सॉफ्टवेयर कंपनी सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज में एक रणनीतिक साझेदार शामिल करने के कदम को सेबी की ओर से मजबूती मिलती दिख रही है.
सेबी ओपन ऑफर के भाव को अपेक्षाकृत छोटा और हाल की अवधि के दौरान शेयर की औसत कीमत से जोड़ने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. इस औसत कीमत को बोली लगाने की प्रक्रिया में आधार के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा और सत्यम के प्रबंधन पर नियंत्रण चाहने वाली कंपनी को इससे ज्यादा की बोली लगानी होगी.