scorecardresearch
 

12 फरवरी 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

12 फरवरी 2014 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या हुआ, जानने के लिए पढ़ें समय के साथ खबरों का अपडेशन.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

12 फरवरी 2014 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या हुआ, जानने के लिए पढ़ें समय के साथ खबरों का अपडेशन.

 

11:50 PM बिल पास नहीं हुआ तो सरकार के रहने का कोई मतलब नहीं है: प्रशांत
AAP नेता प्रशांत भूषण ने कहा है कि जनलोकपाल बिल पास नहीं हुआ तो सरकार के रहने का कोई मतलब नहीं है. उन्‍होंने कहा कि बिल पास कराना हमारी प्रतिबद्धता है. बिल को कल विधानसभा में पेश किया जाना है.

11:33 PM संजय दत्त की पैरोल अवधि बढ़ने के आसार
संजय दत्त की पैरोल अवधि बढ़ने के आसार. डॉक्‍टरों के पैनल ने संजय की पत्‍नी मान्‍यता की बीमारी की पुष्टि की. संजय दत्त ने पैरोल बढ़ाने के लिए अर्जी दी है.

10:46 PM जनलोकपाल बिल पर LG को सुझाव देने का अधिकार है: सिब्‍बल
केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्‍बल का कहना है कि LG दिल्‍ली सरकार को जनलोकपाल बिल पर सलाह दे सकते हैं. उन्‍हें सुझाव देने का अधिकार है.

Advertisement

10:09 PM दिल्‍ली विधानसभा में कल पेश होगा जनलोकपाल बिल
दिल्‍ली विधानसभा में कल पेश होगा जनलोकपाल बिल. आम आदमी पार्टी की सरकार ने लिया फैसला. 

09:38 PM KKR के खिलाफ IPL काउंसिल में शिकायत करेंगे माल्‍या
KKR के खिलाफ IPL काउंसिल में शिकायत करेंगे विजय माल्‍या. युवराज सिंह की नीलामी को लेकर शिकायत. की KKR फंडिंग को लेकर शिकायत पर विचार.

06:25 PM मोदी: बैड गवर्नेंस डायबिटीज की तरह है
चाय की चौपाल पर मोदी ने कहा कि एक हजार चाय के ऐसे चाय के चौपाल पर मेरी बात हो रही है. 300 सौ से अधिक जगहों पर मैं बात कर रहा हूं. बैड गवर्नेंस डायबिटीज की तरह है. एक बार शुरू हो गई तो विकास का नाम नहीं रहता, जनता को एक साथ अनेक कष्‍ट झेलना पड़ता है. मैं आज लोगों से सुशासन पर सुझाव सुनना चाहता हूं और बात करना चाहता हूं.

06:22 PM मैं आज सुशासन पर बात करना चाहता हूं: मोदी
मोदी ने कहा कि चाय की चौपाल 5 तकनीक का मेल है. आज मैं एक साथ लाखों लोगों से बात कर रहा हूं. मैं आज सुशासन पर बात करना चाहता हूं. चुनाव में महाउत्‍सव के तौर पर लोकतंत्र की पूजा की जाती है. हर दल को चाहिए कि वह जनता से बात करे, जनता तक अपनी बात पहुंचाए.

Advertisement

06:21 PM मोदी- जबसे चाय पर चर्चा वेबसाइट की शुरुआत की, लोग जुड़ते चले गए
मोदी- जबसे चाय पर चर्चा वेबसाइट की शुरुआत की,लोग जुड़ते चले गए. महात्‍मा गांधी ने हमें स्‍वराज दिलाया, लेकिन हम सुराज नहीं बना पाए. अगर सुराज आता तो हम भी कहां से कहां पहुंच जाते, लेकिन हम वह नहीं कर पाए. सामान्‍य से सामान्‍य व्‍यक्ति को सरकार ने शिकायत है. एक प्रकार से लोगों का भरोसा टूट गया है.

