार देते हुए मशहूर ड्राइवर करूण चंडोक ने कहा है कि भारत में इस खेल में सुपरपावर बनने का माद्दा है और यह उस दिशा में उठाया गया पहला कदम है.

Advertisement
X

फार्मूला वन रेस के पदार्पण को भारतीय मोटर स्पोर्ट के लिये ऐतिहासिक कदम करार देते हुए मशहूर ड्राइवर करूण चंडोक ने कहा है कि भारत में इस खेल में सुपरपावर बनने का माद्दा है और यह उस दिशा में उठाया गया पहला कदम है.

करूण ने कहा, यह भारतीय मोटरस्पोर्ट के लिये ऐतिहासिक पल है. भारत में मोटरस्पोर्ट में सुपरपावर बनने का माद्दा है लेकिन इसके लिये अपने देश में रेस होनी जरूरी थी. यह उस दिशा में पहला कदम है.’ मोटरस्पोर्ट की शीर्ष ईकाई फिया ने कल फैसला किया कि भारत 30 अक्तूबर 2011 को पहली फार्मूला वन ग्रां प्री की मेजबानी करेगा. नोएडा में होने वाली यह रेस अगले साल एफवन कैलेंडर के 20 टूर्नामेंटों में शामिल है. इसके लिये ट्रैक 30 जुलाई को पूरी तरह तैयार होना जरूरी है.

Advertisement

टैक के बारे में चंडोक ने कहा कि निश्चित तौर पर यह समयसीमा से पहले तैयार हो जायेगा.

उन्होंने कहा, जेपी ग्रुप के सलाहकार के तौर पर मैने जनवरी से अब तक कई बार ट्रैक का दौरा किया है. अभी रेस में एक साल होना बाकी है और मुझे पूरा यकीन है कि डैडलाइन तक यह ट्रैक पूरी तरह से तैयार हो जायेगा.’ उन्होंने हालांकि इस ट्रैक की तुलना एशियाई सर्किट के किसी अन्य ट्रैक से करने से फिलहाल इंकार किया.

नरेन कार्तिकेयन के बाद फार्मूला वन में प्रवेश करने वाले दूसरे भारतीय ने कहा, अभी किसी अन्य ट्रैक से इसकी तुलना करना जल्दबाजी होगी.’
चंडोक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस उपलब्धि से अब नये रेसरों को प्रायोजन के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा. उन्होंने कहा, उम्मीद है कि एफवन रेस लाइव देखकर अधिक कारपोरेट इसमें आगे आयेंगे और युवा रेसरों को प्रायोजित करेंगे.’ उन्होंने कहा कि भारतीय ग्रां प्री में ग्रिड पर पहले भारतीय ड्राइवर होने की कल्पना ही उन्हें रोमांचित कर रही है.

उन्होंने कहा, मेरे कैरियर के लिये यह बड़ी उपलब्धि होगी . हम इसके लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उम्मीद है कि इससे भारत में खेल की लोकप्रियता बढेगी और इंडियन ग्रां प्री बेहद कामयाब होगी.’ हिस्पानिया रेसिंग एफवन टीम से अनुबंधित चंडोक फिलहाल अगले सत्र के लिये बेहतर विकल्प की तलाश में हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, मैं अभी हिस्पानिया टीम का हिस्सा हूं लेकिन अब 2011 फार्मूला वन सत्र में अपने लिये बेहतर विकल्पों की तलाश पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.’ चंडोक से पहले नरेन कार्तिकेयन ने 2005 में जोर्डन टीम के जरिये फार्मूला वन में पदार्पण किया. वह 2006 और 2007 में विलियम्स के टेस्ट ड्राइवर थे.

Advertisement
Advertisement