पश्चिमी दिल्ली के पंचशील एन्क्लेव इलाके में मोबाइल की दुकान चलाने वाले युवक का शव घर से 7 किलोमीटर दूर, द्वारका सेक्टर-13 के डीडीए पार्क में पेड़ से लटका मिला.
वारदात बीते बुधवार सुबह की है, जब पार्क में मॉर्निंग वाक करने पहुंचे लोगों ने पेड़ पर किसी को लटका हुआ देखा. पुलिस को सूचना दी गई. शव को देखकर पुलिस पहली नजर में सुसाइड का मामला बता रही है, लेकिन मृतक के घरवाले इसे हत्या बता रहे हैं. घरवालों का कहना है कि मृतक को पेड़ पर चढ़ना आता ही नहीं था, तो वह आत्महत्या कैसे करेगा, जबकि मृतक का शव 12 फुट की ऊंचाई पर पेड़ से लटका मिला है. फिलहाल द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
पश्चिमी दिल्ली के रनहोला बालाजी चौक पंचशील एन्क्लेव इलाके में रहने वाले एक युवक का शव घर 6 किलोमीटर दूर द्वारका सेक्टर -13 के डीडीए पार्क में पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम अशोक कुमार (26 वर्ष) था. मृतक अशोक रनहोला के बालाजी चौक पंचशील एन्क्लेव में मोबाइल की दुकान चलाता था. बीते बुधवार की शाम को घर से मोबाइल की दुकान बंद करने के नाम पर निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा.
मृतक की दुकान घर के पिछले हिस्से में है, पर जब काफी देर हो गई, तो घर वाले अशोक की तलाश में उसके दुकान पर पहुंचे, दुकान खुली थी, पर अशोक दुकान पर नहीं था. इसके बाद घरवालों ने अशोक की काफी तलाश की, पर दूसरे दिन वीरवार की सुबह को द्वारका नार्थ पुलिस द्वारा घरवालों को उसकी मौत की सूचना दी गई.
घरवालों के मुताबिक, मृतक अशोक का शव घर से 6 किलोमीटर दूर द्वारका इलाके के सेक्टर -13 के डीडीए पार्क में एक पेड़ से लटका हुआ मिला और घर वाले इसे हत्या बता रहे हैं. वहीं घरवालों के मुताबिक अशोक की हत्या की गई है. अशोक के परिजन सवाल उठा रहे हैं कि मृतक अशोक घर से बिना बाइक के बुधवार रात को निकला था और फिर द्वारका सेक्टर-13 पहुंचा कैसे, जबकि मृतक अशोक का शव एक पेड़ पर लगभग बारह फ़ीट की ऊंचाई पर लटका मिला है. मृतक अशोक को पेड़ पर चढ़ना ही नहीं आता था, फिर वो फांसी कैसे लगा सकता है? इन सब सवालों के चलते घरवाले अशोक की मौत को हत्या बता रहे है, वहीं पुलिस को भी मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मृतक के मोबाइल से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक आखिर घर से इतनी दूर पहुंचा कैसे?