06:11 PM अहमदाबाद में चाय की चौपाल पर पहुंचे नरेंद्र मोदी
आज से बीजेपी का 'चाय की चौपाल' अभियान. नरेंद्र मोदी करेंगे अभियान की शुरुआत. मोदी ने कहा कि देश में गरीब से गरीब व्‍यक्ति की आजीविका का साधन है चाय. दुनिया के हर विषय की चर्चा चाय की चुस्‍की पर होती है. चाय फुटपाथ लाेकसभा का सबसे बड़ा सेंटर है. चाय गरीबों का व्‍यापार है.

05:51 PM गैस कीमत गड़बड़ी मामले में केजरीवाल ने पीएम को चिट्ठी लिखी
गैस कीमत गड़बड़ी मामले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखी है.

IPL Auction: मैट हेनरी को CSK ने बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा
IPL Auction: मैट हेनरी को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा. हेनरी न्‍यूजीलैंड के प्‍लेयर हैं. 

Advertisement

04:35 PM जिम्‍मेदारी से बचने का रास्‍ता खोज रहे हैं केजरीवाल: लवली
कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने बोला केजरीवाल पर हमला कहा, जिम्‍मेदारी से बचने का रास्‍ता खोज रहे हैं केजरीवाल. छूट के नाम पर अपने कार्यकर्ताओं को ठग रहे हैं. रविवार को लोकपाल बिल लाने का फैसला कैसे किया. लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.

04:17PM गुड़गांव से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे AAP नेता योगेंद्र यादव

IPL Auction: कमिंस, नेनस और मिथुन को नहीं मिले खरीददार
पैट कमिंस, जैकसन बर्ड, पंकज सिंह, रायन मैक्लेरन, डर्क नेनस और अभिमन्यू मिथुन के लिए कोई बोली नहीं.

IPL Auction: ओरम, फिलेंडर और मेंडिस के लिए कोई बोली नहीं
ल्यूक पॉमर्शबैक, नील ब्रूम, समित पटेल, वर्नॉन फिलेंडर, जैकब ओरम, क्रिस्टोफर ब्रेनवेल, फरवेज महरुफ, दमित्रि मैसकरेनस, जीवन मेंडिस, और डेविड वीस के लिए कोई बोली नहीं.

IPL Auction: लेवी, थिरमाने और ह्यूज को नहीं मिले खरीददार
रिचर्ड लेवी, कॉलिन मुनरो, लहीरू थिरमाने, फिल ह्यूज, वोघन वान जार्सवेल्ड, डीन एलगर, ट्रेविस बर्ट और काइरेन पावेल के लिए कोई बोली नहीं.

04:00PM LG नजीब जंग ने दिल्ली सरकार की मांग ठुकराई
दिल्ली के उप-राज्यपाल ने दिल्ली सरकार की मांग ठुकराई. विधानसभा के बाहर जनलोकपाल बिल के लिए विशेष सत्र बुलाने की मांग खारिज की. दिल्ली सरकार ने दी थी अर्जी.

IPL Auction:बिशू और निकी बोया के लिए कोई बोली नहीं
देवेंद्र बिशू, फवाद अहमद, एशली नर्स, निकी बोया, जेम्स म्यूरहेड और शोहग गाजी के लिए कोई बोली नहीं.

Advertisement

IPL Auction: मुंबई ने जॉश हैजलवुड को 50 लाख रुपये में खरीदा

IPL Auction: राजस्थान रॉयल्स ने टिम साउदी को खरीदा
राजस्थान रॉयल्स ने टिम साउदी को 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा.

IPL Auction: सनराइजर्स के लिए खेलेंगे जेसन होल्डर
सनराइजर्स हैदराबाद ने जेसन होल्डर को 75 लाख रुपये में खरीदा.

IPL Auction: जोगिंदर शर्मा और क्लिंट मैकाय के लिए नहीं लगी बोली

IPL Auction: केन रिचर्ड्सन को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर केन रिचर्ड्सन को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा.

