शीतकालीन सत्र के दौरान जो नोकझोंक सदन के अंदर दिख रही थी अब वो बाहर दिखने लगी है. वहीं देश में आर्थिक मंदी के इस दौर में प्याज के दाम जहां आसमान छू रहे हैं तो वहीं अब दूध के दामों में भी इजाफा हो गया है. इसके अलावा दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मौजूद कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर और शेरनियां कहकर संबोधित किया. पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें:-
1-राहुल पर BJP का पलटवार, कहा- 1000 जन्म ले लें, तो भी नहीं बन पाएंगे सावरकर
शीतकालीन सत्र के दौरान जो नोकझोंक सदन के अंदर दिख रही थी अब वो बाहर दिखने लगी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा है कि राहुल गांधी 1000 जन्म भी लेंगे तो वीर सावरकर की बराबरी नहीं कर सकते.
2-महंगाई की एक और मार, मदर डेयरी-अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम
देश में लोग इन दिनों महंगाई की मार झेल रहे हैं. देश में आर्थिक मंदी के इस दौर में प्याज के दाम जहां आसमान छू रहे हैं तो वहीं अब दूध के दामों में भी इजाफा हो गया है. अमूल और मदर डेयरी दोनों ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है.
3-मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, मर जाऊंगा पर माफी नहीं मांगूंगाः राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था सहित तमाम मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया. दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मौजूद कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर और शेरनियां कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी ने नहीं डरता.
4-मोदी सरकार के पूर्व CEA बोले- ICU की ओर बढ़ रही इकोनॉमी, संभाल लीजिए
देश की अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर मोदी सरकार में मुख्य आर्थिक सलाहकार रह चुके अरविंद सुब्रमण्यन का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था आईसीयू की तरफ बढ़ रही है. अगर नहीं संभाला गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक्सपोर्ट, इंपोर्ट और सरकार के राजस्व आंकड़े भी बताते हैं कि अर्थव्यवस्था की स्थिति गंभीर है.5-भुवनेश्वर की चोट ने खोली पोल, बुमराह-पंड्या ने NCA जाने से किया मना
भुवनेश्वर कुमार की चोट ने एक बार फिर 'भानुमती के पिटारे' को खोल दिया है. इस चोट ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में काम कर रहे विशेषज्ञों की योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि उन्होंने भुवनेश्वर को क्लीन चिट दे दी थी. अब ऐसी खबरें हैं कि हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने भी रीहैब के लिए एनसीए जाने से मना कर दिया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक अनुबंधित खिलाड़ियों को रीहैब के लिए एनसीए जाना पड़ता है लेकिन पंड्या और बुमराह ने साफ कर दिया है कि वह बेंगलुरु नहीं जाएंगे.