scorecardresearch
 

गुड़गांव-कुतुबमीनार मार्ग पर 21 जून से दौड़ेगी मेट्रो

मेट्रो ट्रेन के परिचालन का गुड़गांव का इंतजार आखिरकार 21 जून को खत्म हो जाएगा क्योंकि डीएमआरसी गुड़गांव..कुतुब मीनार मार्ग पर मेट्रो का परिचालन इस दिन से आम लोगों के लिये शुरू कर देगी. हालांकि, इसके लिये कोई औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम नहीं होगा और सोमवार को सुबह आठ बजे कुतुब मीनार एवं हुडा सिटी सेंटर के बीच आम लोगों के लिये इसकी सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

Advertisement
X

मेट्रो ट्रेन के परिचालन का गुड़गांव का इंतजार आखिरकार 21 जून को खत्म हो जाएगा क्योंकि डीएमआरसी गुड़गांव..कुतुब मीनार मार्ग पर मेट्रो का परिचालन इस दिन से आम लोगों के लिये शुरू कर देगी. हालांकि, इसके लिये कोई औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम नहीं होगा और सोमवार को सुबह आठ बजे कुतुब मीनार एवं हुडा सिटी सेंटर के बीच आम लोगों के लिये इसकी सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

डीएमआरसी के सूत्रों ने बताया है कि इस अवसर पर कोई भी औपचारिक कार्यक्रम नहीं होगा क्योंकि इस मार्ग पर मेट्रो के परिचालन के परीक्षण की शुरूआत शहरी विकास मंत्री एस जयपाल रेड्डी और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की मौजूदगी में काफी भव्य तरीके से की गई थी.

उन्होंने बताया कि इस मार्ग के शेष खंड कुतुब मीनार-केंद्रीय सचिवालय के बीच जुलाई में शुरू होने के मौके पर एक औपचारिक कार्यक्रम किये जाने की संभावना है. दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि गुड़गांव को दक्षिण दिल्ली से जोड़ने वाले 14. 47 किलोमीटर लंबे मार्ग पर शुरू में पांच ट्रेनों को चलाया जाएगा, जो हर 12 मिनट के अंतराल पर चलेगी.

Advertisement
Advertisement