IPL Auction: राजस्थान रॉयल्स के हुए बेन कटिंग
बेन कटिंग को राजस्थान रॉयल्स ने 80 लाख रुपये में खरीदा.

IPL Auction: रायडर, एडवर्ड्स और गोनी के लिए कोई बोली नहीं
सचित्रा सेनानायके, एंड्र्यू मैकडोनाल्ड, जॉन हैस्टिंग्स, रुवाल्फ वन डर मर्वे, जैसी रायडर, फिडल एडवर्ड्स और मनप्रीत गोनी के लिए कोई बोली नहीं.

IPL Auction: जिम्मी निशाम को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जिम्मी निशाम को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा.

IPL Auction: जेम्स फ्रेंकलिन और जोहान बोथा के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: वेणुगोपाल राव हुए सनराइजर्स हैदराबाद के
सनराइजर्स हैदराबाद ने वेणुगोपाल राव को 55 लाख रुपये में खरीदा.

03:35PM गैस कीमतों के गड़बड़झाले पर दिल्ली में FIR दर्ज
गैस कीमतों के गड़बड़झाले पर दिल्ली में FIR दर्ज. केजरीवाल के आदेश पर दिल्ली ACB ने दर्ज किया केस. केजरीवाल ने गैस की कीमतों पर उठाए थे सवाल. धारा 120-बी और 420 के तहत दर्ज किया केस.

Advertisement

IPL Auction: बहराद्दीन, वोग्स और मुकुंद के लिये कोई बोली नहीं
फरहान बहराद्दीन, हेनरी डेविड्स, एड्म वोग्स, उपॉल थरंगा, हैमिश रदरफोर्ड और अभिनव मुकुंद को नहीं मिले खरीददार.

IPL Auction: रंधीव, पवार और ब्रेड हॉग के लिए कोई बोली नहीं
सूरज रंधीव, रमेश पवार, ब्रेड हॉग, अकिला धनंजय, नील मैकेंजी, क्रिस लीन, हर्शल गिब्स और बेन रॉहर के लिए कोई बोली नहीं.

IPL Auction: सैमुअल बद्री को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स ने कैरिबियाई स्पिन सैमुअल बद्री को खरीदा.30 लाख रुपये में बिके.

IPL Auction: कई स्पिनरों के लिए कोई बोली नहीं
रंगना हेरथ, सुलेमान बेन, इमरान ताहिर व नैथन लियोन के लिए कोई बोली नहीं.

IPL Auction: मुनाफ पटेल के लिए नहीं लगी कोई बोली

03:02PM IPL Auction: मोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को खरीदा. 2 करोड़ रुपये में बिके.

03:00PM IPL Auction: जयदेव उनादकट हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के
दिल्ली डेयरडेविल्स ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को खरीदा. 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा.

IPL Auction: परविंदर अवाना को पंजाब ने 65 लाख में खरीदा

IPL Auction: आशीष नेहरा को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स ने तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई. 2 करोड़ रुपये में बिके.

Advertisement

IPL Auction: वरुण एरॉन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा
तेज गेंदबाज वरुण एरॉन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन में वे दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले थे.

IPL Auction: लक्ष्मीपति बालाजी हुए किंग्स इलेवन पंजाब के
किंग्स इलेवन पंजाब ने लक्ष्मीपति बालाजी को 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन में कोलकाता के लिए खेले थे बालाजी.

02:45PM IPL Auction: नैथन कुल्टर नाइल को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नैथन कुल्टर नाइल को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा. 4.25 करोड़ की रही आखिरी बोली.

IPL Auction: ब्रेट ली और आरपी सिंह के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: मोजेज हैनरिक्स हुए सनराइजर्स हैदराबाद के
सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोजेज हैनरिकेस को 1 करोड़ रुपये में खरीदा. ये उनका बेस प्राइस था.

