उधमपुर हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी नावेद के बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. तो वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकी नावेद को पूछताछ के लिए श्रीनगर लाई है. पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें एक साथ...
1. आतंकी नावेद के पिता के बयान ने खोली PAK की पोल
उधमपुर हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी नावेद के बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहने वाले आतंकी के पिता मोहम्मद याकूब ने स्वीकार किया है कि नावेद उसका बेटा है.
2. आतंकी नावेद को पूछताछ के लिए श्रीनगर लाया गया
राष्ट्रीय जांच एजेंसी-NIA की टीम और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकी नावेद को पूछताछ के लिए श्रीनगर लाई है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बुधवार को बीएसएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी-NIA को सौंप दी गई.
3. BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने की CM केजरीवाल से मुलाकात
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ 'बिहारी बाबू' की जुबान से क्या निकल पड़ेगा या उनके कदम किस तरफ उठ जाएंगे, इसका अंदाजा लगाना इन दिनों मुश्किल काम साबित हो रहा है. शत्रुघ्न सिन्हा ने अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करके नई सियासी अटकलों को जन्म दे दिया है.
4. JK: पुलवामा में आतंकी हमला, मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. उधमपुर के आतंकी हमले के दूसरे ही दिन पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया.
5. 'ऑनर किलिंग' पर रोक के लिए कानून बनाएगी मोदी सरकार
'ऑनर किलिंग' की बढ़ती वारदात पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार इस अपराध के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रही है. झूठी शान की खातिर होने वाली हत्याओं के खिलाफ कानून बनाने के बारे में सभी राज्यों से विचार-विमर्श के बाद निर्णय किया जाएगा.
6. ट्विटर पर उड़ा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का मजाक
ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन महज 60 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 मिनट में ही धराशाई हो गई. स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह दुर्दशा की.