scorecardresearch
 

असम गैस कुएं में आग हादसे पर पीएम मोदी ने CM सोनोवाल से की बात, मदद का किया वादा

असम के तिनसुकिया जिले के बघजान ऑयल फील्ड में तेल के कुएं में भीषण आग लगने से राज्य को बड़ी क्षति पहुंची है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए केंद्र से हर संभव मदद देने का वादा किया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (तस्वीर- पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (तस्वीर- पीटीआई)

  • बघजान हादसे पर केंद्र की नजर
  • हर संभव मदद का किया वादा
असम के तिनसुकिया जिले में बघजान स्थित ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस के कुएं में आग लगने से राज्य को बड़ा नुकसान पहुंचा है. हादसे के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बातचीत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री को केंद्र की ओर से हर संभव मदद देने का वादा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी घटना पर बारीकी से नजर रख रही है.

वहीं सीएम सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद कहा कि पीएम मोदी को हादसे के बारे में विवरण दे दिया है. उन्होंने हर संभव मदद और मुद्दे को सुलझाने के लिए करने का वादा किया है. पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी.

ऑयल फील्ड में आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. ऑयल इंडिया लिमिटेड, ओएनजीसी के साथ कई विशेषज्ञ आग पर काबू पाने में जुटे हैं. आशंका जताई जा रही है कि आग पर पूरी तरह काबू पाने में अभी करीब 4 हफ्ते का वक्त लग सकता है. इसके साथ ही आसपास के इलाके को खाली कराया जा रहा है.

Advertisement

असम: गैस के कुएं में भीषण आग, सुरक्षित स्थान पर भेजे गए 1600 परिवार

लापता दमकलकर्मियों के शव बरामद

गौरलतब है कि बघजान ऑयल इंडिया लिमिटेड गैस कुएं में लगी आग को बुझाते वक्त दो दमकलकर्मियों को जान गंवानी पड़ी. घटनास्थल से एनडीआरएफ ने लापता दो दमकलकर्मियों के शव बरामद किए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में तैनात एक जवान अब भी लापता है.

यह आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए 15 फायर टेंडर्स मौके पर पहुंचे थे. ऑपरेशन में ऑयल इंडिया लिमिटेड, ओएनजीसी, भारतीय वायुसेना और जिला प्रशासन के दमकर्मियों को उतरना पड़ा. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है.

असम: गैस के कुएं की आग बुझाने गए 2 दमकलकर्मियों की मौत, 1 लापता

लगातार लीक हो रही थी गैस

बघजान के तेल कुएं से लगातार गैस बाहर आ रही थी. मंगलवार को अचानक कुएं में तेज लपटें देखी गईं. जैसे ही आग की लपटें तेज हुईं, प्रशासन ने पहले ही सुरक्षा के मद्देनजर करीब 1610 परिवारों को बाहर निकाल लिया. हादसे में कम से कम 30 मकान जल गए हैं. आग लगने से हुए नुकसान की समीक्षा की जा रही है.

Advertisement
Advertisement