पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को फर्जी बैंक अकाउंट मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. एनएबी की एक टीम जरदारी के घर पहुंची और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाले कुल सात में से 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है. पठानकोट की अदालत ने मुख्य आरोपी सांजी राम समेत अन्य 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है. इसके अलावा दिल्ली के इतिहास में सोमवार को पहली बार तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
1. फर्जी बैंक अकाउंट केस में पाक के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को फर्जी बैंक अकाउंट मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. एनएबी की एक टीम जरदारी के घर पहुंची और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी को गिरफ्तार कर लिया. फर्जी बैंक अकाउंट मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर की अंतरिम जमानत को बढ़ाने की अर्जी ठुकरा दी थी. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इसके बाद एनएबी को जरदारी और फरयाल की गिरफ्तारी के आदेश दिए.
पिछले साल की शुरुआत में पूरे देश को झकझोर देने वाली जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई रेप और मर्डर की घटना पर आज फैसला सुनाया गया. 8 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाले कुल सात में से 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है. इनमें से तीन को उम्रकैद और अन्य तीन को 5-5 साल की सजा सुनाई गई है. जिन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, उनमें सांझी राम, दीपक खजुरिया और परवेश शामिल हैं. जबकि तिलक राज, आनंद दत्ता और सुरेंद्र कुमार को 5-5 साल कैद की सजा सुनाई गई है. इससे पहले पठानकोट की अदालत ने मुख्य आरोपी सांजी राम समेत अन्य 6 आरोपियों को दोषी करार दिया. सातवें आरोपी विशाल को बरी कर दिया गया है. इन सभी आरोपियों की सजा का ऐलान कर दिया गया है.
3. दिल्ली में गर्मी का कहर, पहली बार 48 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
दिल्ली के इतिहास में सोमवार को पहली बार तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पालम इलाके में तापमान 48.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह पहली बार है, जब जून के महीने में गर्मी ने दिल्ली में इतना कहर बरपाया है. रविवार को राजधानी में पारा 47.8 रहा था. दिल्ली के ही सफदरजंग में तापमान 45.6 डिग्री पर पहुंच गया.
4. राहुल से बोले देवगौड़ा- सब ठीक नहीं रहा तो कांग्रेस से गठबंधन तोड़ देगी JDS
लोकसभा चुनाव की हार के बाद सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अहमद पटेल से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, देवगौड़ा ने राहुल से कहा कि कांग्रेस यह मांग नहीं उठा सकती कि दो निर्दलीय विधायकों को जनता दल सेक्युलर (JDS) के कोटा से मंत्री बना दिया जाए. वहीं, राहुल देवगौड़ा ने यह तक कह दिया कि अगर सब ठीक नहीं रहा तो कांग्रेस से जेडीएस गठबंधन तोड़ देगी.
5. SCO समिट में पुतिन-चिनपिंग से मिलेंगे PM मोदी, इमरान खान से मुलाकात नहीं
किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाले शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग से मुलाकात करेंगे. वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि एससीओ समिट में पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच कोई वार्ता नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इस स्थिति में हम और कुछ नहीं कर सकते.