सोशल मीडिया छोड़ने की अटकलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराम लगा दिया है. एक ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ किया कि आगामी महिला दिवस यानी कि 8 मार्च को वो अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को संभालने देंगे, जिनकी जिंदगी और काम से हमें प्रेरणा मिलती है.
इससे पहले सोमवार रात को पीएम मोदी ने एक ऐसा ट्वीट किया था जिसपर सोशल मीडिया में सनसनी मच गई थी. पीएम ने कहा था कि रविवार को वो अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहे हैं. पीएम मोदी के इस ट्वीट का लोगों ने ये मतलब निकाला कि वे अब सोशल मीडिया अकाउंट को अलविदा कह रहे हैं.
PM ने किया प्लान का खुलासा
हालांकि इस ट्वीट को करने के 16 घंटे बाद पीएम मोदी ने अपनी योजना का खुलासा किया. पीएम मोदी महिला दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की कमान किसी महिला को देंगे.
पढ़ें- सोशल मीडिया के बॉस हैं PM, 200 देशों की आबादी से ज्यादा हैं मोदी के फॉलोअर्स
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस महिला दिवस पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को उन महिलाओं को संभालने दूंगा, जिनका जीवन और काम हमें प्रेरित करता है. इससे उन्हें लाखों लोगों में प्रेरणा का संचार करने में मदद मिलेगी. क्या आप ऐसी महिला हैं या आप ऐसी प्रेरक महिलाओं को जानते हैं? #SheInspiresUs हैशटैग का उपयोग करके ऐसी कहानियों को साझा करें."
दीजिए आइडिया, संभालिए पीएम का ट्विटर
पीएम मोदी ने कहा है कि आप #SheInspiresUs हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्विटर, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर इसके बारे में बताएं. प्रधानमंत्री ने कहा है कि आप एक वीडियो भी बना सकते हैं और इसे #SheInspiresUs हैशटैग के साथ यूट्यूब पर डाल सकते हैं.
पढ़ें- सोशल मीडिया नहीं छोड़ रहे PM मोदी, 16 घंटे बाद खुद बताई कल रात के ट्वीट की सच्चाई
नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसी एंट्री में से कुछ चुनिंदा महिलाओं को महिला दिवस पर पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट संभालने का मौका मिलेगा. पीएम ने बताया कि आप ऐसी महिलाओं के विचार और सोच को दुनिया को बताएं.