scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी की रैलियों में लगेंगे मेले

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की कानपुर में 19 और झांसी में 25 अक्टूबर को होने वाली रैली के लिए जगह फाइनल होने के पाद पार्टी पदाधिकारी पूरे जोश के साथ तैयारियों में जुट गए हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की कानपुर में 19 और झांसी में 25 अक्टूबर को होने वाली रैली के लिए जगह फाइनल होने के पाद पार्टी पदाधिकारी पूरे जोश के साथ तैयारियों में जुट गए हैं.

कानपुर के फूलबाग में होने वाली रैली में पांच लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. मोदी की रैली स्थल के आसपास की जगह को एक मेले का रूप दिया जाएगा. जगह-जगह स्‍टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें मोदी के भाषणों की सीडी और गुजरात में हुए विकास कार्य से जुड़े पोस्टर और किताबें बेची जाएंगी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉक्‍टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी बताते हैं कि प्रदेश में होने वाली मोदी की रैली के आसपास सात किलोमीटर के दायरे में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी ताकि लोग सडक़ों पर भी उन्हें भाषण देता देख सकें.

मोदी के लिए प्रदेश में माहौल बनाने के लिए प्रदेश बीजेपी 'हर चौखट पर मोदी' योजना शुरू करने जा रही है. इसके तहत हर गांव में मोदी समर्थकों को स्टीकर बांटे जाएंगे जो वे अपने घरों की चौखट पर लगाकर अपना समर्थन जाहिर करेंगे. शुरुआत में 20 लाख घरों को इस योजना में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है.

Advertisement

कानपुर में रैली स्थल तय होने के बाद बड़ी संख्या में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग के ऑर्डर दिए गए हैं. बीजेपी के जिला महामंत्री सुनील बजाज बताते हैं कि शहर में एक हजार होर्डिंग और इतनी की वॉल पेंटिंग मोदी का इस्तकबाल करेंगी. मोदी की रैली में लोगों को शामिल होने का न्योता देने के लिए एक दर्जर जन आमंत्रण रथों को पूरे जिले में घुमाया जाएगा.

इसके अलावा कानपुर शहर के एक रेडियो चैनल को भी मोदी की रैली के प्रचार प्रसार के लिए संपर्क किया जा रहा है. मोदी की रैली से पहले माहौल बनाने के लिए बीजेपी बूथ और मोहल्ले स्तर तक प्रभात फेरी भी निकालने जा रही है. इसके लिए महिला कार्यकर्ताओं को आगे करके मोहल्लों में संपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है.

मोहल्ले की कार्यकर्ताएं ढोलक-मजीरे लेकर 'मॉर्निंग वॉक' के समय घूम-घूम कर 19 अक्टूबर की रैली के लिए संदेश देंगी. बीजेपी के प्रांतीय महामंत्री भूपेंद्र त्रिपाठी बताते हैं कि रैली में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज में संपर्क कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement