वहीं सीएम सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद कहा कि पीएम मोदी को हादसे के बारे में विवरण दे दिया है. उन्होंने हर संभव मदद और मुद्दे को सुलझाने के लिए करने का वादा किया है. पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी.
ऑयल फील्ड में आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. ऑयल इंडिया लिमिटेड, ओएनजीसी के साथ कई विशेषज्ञ आग पर काबू पाने में जुटे हैं. आशंका जताई जा रही है कि आग पर पूरी तरह काबू पाने में अभी करीब 4 हफ्ते का वक्त लग सकता है. इसके साथ ही आसपास के इलाके को खाली कराया जा रहा है.
PM @narendramodi spoke to Assam CM Shri @sarbanandsonwal to discuss the situation in the wake of the Baghjan fire tragedy. PM assured all possible support from the Centre. The situation is being monitored closely.
— PMO India (@PMOIndia) June 10, 2020
असम: गैस के कुएं में भीषण आग, सुरक्षित स्थान पर भेजे गए 1600 परिवार
लापता दमकलकर्मियों के शव बरामद
गौरलतब है कि बघजान ऑयल इंडिया लिमिटेड गैस कुएं में लगी आग को बुझाते वक्त दो दमकलकर्मियों को जान गंवानी पड़ी. घटनास्थल से एनडीआरएफ ने लापता दो दमकलकर्मियों के शव बरामद किए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में तैनात एक जवान अब भी लापता है.
Gave details of Baghjan fire tragedy to PM Shri @narendramodi ji over phone. Also briefed him about emergency measures taken by @PetroleumMin, @OilIndiaLimited & state machinery.
He assured of all possible help to resolve the situation & provide relief to victims. @dpradhanbjp
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) June 10, 2020
यह आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए 15 फायर टेंडर्स मौके पर पहुंचे थे. ऑपरेशन में ऑयल इंडिया लिमिटेड, ओएनजीसी, भारतीय वायुसेना और जिला प्रशासन के दमकर्मियों को उतरना पड़ा. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है.
असम: गैस के कुएं की आग बुझाने गए 2 दमकलकर्मियों की मौत, 1 लापता
लगातार लीक हो रही थी गैस
बघजान के तेल कुएं से लगातार गैस बाहर आ रही थी. मंगलवार को अचानक कुएं में तेज लपटें देखी गईं. जैसे ही आग की लपटें तेज हुईं, प्रशासन ने पहले ही सुरक्षा के मद्देनजर करीब 1610 परिवारों को बाहर निकाल लिया. हादसे में कम से कम 30 मकान जल गए हैं. आग लगने से हुए नुकसान की समीक्षा की जा रही है.