IPL Auction: डेनियल क्रिसचन व ल्यूक राइट के लिए बोली नहीं
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल क्रिसचन और इंग्लिश ऑलराउंडर ल्यूक राइट के लिए कोई बोली नहीं..

IPL Auction: अभिषेक नायर को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
मुंबई के ऑलराउंडर अभिषेक नायर को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा.

02:35PM मोदी ने चाय नहीं, खून बेचा है: लालू यादव
लालू प्रसाद यादव का नरेंद्र मोदी पर हमला. कहा-'मोदी ने चाय नहीं, खून बेचा है. मै भी चाय बेचता था. आज भी मेरी चाय की दुकान है.'

02:35PM IPL Auction: 4.5 करोड़ रुपये में बिके कॉरी एंडरसन
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉरी एंडरसन को मुंबई इंडियंस ने 4.5 करोड़ रुपये में खरीदा.

02:30PM IPL Auction: 6 करोड़ में ग्लैन मैक्सवेल हुए किंग्स इलेवन पंजाब के
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा. 6 करोड़ रुपये में बिके.

IPL Auction: आंद्रे रसेल के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction:ल्यूक रॉची के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction:जॉनसन चार्ल्स के लिए कोई बोली नहीं

02:30PM IPL Auction: 30 लाख में सनराइजर्स के हुए ब्रेंडन टेलर
जिम्बाब्वे के विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर बिके.

IPL Auction: प्रसन्ना जयवर्धने के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: दिनेश रामदीन के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: डेन विलास के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: आंद्रे फ्लेचर के लिए बोली नहीं

IPL Auction: कौशल सिल्वा के लिए बोली नहीं

IPL Auction: टिम पेन के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: लेंडल सिमंस के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: मार्टिन गप्तिल के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: तमीम इकबाल के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: इयान बेल के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: एस बद्रीनाथ के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: मार्लिन सैमुअल्स के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: एलैक्स हेल्स के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: कैरिबियाई बल्लेबाज डैरन ब्रावो के लिए कोई बोली नहीं

02:14PM IPLAuction: कैमरून वाइट को किसी टीम ने नहीं खरीदा
लंच के बाद फिर शुरू हुई आईपीएल-7 में खिलाड़ियों नीलामी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून वाइट को किसी टीम ने नहीं खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज निक मैडिसन को बेंगलोर ने 50 लाख रुपये में खरीदा. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा. इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा. सौरभ तिवारी को 70 लाख में कोलकाता ने खरीदा लेकिन बेंगलोर ने मैच कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें अपनी टीम में वापस लिया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा. वहीं भारत के एस बद्रीनाथ को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.

02:03PM दिल्लीः वसुंधरा के होटल से मिली युवक की लाश
वसुंधरा के सेक्टर-10 में मौजूद होटल रिलैक्स स्वीट में एक युवक की लाश मिली. युवक रोहतक का रहने वाला है. युवक के सिर में गोली लगी हुई है, जबकि उसके सीने पर पिस्टल रखा मिला. पुलिस जांच में जुटी है.

01:59PM अक्टूबर 2012 से दिसंबर 2013 तक बिजली बिल में छूटः सिसोदिया
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- बिजली आंदोलन के दौरान जिसने बिल नहीं दिया था उन्हें मिलेगी छूट. अक्टूबर 2012 से दिसंबर 2013 तक बिजली बिल में छूट.

01:31PM यह चुनावी रेल बजट नहीं: अधीर रंजन चौधरी
रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'यह चुनावी बजट नहीं है. वरना हम रेल किराया घटाते. हमनें सिर्फ महत्वपूर्ण ट्रेनों की घोषणा की है.'

IPL Auction: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलेंगे मुरलीधरन
विजय माल्या की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुथैय्या मुरलीधरन को 1 करोड़ रुपये में खरीदा.

IPL Auction: रॉबिन पीटरसन के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: 1.9 करोड़ में राहुल शर्मा हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के
दिल्ली डेयरडेविल्स ने लेग स्पिनर राहुल शर्मा को 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन में पुणे के लिए खेले थे राहुल शर्मा.

