मुंबई में छात्रों के सुसाइड के बढ़ते मामलों के बाद अब सरकार बच्चों पर पढ़ाई का बोझ घटाने को लेकर संजीदा हो गई है.
राज्य सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि महाराष्ट्र में दसवीं के इम्तेहान में पांच सब्जेक्ट में पास होने वालों को पास कर दिया जाए. वैसे महाराष्ट्र में दसवीं में नौ सबजेक्ट पास करने होते हैं, लेकिन अब उसमें से पांच सब्जेक्ट भी अगर छात्र पास कर लेता है, तो उसे कम्पार्टमेंट देने की बजाय पास कर दिया जाएगा.
वैसे ये अभी प्रस्ताव ही है, इसका ड्राफ्ट तैयार किया जाना है, जिसके बाद महाराष्ट्र में शिक्षा जगत के दिग्गजों और प्राइवेट स्कूलों से राय लेने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.