scorecardresearch
 

पटना: श्रमजीवी एक्‍सप्रेस के कई डिब्‍बों को छात्रों ने फूंका

बिहार के बिहटा रेलवे स्टेशन पर आज छात्रों ने एक ट्रेन के कई डिब्बों को आग लगा दी. मामला सुबह साढ़े आठ बजे आरपीएफ के जवानों और छात्रों के बीच झगड़े से शुरू हुआ.

Advertisement
X

बिहार के बिहटा रेलवे स्टेशन पर आज छात्रों ने एक ट्रेन के कई डिब्बों को आग लगा दी. मामला सुबह साढ़े आठ बजे आरपीएफ के जवानों और छात्रों के बीच झगड़े से शुरू हुआ.

बैठने को लेकर हुआ आरपीएफ जवानों से विवाद
दिल्ली से राजगीर जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस बिहटा में खड़ी थी और उसके एसी डिब्बे में छात्र बैठे हुए थे. कहा जा रहा है कि छात्रों ने ये कहते हुए एसी बोगी को छोड़ने से मना किया कि उनके पास मंथली पास है, जबकि जवानों ने उन्हें जबरदस्ती निकालने की कोशिश की. इसी पर छात्रों और आरपीएफ जवानों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और छात्रों ने ट्रेन के डिब्बों को आग लगा दी. वहीं खड़ी संघमित्रा एक्सप्रेस में भी तोड़फोड़ की गई. खास बात ये है कि बिहटा स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ दोनों की मौजूदगी में ये घटना हुई है.

Advertisement
Advertisement