IPL Auction: नैथन मैक्कुलम के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: मुरली कार्तिक के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: एंजिलो मैथ्यूज के लिए कोई बोली नहीं

IPL Auction: 3.25 करोड़ में मुंबई के हुए प्रज्ञान ओझा
स्पिनर प्रज्ञान ओझा को मुंबई इंडियंस ने खरीदा. 3.25 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन में भी मुंबई के लिए खेले थे प्रज्ञान.

01:15PM केजरीवाल सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस
दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल सरकार को नोटिस. विधानसभा के बाहर विशेष सत्र बुलाने पर नोटिस. कोर्ट ने पूछा, 'क्या विधानसभा के बाहर सत्र बुलाने का प्रावधान है?'

IPL Auction: कोलकाता नाइट राइडर्स के हुए पीयूष चावला
लेग स्पीनर पीयूष चावला को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4.25 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े थे पीयूष चावला.

IPL Auction: मोर्ने मोर्कल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. 2.8 करोड़ रुपये रही कीमत.

IPL Auction: आर विनय कुमार को कोलकाता ने खरीदा
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे आर विनय कुमार. 2.8 करोड़ रुपये में कोलकाता फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदा.

IPL Auction: प्रवीण कुमार के लिए नहीं लगी कोई बोली

IPL Auction: उमेश यादव हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के
तेज गेंदबाज उमेश यादव हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के. 2.6 करोड़ रुपये में बिके.

IPL Auction: रवि रामपॉल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपॉल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा. 90 लाख रुपये रही आखिरी बोली.

IPL Auction: 4.25 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स के हुए मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद समी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 4.25 करोड़ रुपये में खरीदा.

12:49PM एमएनएस चीफ राज ठाकरे को रिहा किया गया
एमएनएस चीफ राज ठाकरे को रिहा किया गया. टोल टैक्स के विरोध में महाराष्ट्र में जारी है रास्ता रोको आंदोलन. गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही राज को कर दिया गया रिहा.

12:22PM संसद में हंगामा, पूरा नहीं पढ़ा जा सका रेल बजट
संसद में तेलंगामा मुद्दे पर इतना हंगामा हुआ कि रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे पूरा अंतरिम रेल बजट भी नहीं पढ़ सके. सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

12:21PM रेलवे में छठे वेतन आयोग को लागू किया गयाः खड़गे
रेल मंत्री बोले-रेलवे विकास के लिए बहुत जरूरी, रोडमैप बनाना होगा. रेल मंत्री ने कहा- 64875 नई बोगियों को जोड़ा गया. रेल मंत्री ने कहा-2207 किलोमीटर लाइनें बिछाई. रेल मंत्री ने कहा-बनिहाल सुरंग रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धि. रेल मंत्री ने कहा- नई ट्रेनों को जारी करने के कई सुझाव मिले. रेलवे में छठे वेतन आयोग को लागू किया गया.

12:16PM रेलवे में निवेश पर ध्यान देना जरूरीः खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि रेलवे में निवेश पर ध्यान देना जरूरी. ऊधमपुर-कटरा रेल लाइन पर ट्रायल रन जारी.

12:10PM कश्मीर से कन्याकुमारी तक ट्रेन का विस्तार कियाः खड़गे
रेल मंत्री मल्लिकार्जुन पेश कर रहे हैं अंतरिम रेल बजट. कहा पहला रेल बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी का शुक्रिया. खड़गे बोले- कश्मीर से कन्याकुमारी तक ट्रेन का विस्तार किया है.

12:07PM रेल मंत्री पेश कर रहे हैं अंतरिम रेल बजट
रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे पेश कर रहे हैं अंतरिम रेल बजट

12:05PM IPL Auction: भुवनेश्वर कुमार को हैदराबाद ने खरीदा
भुवनेश्वर कुमार को हैदराबाद ने 4.25 करोड़ रुपये में खरीदा.

