scorecardresearch
 

तेलंगाना आंदोलन से माओवादी भी जुड़ रहे हैं: पुलिस

आंध्र प्रदेश की एक पुलिस अधिकारी ने यहां कहा है कि इस बात के पुख्ता संकेत हैं कि तेलंगाना आंदोलन में माओवादी भी जुड़ रहे हैं.

Advertisement
X

आंध्र प्रदेश की एक पुलिस अधिकारी ने यहां कहा है कि इस बात के पुख्ता संकेत हैं कि तेलंगाना आंदोलन में माओवादी भी जुड़ रहे हैं. पुलिस महानिरीक्षक एआर अनुराधा ने बताया कि पिछले कई दिनों से तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन रैलियों में छात्रों के अलावा पेशेवर आंदोलनकारी भी शामिल हो गए हैं.

हमारे पास सूचना है कि वे (माओवादी) प्रस्तावित ‘चलो असेंबली कॉल’ के दौरान प्रदर्शनकारियों में शामिल हो सकते हैं. अनुराधा ने स्पष्ट किया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और छात्रों की संयुक्त कार्रवाई समिति ने आंध्र प्रदेश विधानसभा तक कल मार्च करने के लिये एक योजना बनाई है, जिसके साथ सख्ती बरती जाएगी. उन्होंने 10 दिसंबर को हैदराबाद आने वाले लोगों से अपनी यात्रा स्थगित करने की भी अपील की.

अनुराधा ने बताया कि उस्मानिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा में पेशेवर आंदोलनकारियों का हाथ था और गुरुवार की रैली में माओवादियों के जुड़ने की बात को खारिज नहीं किया जा सकता. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘विधानसभा के पास निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और इसकी ओर जाने वाली हर सड़क गुरुवार को बंद रहेगी.

Advertisement
Advertisement