scorecardresearch
 

जानें, कौन हैं म्यांमार के पहले असैनिक राष्ट्रपति ह्तिन क्यॉ?

सैन्य शासन के अधीन रहे देश के राजनीतिक इतिहास में यह एक नया मोड़ है. ह्तिन क्यॉ के बारे में 9 बातें...

Advertisement
X

म्यामांर की संसद ने नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सूकी के करीबी और लंबे समय से सहयोगी रहे ह्तिन क्यॉ को आज करीब आधी सदी बाद देश का पहला असैनिक राष्ट्रपति चुन लिया. सैन्य शासन के अधीन रहे देश के राजनीतिक इतिहास में यह एक नया मोड़ है. ह्तिन क्यॉ के बारे में 9 बातें...

  1. ये देश के पहले असैनिक राष्ट्रपति हैं.
  2. म्यांमार के नए राष्ट्रपति के पिता जाने माने कवि थे.
  3. 50 साल में पहली बार देश में कोई चुना हुआ प्रेसिडेंट संभालेगा सत्ता.
  4. क्यॉ सू की के सलाहकार भी हैं और उन्हें अपनी बहन मानते हैं. .
  5. सू की जब नजरबंद थीं, तब उनसे मिलने जाते थे.
  6. सू की आजादी के बाद कुछ समय उनके निजी ड्राइवर रहे.
  7. ह्तिन क्यॉ के पिता ने इसी पार्टी से 1990 के चुनाव में सीट जीती थी.
  8. नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (NLD) पार्टी के संस्थापक की बेटी ह्तिन क्यॉ की पत्नी.
  9. यूके में जाकर पढ़े थे ह्तिन क्यॉ.

Advertisement
Advertisement