12:03PM IPL Auction: ईशांत शर्मा को हैदराबाद ने खरीदा
ईशांत शर्मा को सनराइजर्स दैहराबाद ने फिर से खरीदा. 2.6 करोड़ रुपये में बिके ईशांत.

12:02PM IPL Auction: अशोक डिंडा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खरीदा
अशोक डिंडा को बेंगलोर ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा.

12:00PM IPL Auction: मिशेल स्टार्क को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खरीदा
मिशेल स्टार्क को बेंगलोर ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा. स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

11:54AM IPL Auction: शकीब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा
बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शकीब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. 2.8 करोड़ रुपये रही आखिरी बोली.

11:52AM IPL Auction: अजहर महमूद के लिए कोई बोली नहीं

11:52AM IPL Auction: तिलकरत्ने दिलशान के लिए कोई बोली नहीं

11:51AM IPL Auction: सनराइजर्स हैदराबाद के हुए इरफान पठान
ऑलराउंडर इरफान पठान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा.

11:49AM IPL Auction: एंजिलो मैथ्यूज पर कोई बोली नहीं

11:48AM IPL Auction: डेविड हसी पर कोई बोली नहीं

11:47AM IPL Auction: अल्बी मोर्कल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा
साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर अल्बी मोर्कल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा. 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा.

11:45AM IPL Auction: तिशारा परेरा को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा
श्रीलंकाई ऑलराउंडर तिशारा परेरा को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा. 1.60 करोड़ रुपये रही आखिरी बोली.

11:41AM IPL Auction: यूसुफ पठान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा
विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. 3.25 करोड़ रुपये की रही आखिरी बोली.

11:38AM IPL Auction: राजस्थान रॉयल्स के हुए स्टीवन स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीवन स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. 4 करोड़ रुपये में बिके.

11:37AM IPL Auction: कुशल परेरा पर नहीं लगी कोई बोली

11:35AM IPL Auction: क्रेग कीजवेटर पर नहीं लगी कोई बोली

11:34AM IPL Auction: मैथ्यू वेड के लिए नहीं लगी कोई बोली

11:32AM IPL Auction: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हुए पार्थिव पटेल
विकेटकीपर पार्थिव पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.4 करोड़ रुपये में खरीदा.

11:30AM IPL Auction: ऋद्धिमान साहा को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा
पश्चिम बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा. 2.2 करोड़ रुपये रही आखिरी बोली.

11:27AM IPL Auction: नमन ओझा पर बोली नहीं लगी

11:25AM IPL Auction: क्विंटन डी कॉक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डी कॉक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा. 3.50 करोड़ रुपये में बिके.

11:17AM राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा. सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित.  AIADMK, TDP और लेफ्ट का हंगामा.

11:11AM IPL Auction: ड्वेन स्मिथ को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन स्मिथ को 4.5 करोड़ रुपये में खरीदा.

11:09AM IPL Auction: मनोज तिवारी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा
दिल्ली डेयरडेविल्स ने मनोज तिवारी को खरीदा. 2.8 करोड़ रुपये में बिके मनोज तिवारी.

11:06AM IPL Auction: शॉन मार्श को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा
किंग्स इलेवन पंजाब ने शॉन मार्श को खरीदा. 2.2 करोड़ रुपये रही आखिरी बोली.

11:05AM IPL Auction: राजस्थान रॉयल्स के लिए खलेंगे ब्रेड हॉज
ब्रेड हॉज को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. 2.40 करोड़ रुपये में बिके.

11:03AM IPL Auction: रॉबिन उथप्पा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा
रॉबिन उथप्पा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. 5 करोड़ रुपये रही आखिरी बोली.

