ओडिशा के कटक में मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. यहां के जगतपुर के पास यात्रियों के भरी एक बस महानदी पर बने पुल से नीचे जा गिरी, हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक ये प्राइवेट बस तिलचेर से कटक जा रही थी तभी अचानक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 30 फुट नीचे आ गिरी. नदी में पानी नहीं था और सूखी जमीन पर गिरते हुए कई लोग बस के नीचे कुचल गए. चश्मदीदों के मुताबिक बस के सामने एक भैंस आ गई थी जिसके बाद ड्राइवर ने उसे बचाने के लिए बस का नियंत्रण खो दिया.
CM @Naveen_Odisha expressed deep grief over the death of some passengers in the Mahanadi bus tragedy. He announced ex-gratia of ₹ 2 lakh to next of kin of the deceased and free treatment for the injured. He has conveyed deep sympathy for bereaved families
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) November 20, 2018
हादसे की जानकारी मिलते हुए पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव का काम शुरू किया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे भी दुख जताते हुए ओडिशा सरकार के एक मंत्री को घटनास्थल पर भेजकर घायलों की मदद का भरोसा दिया है. राज्य के डीजीपी आर पी शर्मा ने भी हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है.
#SpotVisuals: A bus carrying around 30 passengers fell from the Mahanadi bridge near Jagatpur in Cuttack today. Rescue teams present at the spot. More details awaited. #Odisha pic.twitter.com/Mkqr00R7DW
— ANI (@ANI) November 20, 2018
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का एलान किया है. साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों के मुफ्त इलाज की भी घोषणा की है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी जताई है.