News tak: पाकिस्तान में चीन के दूतावास पर आतंकी हमले का रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो आया है...कराची के पॉश इलाके में दाऊद इब्राहिम के घर से करीब 150 मीटर दूर दनादन गोलियां चली... जिससे पूरा इलाका हिल गया...हमले में 2 सुरक्षाकर्मी मारे गए और तीनों आतंकी ढेर हो गए।
-जम्मू-कश्मीर में आज सेना ने आतंक के खिलाफ बड़ा प्रहार किया...अनंतनाग में एनकाउंटर में एक साथ 6 आतंकी मारे गए...दो आतंकियों की पहचान की जा चुकी है.
-दिल्ली में नए नवेले सिग्नेचर ब्रिज पर सुबह पहला हादसा हुआ. हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई... दोनों ब्रिज पर बने गैप से नीचे गिरे...मरने वालों में एक नौजवान डॉक्टर भी है..जो रांची का रहने वाला है.
News tak: कांग्रेस के नेता सीपी जोशी को चुनावी भाषण के दौरान जाति की बात करना भारी पड़ गया..कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीपी जोशी को माफी मांगने को कहा है. सीपी जोशी ने कहा-धर्म के बारे में कोई जानता है तो केवल पंडित जानते हैं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'उमा भारती एक लोधी हैं और वह हिंदू धर्म के बारे में बात करती हैं, मोदी जी हिंदू धर्म पर बात करते हैं. केवल ब्राह्मण हैं, जो इस बारे में बात नहीं करते. देश को गुमराह किया जा रहा है. धर्म और शासन दोनों अलग-अलग चीजें हैं. हर किसी को अपना धर्म मानने का अधिकार है...
-राम मंदिर पर सियासत में एक और भूचाल लाने की तैयारी है..25 नवंबर से अयोध्या में वीएचपी की धर्म संसद हो रही है...लेकिन उससे पहले यूपी में बीजेपी के एक विधायक ने मंदिर पर 1992 जैसा एक्शन दोहराने की धमकी दी है..बीजेपी का ये विधायक खुल्लमखुल्ला कह रहा है..ना संविधान..ना कानून..ना सरकार..मंदिर पर करेंगे तकरार...
-2019 के लिए कांग्रेस महागठबंधन करने में लगी है, लेकिन विधानसभा चुनाव का तकाजा कुछ ऐसा है कि कांग्रेस पर सहयोगी दल ही हमला कर रहे हैं... ओवैसी से लेकर मायावती-अखिलेश तक सबके सब कांग्रेस पर चौतरफा हमला बोल रहे हैं...
-जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है.. फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बताया है.. इस मामले में रांची की एक कोर्ट उन्हें नोटिस भेज चुकी है जिसकी सुनवाई 4 दिसम्बर को है...
News tak: सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक डॉगी मुंह से गेट को खोलता है और जब गेट खुलता है तो अंदर से एक डॉगी आकर उसकी मदद करता है जिसके बाद वो भी घर के अंदर चला जाता है...