11:02AM IPL Auction: दिल्ली डेयरडेविल्स के हुए जेपी डूमिनी
दिल्ली डेयरडेविल्स के हुए जेपी डूमिनी. 2.2 करोड़ रुपये की रही आखिरी बोली.

10:57AM IPL Auction: चेतेश्वर पुजारा को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा
चेतेश्वर पुजारा को किंग्स इलेवन पंजाब ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा.

10:55AM IPL Auction: सनराइजर्स हैदराबाद के हुए एरॉन फिंच
सनराइजर्स हैदराबाद के हुए एरॉन फिंच. 4 करोड़ रुपये में खरीदा.

10:53AM IPL Auction: रॉस टेलर के लिए नहीं लगी कोई बोली

10:52AM MNS सुप्रीमो राज ठाकरे को गिरफ्तार किया गया
महाराष्ट्र में एमएनएस का रास्ता रोको आंदोलन. टोल वसूली के खिलाफ MNS का आंदोलन. पुलिस ने राज ठाकरे को गिरफ्तार किया. वाशी टोल नाका जा रहे थे राज ठाकरे.

10:49AM IPL Auction: जहीर खान को मुंबई इंडियंस ने खरीदा
जहीर खान को मुंबई इंडियंस ने खरीदा. 2.60 करोड़ रुपये रही आखिरी बोली.

10:47AM IPL Auction: अमित मिश्रा को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा
अमित मिश्रा को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. 4.75 करोड़ रुपये में बिके.

10:44AM IPL Auction: माइकल हसी को मुंबई इंडियंस ने खरीदा
माइकल हसी को मुंबई इंडियंस ने खरीदा. 5 करोड़ रुपये रही कीमत.

10:41AM IPL Auction: ब्रैंडन मैक्कुलम को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा
ब्रैंडन मैक्कुलम को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. 3.25 करोड़ रुपये रही आखिरी बोली.

10:38AM IPL Auction: दिनेश कार्तिक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा
दिनेश कार्तिक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा. 12.50 करोड़ रुपये में बिके.

10:36AM MNS सुप्रीमो राज ठाकरे हिरासत में लिए गए

10:35AM IPL Auction: फाफ डू प्लेसिस को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा
फाफ डू प्लेसिस को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा. 4.75 करोड़ रुपये में बिके.

10:31AM IPL Auction: डैरन सामी को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा
डैरन सामी को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. 3.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

10:28AM IPL Auction: जॉर्ज बेली को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा
जॉर्ज बेली को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा, 3.25 करोड़ रुपये में बिके

एप्‍पल ने घटाई iPhone 5C 16GB की कीमतें
एप्‍पल ने आईफोन 5सी 16 जीबी की कीमतें भारत में घटा दी हैं. अब आपकी इस आईफोन को रखने की ख्‍वाहिश मात्र 36,999 रुपये में पूरी हो सकेगी.

टोनी ब्लेयर पर लट्टू थीं रुपर्ट मर्डोक की पत्नी, सामने आई चिट्ठी
बताया जा रहा है कि मीडिया मुगल रुपर्ट मर्डोक की तलाकशुदा बीवी वेंडी डेंग ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की दीवानी थीं. उनका टोनी ब्लेयर के लिए लिखा एक नोट सामने आया है जिसमें पूर्व ब्रिटिश पीएम की 'शानदार बॉडी और बहुत बहुत अच्छी टांगों और कूल्हों' की जमकर तारीफ की गई है.

10:10AM IPL Auction: मिशेल जॉनसन को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा
मिशेल जॉनसन को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा. 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

10:08AM IPL Auction: डेविड वार्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा
डेविड वार्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. 5.5 करोड़ रुपये में बिके

10:03AM IPL Auction: सहवाग को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा
वीरेंद्र सहवाग को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा. कीमत 3.20 करोड़ रुपये.

10:00AM IPL Auction: जैकस कालिस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा
जैकस कालिस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. 5.5 करोड़ रुपये में बिके

09:57AM IPL Auction: युवराज सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा
युवराज सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा. 14 करोड़ रुपये में बिके.

