scorecardresearch
 

मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे राज्यसभा के लिए कर्नाटक से कांग्रेस के उम्मीदवार

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी हाई कमान ने इस बारे में फैसला लिया है. मैं ऐसे फैसले लेने के लिए अधिकृत नहीं हूं. मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे नॉमिनेट किया है इसके साथ ही मैं स्थानीय नेताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो: PTI)
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो: PTI)

  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया सोनिया और राहुल का आभार
  • खड़गे बोले- 48 साल सेवा की, एक बार फिर अवसर दिया है

कर्नाटक में राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने कर्नाटक से अपने वरिष्ठ चेहरे मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है.

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उम्मीदवारी के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री खड़गे के नाम को स्वीकृति प्रदान की है. बता दें कि कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग होनी है.

यह भी पढ़ें: चार देशों का उदाहरण देकर राहुल गांधी बोले- भारत में ऐसे फेल हुआ लॉकडाउन

इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी हाई कमान ने इस बारे में फैसला लिया है. मैं ऐसे फैसले लेने के लिए अधिकृत नहीं हूं. मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे नॉमिनेट किया है इसके साथ ही मैं स्थानीय नेताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया.

Advertisement

मुझे उम्मीद है कि हर कोई मेरी सेवा को पहचानता है जो मैंने 48 वर्षों में एक विधायक, एक संसद सदस्य और एक मंत्री के रूप में किया है. उन्होंने मुझे एक बार फिर सेवा करने का अवसर दिया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर बोले डी राजा- ये आम हो चुका

यहां आपको यह भी बता दें कि कर्नाटक में चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. संख्याबल की बात करें तो कांग्रेस की एक सीट आसानी से निकल सकती है. बीजेपी के खाते में दो सीटें आसानी से जा सकती हैं. चौथी सीट पर रस्साकशी की पूरी उम्मीद है, लेकिन अगर जेडीएस और कांग्रेस एक ही उम्मीदवार पर दांव लगाएं तो यह सीट भी उनके खाते में जा सकती है.

Advertisement
Advertisement