मुंबई आतंकी हमला मामले में बरी किए गये फहीम अंसारी और सबाउद्दीन अंसारी को एक या दो दिन में उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपे जाने की संभावना है. दोनों पर 2007 में सीआरपीएफ के एक कैंप पर हमला करने का आरोप है.
पुलिस ने आज बताया कि फहीम और सबाउद्दीन पर 31 दिसंबर 2007 को रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हमले में शामिल होने का आरोप है. दोनों को मुंबई आतंकी हमले के सिलसिले में मुंबई लाया गया था.
सूत्रों ने पीटीआई को बताया ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस एक या दो दिन में आर्थर रोड जेल में बंद दोनों को अपने हिरासत में ले लेगी. इस संबंध में कानूनी प्रक्रिया चल रही है.’’ दोनों मुंबई आतंकी हमले में बरी कर दिये गये हैं लेकिन उन्हें जेल से रिहा नहीं किया गया क्योंकि वे उत्तर प्रदेश आतंकी हमले सहित अन्य मामलों में वांछित हैं.
सूत्रों ने बताया ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस ने दोनों के खिलाफ अदालत में लंबित पड़े मामले में एक आरोप पत्र दायर किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस जांच के लिए दोनों को हिरासत में लेना चाहती है.’’