09:51AM IPL Auction: दिल्ली डेयरडेविल्स ने पीटरसन को खरीदा
दिल्ली डेयरडेविल्स ने केविन पीटरसन को 9 करोड़ रुपये में खरीदा.

09:48AM IPL Auction: महेला जयवर्धने के लिए नहीं लगी कोई बोली

09:45AM दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुरली विजय को खरीदा
दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुरली विजय को खरीदा. कीमत-5 करोड़ रुपये.

09:40AM बैंगलोर में IPL के लिए क्रिकेटरों की नीलामी की शुरुआत

09:12AM दिल्लीः स्कूल-कॉलेज छात्रों को मिलेंगे सस्ते बस पास
दिल्ली सरकार ने राजधानी के स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए सस्ते बस पास जारी करने का फैसला लिया.

09:02AM हिरासत में लिए गए 300 एमएनएस कार्यकर्ता
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) टोल नाकों पर टैक्स देने के खिलाफ है. आज एमएनएस महाराष्ट्र में रास्ता रोको आंदोलन कर रही है. इसी के मद्देनजर 300 एमएनएस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

08:45AM आसाराम के ग्राम खजरी आश्रम पर चलेगा बुलडोजर
आसाराम के ग्राम खजरी आश्रम पर चलेगा बुलडोजर. एसडीएम ने आश्रम पर ठोका 31 लाख का जुर्माना. एक हफ्ते में जुर्माना नहीं भरने पर टूटेगा आश्रम. ग्रीन बेल्ट पर बिना अनुमति बना है आश्रम. 32 एकड़ में बना हुआ है अवैध आश्रम. ग्राम निवेश कार्यालय ने जांच में पाया था अवैध निर्माण. आश्रम के निर्माण में सरकारी राशि का भी इस्तेमाल किया गया है.

7:38 AM ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का राज ठाकरे के टोल विरोधी आंदोलन को समर्थन
मुंबई में टोल वसूली के खिलाफ मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा होने वाले प्रदर्शन के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए महाराष्ट्र में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है.

7:22 AM सोनिया गांधी कैंपेन कमेटी की चेयरपर्सन, राहुल को-चेयरमैन
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की 50 सदस्यीय कैंपेन कमेटी की चेयरपर्सन बनाया गया है. इस कमेटी के सह-चेयरमैन राहुल गांधी होंगे.

7:05 AM यूपीए-2 सरकार का आखिरी रेल बजट आज
आज यूपीए-2 सरकार का आखिरी रेल बजट है. रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे अंतरिम बजट पेश करेंगे. लोकसभा में 12 बजे पेश होगा.

5:55 AM किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में नाबालिग हिरासत में
ठाणे के वागले एस्टेट इलाके के 16 वर्षीय एक लड़के को एक किशोरी से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

5:15 AM अस्पताल के बाहर मिली नवजात बच्ची, मां लापता
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के पास एक नवजात शिशु मिली है. बताया जा रहा है कि एक महिला सफदरजंग अस्पताल के जच्चा-बच्चा विभाग के बाहर एक ऑटो में इस बच्ची को छोड़कर चली गई. ऑटो चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

3:30 AM लड़की के साथ उसके ब्वॉयफ्रेंड ने कराया गैंगरेप
तमिलनाडु में एक लड़की के साथ उसके ब्वॉयफ्रेंड ने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है.

12:12 AM बीजेपी का प्लान, पुराने सहयोगियों पर नरमी बरती जाए
सूत्रों के अनुसार, नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी चाहते हैं कि बीजेपी के सभी नेता चुनावों के मद्देनजर पुराने सहयोगियों पर नरमी बरतें. चाय की चौपाल पर ध्यान दिया जाए.

12:09 AM नवी मुंबई में 50 मनसे कार्यकर्ताओं हिरासत में
पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नवी मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

Advertisement
Advertisement