scorecardresearch
 

NewsWrap: कल दोपहर 1 बजे होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, पढ़ें बड़ी खबरें

श्रीदेवी का रविवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 54 साल की थीं. औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनका शव दुबई से मुंबई पहुंचेगा. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सृष्टि के रंग अलग-अलग हैं लेकिन रूप एक ही है. पढ़िए रविवार की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
श्रीदेवी (फाइल फोटो)
श्रीदेवी (फाइल फोटो)

श्रीदेवी का रविवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 54 साल की थीं. औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनका शव दुबई से मुंबई पहुंचेगा. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सृष्टि के रंग अलग-अलग हैं, लेकिन रूप एक ही है. पढ़िए रविवार की बड़ी खबरें.

1- श्रीदेवी का अंतिम संस्कार कल, मुंबई में अनिल कपूर के घर सितारों का जमावड़ा

श्रीदेवी का रविवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 54 साल की थीं. औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनका शव दुबई से मुंबई पहुंचेगा. भारतीय दूतावास का एक अफसर सुबह से ही श्रीदेवी के परिवार के साथ मौजूद है.

2- मेरठ महासमागम में भागवत बोले- हर समुदाय को RSS से जुड़ने की जरूरत

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्वयंसेवक समागम रविवार सुबह से मेरठ में शुरू हुआ. समागम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सृष्टि के रंग अलग-अलग हैं लेकिन रूप एक ही है. उन्होंने कहा कि हम वसुधैव कुटुम्बकम का मंत्र लेकर चलने वाले लोग हैं. समाज के उत्थान के लिए और उसके विकास के लिए हर समुदाय के लोगों को स्वयंसेवक बनने की जरूरत है.

Advertisement

3- गिरिराज के बिगड़े बोल, कहा- सभी मुसलमान राम के वंशज

विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोई मुसलमान विदेशी नहीं है, भारत के सभी मुस्लमान राम के वंशज हैं. गिरिराज सिंह ने कहा, 'भारत के अंदर कोई मुसलमान बाबर का वंशज नहीं है, कोई मुसलमान विदेशी नहीं है. हिन्दुस्तान का मुसलमान राम का वंशज है, हमारे पूर्वज एक हैं, पूजा पद्धति अलग हो सकती है.

4- आज लॉन्च होने जा रहा है Samsung Galaxy S9, ऐसे देखें लाइव

सैमसंग आज अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 और Galaxy S9+ को लॉन्च करने जा रहा है. इसे सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2018 इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. ये स्मार्टफोन्स Galaxy S8 और Galaxy S8+ के ही अगले मॉडल होंगे. इन दोनों स्मार्टफोन्स में पिछले मॉडल की तुलना में आज काफी अपडेट्स देखने को मिलेंगे. अपने पाठकों के लिए aajtak.in इस इवेंट की लाइव कवरेज देगा, और इस इवेंट और फोन से जुड़े हर पहलू से अवगत कराएगा.

5- अब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में भी फ्रॉड, फिर PNB को लगी चपत

पंजाब नेशनल बैंक में करीब 11,500 करोड़ रुपये के महाघोटाले के सामने आने के बाद इस बैंक की बाड़मेर शाखा में एक और घोटाला सामने आया है. इस बार इस बैंक में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में फर्जीवाड़े की बात सामने आई है. सीबीआई ने इस मामले में केस भी दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement