scorecardresearch
 

भारतीय ओलंपिक संघ पर बिफरे बिंद्रा

बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा भारतीय ओलंपिक संघ के रवैये से बेहद नाराज़ हैं. अभिनव ने कहा है कि ज़्यादातर खिलाड़ियों के दिल में भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारियों के प्रति कोई सम्मान नहीं है.

Advertisement
X
अभिनव बिंद्रा
अभिनव बिंद्रा

बीजिंग ओलंपिक में एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा भारतीय ओलंपिक संघ के रवैये से बेहद नाराज़ हैं. बिंद्रा ने सख्त लहजे में कहा है कि ज़्यादातर खिलाड़ियों के दिल में भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारियों के प्रति कोई सम्मान नहीं है. उन्हें सिर्फ अपने भविष्य का ख्याल करते हुए इन अधिकारियों के साथ अच्छा संबंध बनाए रखना पड़ता है.

एक अखबार के साथ इंटरव्यू में बिंद्रा ने कोच पर भी नाराज़गी जताई है. बिंद्रा का कहना है कि शूटिंग टीम के साथ दौरे पर जाने वाले कई तथाकथित कोच खेल के बारे में कुछ नहीं जानते. लेकिन, करियर दाव पर लगे होने की वजह से एथलीट कुछ नहीं कहते और दुर्भाग्य से अधिकारियों को भी इसकी कोई फिक्र नहीं. अगले ओलंपिक में भारत के ज़्यादा पदक जीतने की संभावना के बारे में बिंद्रा का कहना है कि हमें अभी से 2016 ओलंपिक की तैयारी करनी होगी, लेकिन फेडरेशन के पास इस बाबत कोई विज़न नहीं है और भारतीय ओलंपिक संघ एथलीट तैयार करने के लिए कुछ नहीं कर रहा.

बिंद्रा ने मीडिया को भी नहीं बख्शा. उन्होंने अखबारों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि खेल के पन्ने को क्रिकेट का पन्ना कर देना चाहिए.
ऑस्ट्रेलियाई अखबारों का जिक्र करते हुए बिंद्रा ने कहा कि वो क्रिकेट में नंबर वन देश है, लेकिन मीडिया में रग्बी को भी तरजीह दी जाती है. जबकि, भारत में ऐसा नहीं होता.

Advertisement
Advertisement