अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा शो हाउडी मोदी की हर तरफ तारीफ हो रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी दोनों देशों के संबंधों की तारीफ की. आनंद महिंद्रा ने कहा कि जब मैं 1973 में एक छात्र के रूप में अमेरिका आया था, तब अमेरिकियों की भारत के प्रति धारणा सपेरों के देश के रूप में थी.
उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि अब भारत के प्रति अमेरिकियों की धारणा बदली है और दोनों देशों के संबंधों में कल्पना से ज्यादा बदलाव हो रहा है.
I came to America as a student in ‘73 when the perception of India was still mired in the stereotype of snake charmers. I’m glad that I’ve lived long enough to see the perception of India & the bonds between the two nations elevated beyond anyone’s imagination. pic.twitter.com/2JGE07MqEw
— anand mahindra (@anandmahindra) September 22, 2019
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि अमेरिका भारत से प्यार करता है. ट्रंप ने हाउडी मोदी समारोह को अतुलनीय बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन को अद्भुत स्नेह के लिए शुक्रिया अदा किया तो ट्रंप ने कहा अमेरिका भारत से प्यार करता है. ह्यूस्टन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली.
The USA Loves India! https://t.co/xlfnWafxpg
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 22, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अमेरिकियों से भारत में कम से कम पांच गैर-भारतीय परिवारों को लाकर भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करने का आग्रह किया. वहीं भारतीय-अमेरिकी समुदाय की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने भारत-अमेरिका संबंध के सुनहरे भविष्य के लिए एक आधारशिला रख दी है.