भारत-पाकिस्तान के बीच पहला वनडे
भारत और पाकिस्तान रविवार से तीन एक-दिवसीय क्रिकेट मैचों की शृंखला में भिड़ेंगे, लेकिन पहले मैच पर मौसम की गाज गिर सकती है. मैच में चिंता का एकमात्र सबब बारिश की आशंका है, जो चेन्नई में शुक्रवार रात से हो रही है. मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश की आशंका जताई है.
देश ही एक बहादुर बेटी का हुआ अंतिम संस्कार
दिल्ली में जघन्य वारदात का शिकार हुई देश की एक बहादुर बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया है. मर्माहत लोगों ने उसे नम आंखों से अंतिम विदाई दी. वहीं गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन का क्रम जारी रखा है.
आज भी बंद रहेंगे 10 मेट्रो स्टेशन
गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों को पहुंचने से रोकने के लिए मध्य दिल्ली के दस मेट्रो स्टेशन रविवार को भी बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर इन मेट्रो स्टेशनों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. इंडिया गेट के आसपास के इलाकों में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
दिल्ली में बस में फिर छेड़छाड़
दर्द से कराह रही दिल्ली में बीती रात फिर एक लड़की के साथ बस में हुई बदसलूकी हुई. पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है. सरकार के आदेश के बाद भी बस में कोई होमगार्ड नहीं था. इस खबर पर भी लोगों की नजर रहेगी.
आज भी होगा विरोध प्रदर्शन
गैंगरेप पीडि़ता की मौत के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी रहेगा.