नोएडा में एक तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट कार फुटपाथ के बगल में सो रहे मजदूरों पर जा चढ़ी. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नशे में था कार चालक
पुलिस के मुताबिक कार का ड्राइवर हादसे के वक्त नशे में धुत था और उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है. घटना नोएडा सेक्टर-39 की है. रात के करीब 10 बजे थे, जब डिवाइडर से टकराकर तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट कार दनदनाती हुई मजदूरों के ऊपर जा चढ़ी और उसके बाद पास में ही खड़े ट्रैक्टर से जा भिड़ी. चश्मदीदों के मुताबिक कार चला रहा राहुल गुप्ता उस वक्त नशे में धुत था.
एक ही परिवार के 3 मरे
पुलिस के मुताबिक कार चला रहा राहुल मूल रूप से गाजियाबाद का है और नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर है. जब उसे कार से उतारा गया तो वो नशे में इस कदर चूर था कि कुछ बोल तक नहीं पा रहा था. यही नशा एक परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही मौत का सबब बन गया. हादसा इतना भयंकर था कि पति-पत्नी के साथ एक छोटे बच्चे ने तत्काल दम तोड़ दिया. कार की ठोकर से एक मजदूर नाले में जा गिरा, जिसका शव बाद में बरामद किया गया.