scorecardresearch
 

नेगी ने सिमोनियान को हराया, पदमिनी तीसरे स्थान पर

ग्रैंडमास्टर परिमार्जन नेगी ने यहां चल रही विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप में लगातार दो हार के बाद वापसी करते हुए अर्मेनिया के हेयर सिमोनियान को शिकस्त दी.

Advertisement
X

ग्रैंडमास्टर परिमार्जन नेगी ने यहां चल रही विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप में लगातार दो हार के बाद वापसी करते हुए अर्मेनिया के हेयर सिमोनियान को शिकस्त दी.

इस प्रीमियर जूनियर टूर्नामेंट के दो राउंड बाकी हैं और नेगी के 11 में से सात अंक हो गये हैं जिससे पदक की संभावना भी क्षीण हो गयी है. 2008 में भी यह भारतीय दूसरे स्थान पर रहा था.

लड़कियों की स्पर्धा में पदमिनी राउत की शानदार फार्म जारी है और उन्होंने रूस की जोजा सेवरियुखिना को हराकर खुद को पदक की दौड़ में बरकरार रखा है. पदमिनी के अब 8.5 अंक हैं और वह अकेले तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं.

शीर्ष वरीय स्लोवेनिया की अन्ना मुजीचुक ने भक्ति कुलकर्णी को हराकर टूर्नामेंट की नौंवी जीत दर्ज की जिससे उनके 11 बाजियों में 10 अंक हैं.

रूस की ओल्गा गिरया ने अजरबेजान की गुलनार मराफात मामादोवा पर जीत दर्ज की और वह नौ अंक से दूसरे स्थान पर चल रही हैं.

Advertisement

लड़कों के वर्ग में रूस के दिमित्रि आंद्रेईकिन शानदार फार्म में हैं और उन्होंने महज 24 चालों में बेलारूस के किरिल स्टुपाक को परास्त किया. वह नौ अंक से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हमवतन सानन जुगिरोव पर आधे अंक की बढ़त बनाये हैं.

Advertisement
Advertisement