गोल्डन ब्वाय अभिनव बिंद्रा की खेल को छोड़ने की धमकी देने के चार दिन बाद आज भारतीय ओलम्पिक संघ ने कहा बिंद्रा के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने की पात्रता के मुद्दे का स्थायी हल निकाला जाना चाहिये .
भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने आज बिंद्रा के पिता से मुलाकात करके इस निशानेबाज की ट्रेनिंग और टूर्नामेंटों में भाग लेने के पात्रता के मुद्दे पर विचार विमर्श किया .
उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाएगा इस सवश्रेष्ठ निशानेबाज के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बाधा नहीं पड़े .
कलमाडी ने कहा े े अभिनव को हमारा पूरा समर्थन है . वह हमारा इकलौता स्वर्ण पदक विजेता है और अन्य खिलाड़ियों के लिये आदर्श है . वह हमारी ओलम्पिक शान है . उसके पिता ने हमसे कुछ अपील की है जिस पर हम गौर करेंगे . े े उन्होंने कहा कि देश को बिंद्रा से और पदक चाहिये . उसकी ट्रेनिंग का कार्यक्रम अहम है उसमें बाधा नहीं पड़नी चाहिये . लेकिन इसके साथ ही कहा कि बिंद्रा जैसे मामलों में किसी प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता का कोई स्थायी हल निकाला जाना चाहिये .
कलमाडी ने कहा े े हमें ज्यादा पेशेवर रूख अपनाना चाहिये और खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिये . अगर चोटी का खिलाड़ी कोई बात कह रहा है और उसकी कुछ जरूरतें है हमें उसका सम्मान करना चाहिये. े े अभिनव बिंद्रा ने यह कह कर सनसनी फैला दी थी कि वह निराश होकर खेल को छोडने का मन बना रहा है क्योंकि शूटिंग महासंघ उससे ट्रायल के लिये आने के लिये दबाव डाल रहा है जबकि वह विदेश में ट्रेनिंग ले रहा है