दिल्ली की एक अदालत ने उत्तर प्रदेश के निर्दलीय विधायक मुख्तार अंसारी को 26 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अंसारी पर पर एक संगठित अपराध सिंडीकेट चलाने के आरोप में मकोका के तहत मामला चल रहा है.
अंसारी वर्ष 2005 में हुई भाजपा के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में भी आरोपी है. अंसारी को शुक्रवार को 14 दिन की पुलिस हिरासत की समाप्ति से पूर्व, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मधु जैन के सामने पेश किया गया.
विधायक को 15 मई को आगरा की एक जेल से राष्ट्रीय राजधानी लाया गया था. अदालत ने अंसारी को पेश करने के लिए वारंट जारी किया था.
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने पिछले साल सात नवंबर को अंसारी, गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी और अन्य के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया था.
बजरंगी को पिछले साल 29 अक्तूबर को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था.
अदालत ने विधायक से हिरासत में शनिवार तक पूछताछ की अनुमति दी थी ताकि राष्ट्रीय राजधानी में कथित संगठित गिरोह के बारे में जांचकर्ता जानकारी हासिल कर सकें.